इस स्मार्टफोन कंपनी का पहला टैबलेट मिड रेंज में हो सकता है लॉन्‍च, देखे फीचर्स और कीमत

Technology

Infinix XPAD Launch Date : टेक्नोलॉजी जगत में स्मार्टफोन की डिमांड काफी बढ़ गई है, लेकिन स्मार्टफोन के साथ अब कंपनियां टैब को भी लॉन्च करने में लगी है। बहुत सारे कंपनियों के स्मार्टफोन के साथ टैब भी मार्केट में उपलब्ध है। टैब ज्यादातर स्कुल के छात्रों के लिए ज्यादा फायदेमंद साबित होता है, इसका ध्यान रखते हुए कंपनियां टैब का निर्माण कर रही है। इसमें Infinix कंपनी है जो स्मार्टफोन बनाती है, जिसने अब अपना पहला टैब लॉन्च करने की तैयारी शुरू कर ली है। इसका नाम Infinix XPAD है जिसे मॉडल नंबर X1101B स्पॉट किया है। जो काफी किफायती दाम में बेहतरीन फीचर्स वाला रहेगा।

Infinix के स्मार्टफोन भारतीय मार्केट में ज्यादा पसंद करते है, इसलिए कंपनी का पहला टैब भी पसंद किया जाएगा। अगर आप भी कोई नया टैबलेट खरीदने का प्लान बना रहे है तो थोड़ा आपको इंतजार करना पड़ेगा। जानते है Infinix XPAD के संभावित फीचर्स और कीमत के बारे में।

संभावित फीचर्स

Display : Infinix XPAD में 10.1 इंच का IPS डिस्प्ले देखने को मिल सकता है, जो 1600 x 2560 पिक्सेल का रेजोलुशन देगा। साथ यह डिस्प्ले 120 Hz रिफ्रेश रेट देगा, और इसका 180 Hz टच सैंपलिंग रेट रहेगा। 600 निट्स का पिक ब्राइटनेस रहेगा। डिस्प्ले की सुरक्षा के लिए Corning Gorilla Glass 5 का प्रोटेक्शन मिलेगा। .

Camera : Infinix XPAD में सिंगल कैमरा मिलेगा जो 8 MP का रियर कैमरा रहेगा। साथ सेल्फी दीवानों के लिए सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में 8 MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा।

Battery : Infinix XPAD में काफी पॉवरफुल बैटरी मिलेगी, इसमें 8500 mAh की बैटरी मिलेगी, जिसे 33W का फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा।

RAM & Storage : Infinix XPAD में टैब को फ़ास्ट चलाने और डाटा को सेव रखने के लिए इसमें 6 GB RAM के साथ 128 GB इनबिल्ट स्टोरेज मिलेगा। इसमें Memory Card स्लॉट भी मिलैगा जिससे स्टोरेज को बढ़ाया जा सकता है।

Processor : यह टैब Android v14 OS पर चलेगा। इस टैब में Qualcomm Snapdragon 680 चिपसेट वाला OCTA Core प्रोसेसर मिल सकता है।

कनेक्टिविटी के लिए इसमें Bluetooth v5.2, WiFi, USB-C v2.0 फीचर्स मिलेंगे।

लॉन्च डेट और कीमत

‘Infinix XPAD लॉचिंग डेट को लेकर कंपनी ने कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है, लेकिन टेक्नोलॉजी सेक्टर के प्रसिद्ध न्यूजपोर्टल्स के जानकारी अनुसार यह टैबलेट जल्दी लॉन्च हो सकता है, यह टैब मिडरेंज में लॉन्च हूँ सकता है। साथ ही यह Sim Card को सपोर्ट करेगा। इसके कारण यूजर्स मोबाइल डेटा की मदत से इंटरनेट एक्सेस कर सकते है। इसकी शुरुवाती कीमत 17 हजार 990 रूपये के आसपास हो सकती है।

यह भी पढ़े: इस कंपनी का 10,000mAh बैटरी वाला Pad हुआ लॉन्च, देखे तगड़े फीचर्स और कीमत

Leave a Reply