Samsung को मिटटी में मिला देगा Huawei का फोल्डेबल स्मार्टफोन, 4 कैमरा के साथ बड़ा डिस्प्ले, जाने कीमत

Technology

Huawei Pocket 2 Foldable Smartphone : दुनिया की टेक बाजार में स्मार्टफोन का कारोबार तेजी से बढ़ रहा है। हर कोई कंपनी लोगों को जो पसंद आए वही नए नए स्मार्टफोन लॉन्च करती रहती हैं। इसलिए पिछले कुछ सालों में फोल्डेबल स्मार्टफोन्स की सेल्स बढ़ी है।

इस सेगमेंट दक्षिण कोरिया की Samsung कंपनी का पहला स्थान है। लेकिन कुछ अन्य स्मार्टफोन कंपनियों ने भी इस सेगमेंट में एंट्री की है। स्मार्टफोन के मार्केट में चीन की सब कंपनी शीर्ष स्थान पर है। इसमें से ही स्मार्टफोन कंपनी Huawei ने अपने ग्राहकों के लिए फोल्डेबल स्मार्टफोन Pocket 2 चीन में लॉन्च किया है। इस फ़ोन में 4 कैमरा होंगे और बेहतरीन फीचर्स शामिल किये हैं। जानिए फोल्डेबल स्मार्टफोन Pocket 2 के बारे में।

Huawei Pocket 2 Foldable Smartphone

Huawei Pocket 2 Foldable Smartphone के फीचर्स

Display : Huawei Pocket 2 में इनर 6.94 इंच का डिस्प्ले दिया हैं। इसका रिजॉल्यूशन 2,690 x 1,136 Pixel और रिफ्रेश रेट 120 Hz तक दिया है। इसकी आउटर स्क्रीन में 1.15 इंच OLED (organic light-emitting diode) पैनल और 360 x 360 pixel का resolution दिया है। इसके साथ 300 Hz का टच सैंपलिंग रेट, 2,200 निट्स का पीक Brighetness Level और 21:9 की aspect ratio और 1,440 Hz का PWM डिमिंग रेट है।

Camera : इस स्मार्टफोन में 4 रियर कैमरा दिए हैं उसमें ऑप्टिकल इमेज स्टैबलाइजेशन (OIS) सपोर्ट के साथ 50 MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इसके अलावा 12 MP का सेंसर अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस के साथ, 8 MP का टेलीफोटो सेंसर और 2 MP का हायपरस्पेक्ट्रल कैमरा दिया है। साथ ही फ्रंट में 10.7 MP का कैमरा दिया गया है।

Pocket 2 Smartphone का स्टोरेज

Storage & Ram : इस स्मार्टफोन में Kirin 9000S 5G चिप्स के साथ 16 GB तक RAM दिया है और इसमें 256 GB स्टोरेज दिया हैं। कंपनी ने इसका एक आर्ट वर्जन भी लॉन्च किया है। इसमें 16 GB का RAM और 512 GB और 1 TB की स्टोरेज में भी वेरियंट है। यह स्मार्टफोन 4 कलर्स में लॉन्च करके उपलब्ध किया है।

Battery : इस नए स्मार्टफोन में 4,520 mAh की बैटरी दी गई है। 66 W wired और 40 W wireless चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

साथ ही इसके कनेक्टिविटी के विकल्पों में Wi-Fi, Bluetooth, NFC और USB Type-C पोर्ट शामिल हैं। इसका वजन लगभग 202 ग्राम का है। इस फोल्डेबल स्मार्टफोन की अनफोल्ड करने पर मोटाई 7.25 mm और फोल्ड करने पर 15.3 mm की होती है।

Huawei Pocket 2 Foldable Smartphone की कीमत

Huawei कंपनी ने इस फोल्डेबल स्मार्टफोन को चीन के मार्केट में लॉन्च किया गया है। यह स्मार्टफोन 4 कलर्स में मिलेगा। इसके पहले 256 GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत चायनीज युआन में CNY 7,499 (भारतीय चलन में लगभग 86,400 रुपये), 512 GB का चायनीज युआन CNY 7,999 (92,200 रुपये) और 1 TB वाले वेरिएंट का चायनीज युआन CNY 10,999 (भारतीय चलन में लगभग 1,26,800 रुपये) का है।

पिछले कुछ सालों में फोल्डेबल स्मार्टफोन्स की सेल्स ज्यादा बढ़ी है। इस सेगमेंट दक्षिण कोरिया की Samsung कंपनी का पहला स्थान है। इस वर्ष सैमसंग अपने फोल्डेबल स्मार्टफोन्स की नई सीरीज लॉन्च कर सकती है।

यह भी पढ़े: iPhone को खुली चुनौती देंगा Samsung का धासू स्मार्टफोन, अमेजिंग कैमरा क्वालिटी के साथ दमदार बैटरी, देखे कीमत

Leave a Reply