10050mAh बैटरी, 100W चार्जिंग सपोर्ट के साथ Huawei का तगड़ा टैब लॉन्‍च, देखे फीचर्स और कीमत

Technology

Huawei MatePad Pro 12.2 Price : टेक दुनिया में स्मार्टफोन साथ टैब की भी डिमांड बहुत बढ़ गई है, इसमें दुनिया भर की गैजेट्स बनानेवाली कंपनियां लगातर अपने नए प्रोडक्ट को लॉन्च कर रही है, इस बीच की चीन की गैजेट्स बनानेवाली Huawei कंपनी लगातार स्मार्टफोन के साथ टैब भी लॉन्च कर रही है। कंपनी ने अब एक फ्लैगशिप डिवाइस लॉन्च किया है जो खास करके क्र‍िएटर्स लिए बनाया है। जिसका नाम Huawei MatePad Pro 12.2 है। इसमें 12 इंच का डिस्‍प्‍ले दिया गया है, साथ ही 10 mAh की बैटरी दी है जिसे 100W का सुपर फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया है। लॉन्‍च कर दिया गया है। यह एक फ्लैगशिप डिवाइस है, जिसे खास तौर पर क्र‍िएटर्स के लिए बनाया गया है। अगर आप भी कोई नया शानदार टैब खरीदने का प्लान बना रहे है तो जानिए Huawei MatePad Pro 12.2 टैब के फीचर्स और कीमत के बारे में।

Huawei MatePad Pro 12.2 के फीचर्स

Display : Huawei MatePad Pro 12.2 टैब में 12.6  इंच का डुअल लेयर OLED Screen मिलेगा, जिसका 2800 x 1840 पिक्सेल का रेजोलुशन रहेगा। जिसका 144 Hz का रिफ्रेश रेट रहेगा, 240 Hz Touch Sampling रेट मिलेगा। 240 PPI का पिक्सेल डेंसिटी रहेगा, साथ ही 2000nits का पिक ब्राइटनेस मिलेगा।

Camera : Huawei MatePad Pro 12.2 टैब में डुअल कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें 13 MP का मेन कैमरा के साथ सेल्फी प्रेमियों के लिए सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 8 MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा।

Battery : Huawei MatePad Pro 12.2 टैब में 10050 mAh की Li-Polymer Non-Removable बैटरी दी है। जिसे 100W का सुपर फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया है।

RAM & Storage : Huawei MatePad Pro 12.2 टैब में टैब को फ़ास्ट चलाने और डाटा को सेव रखने के लिए इसमें 8GB RAM + 12 GB RAM+ 16GB RAM के साथ 256 GB, 512GB, 1TB तक का इनबिल्ट स्टोरेज दिया है।

Processor : यह टैब HarmonyOS 3 पर चलेगा, इसमें Kirin 9000E का Octa Core Processor दिया है।

कनेक्टिविटी के लिए इसमें WLAN, Bluetooth – BT5.2, PC Data Synchronization, OTG, USB – Type-C, USB 3.1 GEN1 फीचर्स मिलेंगे। Ambient light sensor, Compass, Gravity sensor, Gyroscope, Hall sensor मिलेंगे, साथ ही इसमें 4 microphones दिए है, और 8 स्पीकर भी दिए है।

Huawei MatePad Pro 12.2 की कीमत

Huawei कंपनी ने MatePad Pro 12.2 को 3 कलर ऑप्शन में लॉन्च किया है, जिसमें फ्लोइंग गोल्‍ड, युआन वाइट और इं‍कस्‍टोन ब्‍लैक कलर शामिल है। इसके 12GB+256GB वेरियंट की कीमत 4299 युआन (भारतीय चलन में 50,487 रुपये) है। 16GB+1TB वेरियंट की कीमत 8299 युआन (भारतीय चलन में लगभग 97,452 रुपये) है। टॉप वेरियंट के साथ PEN- KEYBOARD भी मिल रहा है। में लिया जा सकेगा। अपर वेरिएंट के साथ पेन-कीबोर्ड भी मिलता है। Huawei MatePad Pro 12.2 को लेकर कंपनी का दावा है कि यह चीनी मार्केट में उपलब्‍ध सबसे कम वजन वाला 12 इंच का टैबलेट है। इसके बैक को Glass और Fibre से बनाया है, जिसके कारण टैब काफी मजबूत बना कम वजन वाला बना है। अगर आप भी क्रिएटर्स है और आप नया तगड़ा टैब लेने का सोच रहे है तो आपके लिए Huawei MatePad Pro 12.2 टैब बेहतर विकल्प रहेगा।

Leave a Reply