Infinix का नया स्मार्टफोन 108MP कैमरा के साथ सिर्फ 16 हजार रूपये में लॉन्च, देखिए फीचर्स

Technology

Infinix Note Pro 40 Price : टेक्नोलॉजी दुनिया में Infinix कंपनी है जो चीन की स्मार्टफोन बनानेवाली कंपनियों में से एक बड़ी कंपनी है। Infinix कंपनी लगातार अपने नए स्मार्टफोन को लॉन्च कर रही है। दुनिया समेत भारतीय मार्केट में Infinix स्मार्टफोन बहुत पसंद करने लगे है. इस वक्त कंपनी ने स्मार्टफोन को लॉन्च किया है, जिसका नाम Infinix Note 40 Pro Racing Edition है। इस नए फोन में कंपनी ने F1 से प्रेरित डिजाइन दिया है। जिसके लिए कंपनी ने BMW के Designworks के साथ साझेदारी की है। इस स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 7020 चिपसेट का प्रोसेसर दिया है, जो 12 GB रैम के साथ पेयर किया है। इस फोन में 108MP का मेन कैमरा दिया है, साथ ही तगड़े फीचर्स शामिल किये है। अगर आप भी स्मार्टफोन खरीदने का प्लान कर रहे है तो जानिए Infinix Note 40 Pro फीचर्स और कीमत के बारे में।

Infinix Note 40 Pro के फीचर्स

Display : Infinix Note 40 Pro स्मार्टफोन में 6.78 इंच का बड़ा AMOLED Screen मिलेगा, जिसका 1080 x 2436 पिक्सेल का रेजोलुशन मिलेगा। यह Punch Hole डिस्प्ले रहेगा, जिसका 120 Hz का रिफ्रेश रेट मिलेगा, इसका 393 ppi का पिक्सेल डेंसिटी मिलेगा, इसका 240 Hz Touch Sampling रेट मिलेगा, साथ ही 1300 निट्स का पिक ब्राइटनेस मिलेगा।

Camera : Infinix Note 40 Pro स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें OIS के साथ 108 MP मेन कैमरा + 2 MP + 2 MP के दो कैमरा रहेंगे, साथ ही सेल्फी दीवानों के लिए स्लेफ़ी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में 32 MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा।

Battery : Infinix Note 40 Pro स्मार्टफोन में काफी पॉवरफुल बैटरी मिलेगी, इसमें 5000 mAh की बैटरी मिलेगी, जिसे 45W का All-Round फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा, साथ ही इस स्मार्टफोन को 20W Wireless चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा, यह स्मार्टफोन Reverse चार्जिंग को भी सपोर्ट करेगा।

RAM & Storage : Infinix Note 40 Pro स्मार्टफोन में फोन को फ़ास्ट चलाने और डाटा को सेव रखने के लिए इसमें 8 GB RAM + 12GB RAM के साथ 256 GB का इनबिल्ट स्टोरेज मिलेगा।

Processor : यह स्मार्टफोन Android v14 OS पर चलेगा, साथ ही इसमें Mediatek Dimensity 7020 चिपसेट का 2.2 GHz क्लॉक स्पीड वाला Octa Core प्रोसेसर मिलेगा।

कनेक्टिविटी के लिए इसमें2G, 3G, 4G, 5G, VoLTE, Bluetooth v5.3, WiFi, NFCUSB-C v2.0, IR Blaster फीचर्स मिलेंगे, G-SENSOR, E-COMPASS, GYROSCOPE, LIGHT SENSOR, PROXIMITY SENSOR, X-AXIS MOTOR, SAR SENSOR, INFRARED सेंसर के साथ In Display Fingerprint Sensor मिलेगा।

Infinix Note 40 Pro की कीमत

Infinix कंपनी ने इस Infinix Note 40 Pro Racing Edition स्मार्टफोन को 2 कलर ऑप्शन में लॉन्च किया है, जिसमें Obsidian Black, Titan Gold कलर शामिल है। कंपनी ने Infinix Note 40 Pro Racing Edition को 8 GB रैम, 256 GB स्टोरेज के एक ही वेरियंट में लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 15 हजार 999 रुपये है। वहीं, कंपनी ने Note 40 Pro + Racing Edition का 12 GB रैम, 256 GB स्टोरेज वेरियंट में लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 18 हजार 999 रुपये है। यह कीमतें बैंक डिस्काउंट ऑफर्स सहित हैं। स्मार्टफोन को 26 अगस्त से फ्लिपकार्ट के माध्यम से खरीदा जा सकता है। अगर आप भी कोई लग्जरी कैमरा वाला कम बजट में स्मार्टफोन खरीदना चाहते है आपके लिए Infinix Note 40 Pro स्मार्टफोन सबसे बेहतर विकल्प रहेगा।

यह भी पढ़े: 10000 mAh बैटरी, 8GB रैम के साथ भारत में इस तारीख को होगा Poco Pad 5G टैबलेट लॉन्च, देखे फीचर्स और कीमत

Leave a Reply