Infinix का 6000mAh बैटरी वाला 5G स्मार्टफोन कम कीमत में हुआ लॉन्च, देखे फीचर्स और कीमत

Technology

Infinix Hot 30 5G Smartphone Price : टेक जगत में स्मार्टफोन की बढ़ती मांग को देखते हुए Infinix कंपनी अपने लगातार नए नए स्मार्टफोन लॉन्च कर रही है। Infinix कंपनी है जो चीन की स्मार्टफोन बनानेवाली जानीमानी कंपनी है, जिसके स्मार्टफोन काफी बेहतर रहते है इसलिए दुनिया के मार्केट में लोगों की पसंद बन जाते है। Infinix कंपनी ने हाल ही में अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है, जिसका नाम Infinix Hot 30 5G है, जो भी कोई कम बजट में बेहतरीन स्मार्टफोन खरीदने का प्लान रहे है तो उनके लिए यह स्मार्टफोन काफी फायदेमंद साबित होगा। इसमें काफी शानदार फीचर्स दिए है, जानिए Infinix Hot 30 5G स्मार्टफोन के फीचर्स और कीमत के बारे में।

Infinix Hot 30 5G के फीचर्स

Display : Infinix Hot 30 5G स्मार्टफोन में 6.78 इंच का IPS Screen मिलेगा, जिसका 1080 x 2460 पिक्सेल का रेजोलुशन मिलेगा। 120 यह पंच होल डिस्प्ले रहेगा, जिसका 120 Hz का रिफ्रेश रेट होगा। साथ ही इसका 240 Hz Touch Sampling रेट रहेगा। 580 निट्स का पिक ब्राइटनेस रहेगा।

Camera : Infinix Hot 30 5G स्मार्टफोन में कैमरा सेटअप मिलेगा। 50 MP का मेन कैमरा AI सपोर्ट के साथ रहेगा। साथ ही Camera 8 सेल्फी दीवानों के लिए सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट 8 MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा।

Battery : Infinix Hot 30 5G स्मार्टफोन में काफी पॉवरफुल बैटरी मिलेगी, इसमें 6000 mAh की Li-Polymer बैटरी मिलेगी, जिसे 18W फ़ास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा। Charger

RAM & Storage : Infinix Hot 30 5G स्मार्टफोन में फोन को फ़ास्ट चलाने और डाटा को सेव रखने के लिए इसमें 4 GB RAM + 4 GB Virtual RAM के साथ 128 GB का इनबिल्ट स्टोरेज मिलेगा। साथ ही इसमें MMemory Card स्लॉट भी मिल सकता है, जिससे आप 1TB तक स्टोरेज बढ़ा सकते है।

Processor : यह स्मार्टफोन Android v13 OS पर चलेगा। इसमें Mediatek Dimensity 6020 चिपसेट का 2.2 GHz वाला Octa Core प्रोसेसर मिलेगा।

कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G, 5G, VoLTE Bluetooth v5.0, WiFi, NFC,USB-C v2.0 फीचर्स मिलेंगे। साथ ही इसमें Side Fingerprint Sensor मिलेगा। इसमें स्टीरियो स्पीकर्स का विकल्प दिया है। यह IP 53 रेटिंग के साथ रहेगा, इसलिए पानी से सुरक्षित रहेगा।

Infinix Hot 30 5G की कीमत

Infinix कंपनी ने इस Infinix Hot 30 5G को 2 कलर ऑप्शन में मिलेगा, जिसमें Knight Black, Aurora Blue कलर शामिल होंगे, इसके रैम और स्टोरेज के विभिन्न वेरियंट भी होंगे, जिसमें 4 GB RAM और 128 GB स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 12 हजार 499 रूपये है, और इसके 8GB RAM और 128 GB वेरियंट की कीमत 13 हजार 499 रूपये है। अगर आप भी कोई शानदार फीचर्स वाला नया स्मार्टफोन खरीदना चाहते है तो यह Infinix Hot 30 5G स्मार्टफोन आपके लिए बेहतर विकल्प रहेगा।

यह भी पढ़े: 50MP कैमरा, 80W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ कम कीमत में OnePlus का 5G स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, देखे फीचर्स और कीमत

Leave a Reply