Huawei कंपनी का 11 इंच डिस्प्ले, 7700mAh बैटरी, के साथ लॉन्च हुआ नया टैबलेट, देखे फीचर्स और कीमत
Huawei MatePad SE 11 Launch : टेक जगत में स्मार्टफोन के साथ टैबलेट का भी ज्यादा महत्त्व बढ़ गया है। काम के लिए, कोई आर्टिस्ट है या कोई पढाई करने के लिए टैबलेट का इस्तेमाल करताहै। मार्केट में बहुत सारी कंपनियां है जिनके एक से बढ़कर एक टैबलेट मौजूद है। अगर आप भी कोई नया टैबलेट खरीदने का प्लान बना रहे है तो Huawei कंपनी ने अपना नया टैबलेट को चीन के मार्केट में लॉन्च किया है। जिसका नाम Huawei MatePad SE 11 है। इस टैबलेट को काफी पतली और लाइटवेट मेटल बॉडी के साथ किफायती दाम में पॉवरफुल बैटरी, शानदार लुक के साथ लॉन्च किया है। जानते है Huawei MatePad SE 11 टैबलेट के फीचर्स और कीमत के बारे में।
Huawei MatePad SE 11 के फीचर्स
Display : Huawei MatePad SE 11 टैबलेट में 11 इंच का TFT IPS Screen मिलेगा, जिसका 1200 x 1920 पिक्सेल का रेजोलुशन रहेगा। स्क्रीन में 400 निट्स पीक ब्राइटनेस मिलेगा।
Camera : Huawei MatePad SE 11 टैबलेट में 8 MP का रियर कैमरा दिया है, साथ ही सेल्फी दीवानों के लिए सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में 5 MP का सेल्फी कैमरा दिया है।
Battery : Huawei MatePad SE 11 टैबलेट में काफी पॉवरफुल बैटरी मिलेगी, इसमें 7700 mAh की बैटरी मिलेगी जिसे 22.5 फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा, साथ ही यह टैबलेट 5W से Reverse चार्जिंग सपोर्ट भी करेगा।
RAM & Storage : Huawei MatePad SE 11 टैबलेट में टैबलेट को फ़ास्ट चलाने और डाटा को सेव रखने के लिए इसमें 4 GB RAM के साथ 64 GB का इनबिल्ट स्टोरेज मिलेगा, साथ ही इसमें Memory Card स्लॉट भी रहेगा जिससे स्टोरेज को बढ़ाया जा सकता है।
Processor : यह टैबलेट HarmonyOS v2.0 पर चलेगा, इसमें Qualcomm Snapdragon 680 या HiSilicon Kirin 710A चिपसेट का Octa Core प्रोसेसर मिल सकता है।
कनेक्टिविटी के लिए इस टैब में एम-पेन लाइट स्टाइलस का सपोर्ट दिया है, जिससे लिखने, ड्राइंग और नोट लेने में आसानी होती है। कनेक्टिविटी ऑप्शन्स में WiFi (2.4GHz और 5GHz), Bluetooth v5.1, (USB-C v2.0) यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। इसमें Gravity Sensor, Ambient Light Sensor, Microphone, Huawei Histen 9.0 ऑडियो के साथ क्वाड स्पीकर और USB OTG के लिए सपोर्ट भी शामिल है।
Huawei MatePad SE 11 की कीमत
Huawei कंपनी ने इस Huawei MatePad SE 11 टैबलेट को 2 कलर ऑप्शन में लॉन्च किया है, जिसमें Crystal Blue, Nebula Gray कलर शामिल है। इसका कुल वजन 475 ग्राम है। इसकी कीमत का खुलासा कंपनी ने नहीं किया है लेकिन यह टैबलेट की शुरुवाती कीमत 24 हजार 990 रूपये के आसपास हो सकती है। जो भी कोई किफायती दाम में बेहतर शानदार टैबलेट खरीदने का सोच रहे है उनके लिए Huawei MatePad SE 11टैबलेट बेहतर विकल्प रहेगा।
यह भी पढ़े: इस कंपनी का 10,000mAh बैटरी वाला Pad हुआ लॉन्च, देखे तगड़े फीचर्स और कीमत
Raj Jangam is a Senior Sub Editor with HeloPlus. He covers Technology, Business, Entertainment & Personal finance stories.