4GB रैम, 5,000mAh बैटरी के साथ बहुत ही सस्ते कीमत लॉन्च हुआ Infinix का स्मार्टफोन, देखे फीचर्स और कीमत

Technology

Infinix Smart 9 Price : टेक्नोलॉजी की दुनिया में Infinix कंपनी है जो चीन की स्मार्टफोन बनानेवाली कंपनियों में एक बड़ी कंपनी है, वो अपने शानदार स्मार्टफोन के साथ बहुत ही सस्ते स्मार्टफोन के लिए जानी जाती है, कंपनी ने अपने Smart सीरीज में इस बार बहुत ही सस्ते कीमत बेहतरीन स्मार्टफोन लॉन्च किया है, जिसका नाम Infinix Smart 9 है, इसमें 6.7 इंच का IPS Screen, 13 MP प्राइमरी कैमरा, 5000 mAh की बैटरी, Mediatek Helio G81 चिपसेट का प्रोसेसर शामिल किया है, इसके साथ बहुत ही शानदार फीचर्स शामिल किये है। यह स्मार्टफोन बहुत ही कम बजट में है, इसलिए लोगों को ज्यादा पसंद में उतरने वाला है, अगर आप भी कोई नया स्मार्टफोन खरीदने का प्लान किया है तो जानिए Infinix Smart 9 के फीचर्स और कीमत के बारे में।

Infinix Smart 9 के फीचर्स

Display : Infinix Smart 9 स्मार्टफोन में 6.7 इंच का IPS Screen मिलेगा। जिसका 720 x 1600 पिक्सेल का रेजोलुशन मिलेगा। यह पंच होल डिस्प्ले रहेगा, जिसका 120 Hz का रिफ्रेश रेट मिलेगा। 262ppi का पिक्सेल डेंसिटी मिलेगा, 500 निट्स का पिक ब्राइटनेस मिलेगा।

Camera : Infinix Smart 9 स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें 13 MP प्राइमरी कैमरा के सेल्फी प्रेमियों के लिए सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में 8 MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा।

Battery : Infinix Smart 9 स्मार्टफोन में काफी दमदार बैटरी मिलेगी, इसमें 5000 mAh की बैटरी मिलेगी। जिसे 10W का फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा।

RAM & Storage : Infinix Smart 9 स्मार्टफोन में फोन को फ़ास्ट चलाने और डाटा को सेव रखने के लिए 3 GB RAM + 4 GB Virtual RAM (Up to 6GB/8GB) के साथ 64 GB +128GB इनबिल्ट स्टोरेज मिलेगा।

Processor : यह स्मार्टफोन Android v14 OS पर चलेगा, इसमें Mediatek Helio G81 चिपसेट का 2 GHz क्लॉक स्पीड वाला Octa Core प्रोसेसर मिलेगा।

कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G, VoLTE, Bluetooth, WiFi, USB-C v2.0, IR Blaster फीचर्स मिलेंगे, साथ ही इसमें Side Fingerprint Sensor मिलेगा। G-SENSOR, E-COMPASS, GYROSCOPE, LIGHT SENSOR, PROXIMITY SENSOR, MOTOR, INFRARED सेंसर मलेंगे। यह स्मार्टफोन IP54 रेटेड रहेगा, मतलब धूल और पानी से सुरक्षित रहेगा। इसमें स्टीरियो स्पीकर्स भी दिए है। इसका वजन 180 ग्राम रहेगा।

Infinix Smart 9 की कीमत

Infinix कंपनी इस Infinix Smart 9 स्मार्टफोन को 4 कलर ऑप्शन में लॉन्च किया है, जिसमें Black, Mint Green, Gold, और Silver कलर शामिल है, इसके दो वेरिएंट्स लॉन्च किए गए हैं, जिनमें बेस मॉडल 3GB रैम और 64GB स्टोरेज वाले वेरियंट कॉन्फिगरेशन की कीमत MYR 299 (भारतीय चलन में करीब 6,000 रुपये) है और 4GB रैम और 128GB स्टोरेज कॉन्फिगरेशन की कीमत अभी बताई नहीं गई है। इसलिए यह एक बहुत ही सस्ता स्मार्टफोन साबित होने वाला है। अगर आप भी कोई नया सस्ते बजट में स्मार्टफोन खरीदने का सोच लिया है और आपको Infinix के स्मार्टफोन पसंद आते है तो आपके लिए Infinix Smart 9 स्मार्टफोन सबसे बेहतर विकल्प रहेगा।

यह भी पढ़े: 50 MP AI का मेन कैमरा, 5000 mAh की बैटरी के साथ सस्ते में लॉन्च हुआ Redmi 13C 5G स्मार्टफोन, देखे फीचर्स और कीमत

Leave a Reply