भारतीय मार्केट में HUAWEI कंपनी का शानदार फीचर्स वाला तगड़ा स्मार्टवॉच हुआ लॉन्च, देखे फीचर्स और कीमत
Huawei Watch Fit 2 Price India : स्मार्ट जगत में आज के वक्त में स्मार्टफोन के साथ हर कोई स्मार्टवॉच खरीदने का ज्यादा सोचता है। इस भागदौड़ की दुनिया में हर कोई खुद को फिट रखना चाहता है, इसलिए कई कंपनियां है जो एक से बढकर एक स्मार्टवॉच को लॉन्च कर रही है। इसमें HUAWEI कंपनी तो आप जानते ही होंगे, जो Smartphones बनाती है जो लोगों को बहुत पसंद आते है, साथ ही कंपनी के स्मार्टवॉच भी दुनियाभर में ज्यादा पसंद करते है। Huawei कंपनी 2 साल पहले ग्लोबल मार्केट में अपना HUAWEI Watch Fit 2 स्मार्टवॉच को लॉन्च किया था जिसे लोगों ने काफी पसंद किया है, अब कंपनी ने इसे भारतीय मार्केट में लॉन्च किया है। इसमें शानदार डिस्प्ले के साथ दमदार बैटरी भी दी है, अगर आप भी कोई नया स्मार्टवॉच लेने का प्लान कर रहे है तो जानिए HUAWEI Watch Fit 2 स्मार्टवॉच के फीचर्स और कीमत के बारे में।
डिस्प्ले और बैटरी
Display : HUAWEI Watch Fit 2 स्मार्टवॉच में 1.74 इंच का AMOLED Display देखने को मिलता है, जिसका रेजोलुशन 336 x 480 पिक्सेल का है, साथ ही 336 PPI का पिक्सेल डेंसिटी मिलता है।
Battery : HUAWEI Watch Fit 2 स्मार्टवॉच में काफी मजबूत बैटरी देखने को मिलेगा, इसमें रोज इस्तेमाल करने पर इसकी बैटरी 7 दिन तक चलेगी, साथ ही स्टैंड बाय टाइम में 10 दिन तक चलेगी। इसमें Magnetic charging thimble पोर्ट दिया है।
Huawei Watch Fit 2 के फीचर्स
Huawei Watch Fit 2 में काफी स्टाइलिश और साथ ही प्रीमियम डिजाइन देखने को मिलता है। इस स्मार्टवॉच के फीचर्स में आपको हार्ट रेट मॉनिटरिंग, 97 वर्कआउट मोड, Huawei ट्रूस्लीप 2.0 स्लीप ट्रैकिंग, Huawei ट्रूरिलेक्स स्ट्रेस ट्रैकिंग जैसे फीचर्स भी देखने को मिल जाता है। साथ ही इस Smartwatch पर आपको Huawei कंपनी के तरफ से ब्लूटूथ 5.2 और साथ ही एंड्रॉइड 6.0 का OS भी देखने को मिलता है।
इस Smartwatch में 9-एक्सिस IMU सेंसर, एक्सेलेरोमीटर सेंसर, जायरोस्कोप सेंसर, जियोमैग्नेटिक सेंसर आदि जैसे कई सारे के Sensors दिए गए है। साथ ही यह स्मार्टवॉच Speaker, Microphone सपोर्ट करता है, इसका Front case और Rear case Aluminum और Polymer से बना है।
HUAWEI Watch Fit 2 की कीमत
Huawei Watch Fit 2 एक शानदार स्टाइलिश फूल स्क्रीन टच स्मार्टवॉच है, इस स्मार्टवॉच को कंपनी ने 2 साल पहले ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया था। लेकिन बड़े भारतीय मार्केट को देखकर कंपनी ने इस भारतीय मार्केट में भी लॉन्च किया है, इसे भारत में 9 हजार 998 रूपये की कीमत में Amazon पर ब्लैक कलर में उपलब्ध किया है। अगर आप भी कोई नया तगड़ा स्मार्टवॉच खरीदना चाहते है तो आप इसे Amazon से खरीद सकते है।
Raj Jangam is a Senior Sub Editor with HeloPlus. He covers Technology, Business, Entertainment & Personal finance stories.