छोरियों को पागल बनाने आया Infinix का नया स्मार्टफोन, 108MP का लग्जरी कैमरा के तगड़े फीचर्स शामिल, देखे कीमत
Infinix GT 10 Pro Smartphone : टेक्नोलॉजी जगत में स्मार्टफोन की डिमांड रोज इतनी बढ़ रही है की स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनियां ग्राहकों के लिए मार्केट में बेहतरीन फीचर्स के साथ फोन को लॉन्च कर रहे है। हर एक कंपनी एक दूसरे को टक्कर देने के लिए बिग बजट कम बजट में फोन का निर्माण कर रहे है। इसमें मशहूर Infinix भी स्मार्टफोन बनानेवाली बड़ी कंपनी है, कंपनी ने भारतीय मार्केट में हाल ही में अपना तगड़ा स्मार्टफोन लॉन्च किया है। जिसका नाम Infinix GT 10 Pro है। अगर आप भी शानदार फीचर्स के साथ पॉवरफुल बैटरी वाला स्मार्टफोन लेने का सोच रहे है तो जानिए Infinix GT 10 pro स्मार्टफोन के फीचर्स और कीमत के बारे में।
Infinix GT 10 Pro के स्पेसिफिकेशन
Display :Infinix GT 10 Pro स्मार्टफोन में 6.67 inch का Full HD+ AMOLED Display दिया गया है, जो की 120Hz के रिफ्रेश रेट और 2400 x 1080 Full HD+ Pixels रेज़लुशन के मिल रहा है।
Camera : Infinix GT 10 Pro स्मार्टफोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया है। जिसमें 108MP का Super Night पोट्रेट कैमरा LED फ़्लैश लाइट के साथ दिया है, इसके साथ 2MP का मैक्रो कैमरा और 2MP का डिफ्ट कैमरा दिया है, सेल्फी दीवानों के लिए सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में 32MP का शानदार Quad LED Flash वाला सेल्फी कैमरा दिया है।
Battery : Infinix GT 10 Pro स्मार्टफोन में 5000 mAh की पावरफुल लिथियम पॉलीमर बैटरी दी है। जिसे 45W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ USB Type C Port चार्जर दिया है।
RAM & Storage : Infinix GT 10 Pro स्मार्टफोन में फोन को फ़ास्ट चलाने के लिए और डाटा को सेव रखने के लिए इसमें 8 GB RAM और 256 GB इंटरनल स्टोरेज दिया है।
Processor : यह स्मार्टफोन Android 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। इसमें Mediatech Dimesity 8050 का Octa Core प्रोसेसर दिया है।
Infinix GT 10 Pro स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी के लिए 5G नेटवर्क, USB Type-C Cable, Fingerprint सेंसर, IP53 Splash Proof,360 Flashlight, Eye Care जैसे कई आधुनिक फीचर्स दिए है।
Infinix GT 10 Pro की कीमत
Infinix GT 10 pro स्मार्टफोन को कंपनी ने 2 कलर ऑप्शन में लॉन्च किया है। जिसमें Cyber Black और Mirage Silver कलर शामिल है। Infinix कंपनी ने इस फोन के 8 GB रैम और 256 GB स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 21 हजार 999 रुपये रखी है। अगर आप भी कोई नया लग्जरी कैमरा वाला तगड़ा स्मार्टफोन खरीदना चाहते है तो Infinix GT 10 Pro जैसा दूसरा बेहतर स्मार्टफोन नहीं होगा। इसे आप ऑनलाइन प्लेटफॉर्म Flipcart और Amazon से खरीद सकते है।
यह भी पढ़े: Realme का इस महीने लॉन्च होगा 120W सुपर फ़ास्ट चार्जिंग वाला स्मार्टफोन, देखे फीचर्स और कीमत
Raj Jangam is a Senior Sub Editor with HeloPlus. He covers Technology, Business, Entertainment & Personal finance stories.