Huawei Pura 70 Pro Plus: 100W सुपर चार्जिंग और 50MP+12.5MP+48MP ट्रिपल प्राइमरी कैमरे के साथ Huawei का स्मार्टफ़ोन जल्द होगा लॉन्च, देखे कीमत

Technology

हम आपको यह बता दे की, आज के समय में टेक्नोलॉजी दुनिया की स्मार्टफ़ोन क्षेत्र में यह Huawei कंपनी अपने बेहतरीन कैमरा क्वालिटी स्मार्टफ़ोन के लिए एक बहुत बड़ी मशहूर चीनी स्मार्टफ़ोन निर्माता कंपनी मानी जाती है। आजकल बाज़ारों में कई सारी मशहूर स्मार्टफ़ोन निर्माता कंपनियां अपने बेहतरीन कैमरा क्वालिटी स्मार्टफ़ोन को लॉन्च कर रही है। जबकि इसीके चलते हुए अब यह Huawei कंपनी अपने सभी ग्राहकों के लिए अपना एक बेहतरीन कैमरा क्वालिटी स्मार्टफ़ोन Huawei Pura 70 Pro Plus को बहुत ही जल्द बाज़ार में लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। तो चलिए अब हम इस Huawei Pura 70 Pro Plus स्मार्टफ़ोन के स्पेसिफिकेशन्स के बारें में डिटेल में जानेंगे।

Huawei Pura 70 Pro Plus स्मार्टफ़ोन में क्या-क्या स्पेसिफिकेशन्स होंगे

Display: इस स्मार्टफ़ोन में 6.8 इंच का FHD+, OLED डिस्प्ले होगा, जो Punch-hole डिस्प्ले के साथ आएगा। इस स्मार्टफ़ोन में 1260×2844 पिक्सेल का रेसोलुशन और 457 ppi का पिक्सेल डेंसिटी होगा। यहांतक की इस स्मार्टफ़ोन में 2500 निट्स का पीक ब्राइटनेस भी होगा। जबकि यह स्मार्टफ़ोन 120Hz की रिफ्रेश रेट के साथ आएगा।

Processor: इस स्मार्टफ़ोन में HiSilicon Kirin 9010 चिपसेट के साथ 2.3 GHz OCTA Core का प्रोसेसर होगा। जबकि यह स्मार्टफ़ोन HarmonyOS v4.2 पर आधारित होगा।

Camera: इस स्मार्टफ़ोन में एक रियर ट्रिपल कैमरा का सेटअप होगा। इसमें 50MP+12.5MP+48MP के ट्रिपल प्राइमरी कैमरे होंगे। जबकि इस स्मार्टफ़ोन में सेल्फी और वीडियो कालिंग के लिए 13MP का फ्रंट कैमरा होगा।

RAM & Storage: इस स्मार्टफ़ोन में बेहतरीन परफॉर्मन्स के लिए 16GB RAM और 512GB का इंटरनल स्टोरेज होगा। जबकि इसमें USB OTG का सपोर्ट भी होगा।

Battery: इस स्मार्टफ़ोन में 5050mAh की दमदार Li-Polymer नॉन-रिमूवेबल बैटरी होगी। जिससे की यह 100W की सुपर चार्जिंग को सपोर्ट करता है। जबकि यह स्मार्टफ़ोन Wireless Charging और USB टाइप-C पोर्ट के साथ आएगा।

Connectivity: इस स्मार्टफ़ोन में कनेक्टिविटी के लिए 5G, 4G, VoLTE, Wi-Fi 6E, Bluetooth v5.2, A-GPS, Glonass, NFC और USB फीचर्स होंगे। इसके अलावा इसमें Optical On-screen Fingerprint Sensor भी होगा।

इस स्मार्टफ़ोन की क्या कीमत होगी :

यदि हम अगर इस स्मार्टफ़ोन की कीमत के बारें में बात करे, तो यह Huawei कंपनी ने अपने इस स्मार्टफ़ोन की कीमत के बारें में अभी तक किसी भी तरह की कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं घोषित की है। लेकिन कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऐसा पता चला है की, इस स्मार्टफ़ोन की कीमत लगभग 93,990 रुपयों तक होने की संभावना है। जबकि यह स्मार्टफ़ोन Lightweave Silver, String White, Phantom Black कलर के तीन कलर ऑप्शंस के साथ आएगा।

यह भी पढ़े: Meizu 21 Pro: 80W फ़ास्ट चार्जिंग और 50MP प्राइमरी कैमरा के साथ Meizu का नया स्मार्टफ़ोन बहुत जल्द होगा लॉन्च, जानिए इसकी कीमत

Leave a Reply