भारत में Infinix कंपनी अपना पहला टैबलेट करेगी लॉन्च, 7000mAh बैटरी, 256GB स्टोरेज शामिल, देखे फीचर्स और कीमत

Technology

Infinix Xpad Price : टेक जगत में स्मार्टफोन के साथ टैबलेट का भी मांग बढ़ी है। इसलिए गैजेट्स बनानेवाली कंपनियां लगातार नए नए टैबलेट को मार्केट में लॉन्च कर रही है, इसमें Infinix है जो चीन की स्मार्टफोन बनानेवाली जानीमानी कंपनी है, इस बार कंपनी अपना पहला नया टैबलेट को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है, इस टैबलेट का नाम Xpad है, Infinix ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर Xpad की लिस्टिंग को लाइव किया था, लेकिन कुछ ही देर में कंपनी ने माइक्रोसाइट के सभी जानकारी को हटा दिया। इसमें 4GB/8GB RAM और 128GB/256GB मिल सकता है, साथ ही इसमें 7000mAh की बैटरी मिलेगी उसके साथ तगड़ा प्रोसेसर भी मिलेगा, इसके कई बेहतरीन फीचर्स शामिल किये है, इसकी कीमत भी कम रखी है, इसलिए कम बजट में अगर आप भी कोई नया टैबलेट खरीदने का प्लान बना रहे है जानिए के फीचर्स और कीमत के बारे में।

Infinix Xpad के फीचर्स

Display : Infinix Xpad टैबलेट में 11 इंच का IPS Screen मिलेगा, जिसका 1200 x 1920 पिक्सेल का रेजोलुशन रहेगा, 90 Hz रिफ्रेश रेट रहेगा, साथ ही इसका 180 Hz का Touch Sampling रेट रहेगा। 239 ppi का पिक्सेल डेंसिटी मिलेगा, साथ ही 440 निट्स का पिक ब्राइटनेस मिलेगा, डिस्प्ले की सुरक्षा के लिए Corning Gorilla Glass 5 का प्रोटेक्शन मिलेगा। Dolby Vision

Camera : Infinix Xpad टैबलेट में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, 12 MP का मेन प्राइमरी कैमरा + 8 MP का सेकंडरी कैमरा के साथ सेल्फी लव्हर्स के लिए सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में 8 MP का सेल्फी कैमरा मिल सकता है।

Battery : Infinix Xpad टैबलेट में काफी पॉवरफुल बैटरी मिलेगी, इसमें 7000 mAh Li – Polymer नॉन रिमुवेबल बैटरी मिलेगी, जिसे
18W का फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। जो 80 मिनट में फूल चार्ज होगी।

RAM & Storage : Infinix Xpad टैबलेट में टैबलेट को फ़ास्ट चलाने और डाटा को सेव रखने के लिए इसमें 4GB/8GB RAM के साथ
128GB/256GB इनबिल्ट स्टोरेज मिलेगा।

Processor : यह टैबलेट Android v14 OS पर चलेगा, इसमें Mediatek Helio G99 चिपसेट का 2.2 GHz क्लॉक स्पीड वाला Octa Core प्रोसेसर मिलेगा।

कनेक्टिविटी के लिए इसमें Bluetooth v5.2, WiFi, USB-C v2.0 फीचर्स मिलेंगे। साथ ही इसमें FM Radio फीचर्स भी मिल सकता है। इसमें ChatGPT पर बेस्ड एक वॉयस असिस्टेंट मिलेगा। Infinix ने इस टैबलेट में चार स्पीकर मिलेंगे, जिससे बेहतर साउंड मिलेगा। इसका वजन 496 ग्राम रहेगा।

Infinix Xpad की कीमत

Infinix कंपनी अपने पहले Infinix Xpad टैबलेट को 3 कलर ऑप्शन में लॉन्च कर सकती है, जिसमें Blue, Black, and Gold कलर शामिल हो सकते है। कंपनी ने इस नए टैबलेट को नाइजीरियन में भी टीज किया है, इसलिए कंपनी जल्दी इसे ग्लोबली मार्केट में लॉन्च कर सकती है। लेकिन कंपनी ने इस टैबलेट की लॉन्चिंग डेट और कीमत की जानकारी नहीं दी है, लेकिन टेक जगत के प्रसिद्ध न्यूजपोर्टल्स की जानकारी अनुसार यह बजट टैबलेट हो सकता है, साथ ही इसके शुरुवाती कीमत 17 हजार 19 हजार के बीच रह सकती है। अगर आप भी कोई नया टैबलेट खरीदना चाहते है तो आपके लिए Infinix Xpad सबसे बेहतर विकल्प रहेगा।

Leave a Reply