OnePlus के तोते उड़ा देंगा Infinix का कंटाप लुक 5G स्मार्टफोन, 108MP कैमरा क्वालिटी के साथ मिलते है रॉयल फीचर्स, जाने कीमत

Technology

टेक दुनिया में चीनी कंपनियों का बोलबाला बहुत चल रहा है। भारत में तो सब मार्केट में चीनी मोबाईल की बिक्री बहुत बढ़ी है, उसमें Infinix एक चीनी स्मार्ट फ़ोन निर्माता कम्पनी है, इस वक्त कंपनी अपना एक ढांसू स्मार्टफ़ोन भारत में लांच करने की तैयारी में है, जिसका नाम Infinix Note 40 Pro है, इस स्मार्टफोन के बारे जानकारी लीक होकर सामने आ गई है, जिसके मुताबिक इस स्मार्टफोन में 8GB RAM और 108MP का प्राइमरी तगड़ा कैमरा मिलेगा साथ में यह स्मार्टफोन बजट रेंज में लॉन्च होगा। जानते है इस इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में।

Infinix Note 40 Pro

Infinix Note 40 Pro के Specification

कंपनी का यह नया स्मार्टफोन Android v14 बेस्ड होगा, इसमें मीडियाटेक हिलिओ G99 अल्टीमेट चिपसेट के साथ 2.2 GHz क्लॉक स्पीड वाला Octa Core का प्रोसेसर देखने को मिलेगा, यह फ़ोन 2 कलर के ऑप्शन के साथ उपलब्ध होगा, जिसमे विंटेज ग्रीन (Vintage Green) और टाइटन गोल्ड (Titan Gold) कलर शामिल होंगे, इसमें ऑन स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर, 8GB रैम, 5000mAh बैटरी और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ कई सारे तगड़े फीचर्स दिखेंगे।

Infinix Note 40 Pro का Display

इस स्मार्टफोन में 6.78 इंच का बड़ा AMOLED पैनल वाला डिस्प्ले देगी, जिसमे 1080x2436px रेजोल्यूशन और 393ppi का पिक्सेल डेंसिटी मिलेगा, यह स्मार्टफोन पंच होल टाइप डिस्प्ले के साथ मिलेगा, इसमें अधिकतम 550 निट्स का पीक ब्राइटनेस और 120Hz का रिफ्रेश रेट होगा।

Infinix Note 40 Pro का Camera

इस स्मार्टफोन रियर में 108 MP + 2 MP + 2 MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा, जो की OIS के साथ होगा, इस फोन के फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP का वाइड एंगल सेल्फि कैमरा मिलेगा, जिससे 1920×1080 @ 30 fps तक विडियो रिकॉर्ड कर सकते है। साथ ही इसमें कंटीन्यूअस शूटिंग, HDR, Panorama, Time Laps, Slow Motion, Portait जैसे कई सारे शानदार फीचर्स देखने को मिलेंगे।

Infinix Note 40 Pro का Battery & Charger

कंपनी ने इस फ़ोन में 5000mAh का बड़ा लिथियम पोलिमर का बैटरी जोड़ दिया है जिसे आप निकाल नहीं सकते है, इसके साथ एक USB Type-C मॉडल 70W का फ़ास्ट चार्जर मिलेगा, इस 70W के फ़ास्ट चार्जर से फ़ोन को फुल चार्ज होने में सिर्फ 44 मिनट का समय लगेगा। एक बार फुल चार्ज करने पर फोन पूरा दिनभर चलेगा।

Infinix Note 40 Pro में RAM & Storage

इस स्मार्टफोन को सुपर फ़ास्ट चलने और डाटा की बचत होने के लिए 8GB रैम दिया है और 256GB का इंटरनल स्टोरेज होगा लेकिन इसमें कोई Memory Card स्लॉट नहीं मिलेगा।

Infinix Note 40 Pro की लॉन्च तारीख और कीमत

इस फोन के लॉन्च तारीख को लेकर Infinix कंपनी के द्वारा अभी कोई अधिकारिक घोषणा नहीं की है, लेकिन इस फ़ोन को कई सारे सर्टिफिकेशन साईट पर लिस्ट किया गया है, टेक्नोलॉजी जगत की प्रसिद्ध न्यूज़पोर्टल्स के जानकारी अनुसार यह फ़ोन भारत में 3 अप्रैल 2024 को लॉन्च होगा। साथ ही यह फ़ोन दो विभिन्न स्टोरेज विकल्प के साथ लॉन्च होगा, जिनकी कीमते भी विभिन्न होंगी, इसके शुरुवाती वेरिएंट की कीमत ₹ 21,490 से शुरू हो जाएगी। इसलिए मिड बजट स्मार्टफोन जो खरीदना चाहते है उनके लिए यह स्मार्टफोन बेहतर विकल्प होगा।

यह भी पढ़े: Oppo को इतराना भुला देगा Infinix का धाकड़ स्मार्टफोन, शानदार फीचर्स और कंटाप कैमरा क़्वालिटी से मचायेगा तहलका

Leave a Reply