Helio G80 प्रोसेसर, 7000mAh बैटरी के साथ लॉन्च हुआ Tecno MegaPad 10 टैबलेट, देखे फीचर्स और कीमत

Technology

Tecno MegaPad 10 Price : टेक्नोलॉजी दुनिया में Tecno कंपनी स्मार्टफोन के साथ टैबलेट बनानेवाली बड़ी कंपनी है, इस कंपनी के टैबलेट भारतीय मार्केट में बहुत ज्यादा पसंद करते है, इसलिए कंपनी लगातार नए टैबलेट लॉन्च कर रही है, इस बीच कंपनी ने अपना नया टैबलेट लॉन्च किया है, जिसका नाम Tecno MegaPad 10 है, यह एक सस्ता बजट वाला टैबलेट रहेगा, जो मार्केट में बहुत ज्यादा पसंद में उतरेगा, इसमें 10.1 इंच का LCD Screen, 13 MP प्राइमरी कैमरा, 7000 mAh की बैटरी, Mediatek Helio MT8786 G80 Chipset प्रोसेसर के साथ यह फीचर्स शामिल हो सकते है, इसलिए अगर आप भी कोई नया कम बजट में टैबलेट खरीदने का सोच रहे है, तो जानिए Tecno MegaPad 10 टैबलेट के फीचर्स और कीमत के बारे में।

Tecno MegaPad 10 के फीचर्स

Display : Tecno MegaPad 10 टैबलेट में HD+ 10.1 इंच का LCD Screen मिलेगा, जिसका 800 x 1280 पिक्सेल का रेजोलुशन मिलेगा। इसका 90 Hz का रिफ्रेश रेट मिलेगा। 149 का पिक्सेल डेंसिटी मिलेगा। 180 Hz का टच सैंपलिंग रेट मिलेगा, 450 निट्स का पिक ब्राइटनेस मिलेगा।

Camera : Tecno MegaPad 10 टैबलेट में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया है, इसमें 13 MP प्राइमरी कैमरा के साथ, सेल्फी लव्हर्स के लिए सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5 MP सेल्फी कैमरा दिया है।

Battery : Tecno MegaPad 10 टैबलेट में काफी दमदार बैटरी दी है, इसमें 7000 mAh की बैटरी दी है, जिसे 18W का फ़ास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया है।

RAM & Storage : Tecno MegaPad 10 टैबलेट में टैबलेट को फ़ास्ट चलाने और डाटा को सेव रखने के लिए इसमें 4GB RAM के साथ 128GB, 256GB का इनबिल्ट स्टोरेज दिया है। इसमें Memory Card स्लॉट भी मिल सकता है। जिससे स्टोरेज को बढ़ाया जा सकता है।

Processor : यह टैबलेट Android v14 OS पर चलेगा। Mediatek Helio MT8786 G80 Chipset का चिपसेट का 2 GHz क्लॉक स्पीड Octa Core प्रोसेसर दिया है।

कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G, Bluetooth v5.1, WiFi, USB-C v2.0, No GPS, सिम कार्ड स्लॉट, यूएसबी टाइप सी पोर्ट, ड्यूल स्पीकर्स, फीचर्स मिलेंगे, साथ ही इसमें No Fingerprint Sensor मिलेगा। इसका थिकनेस 7.35 mm का रहेगा, इसका वजन 447 ग्राम रहेगा।

Tecno MegaPad 10 की कीमत

Tecno कंपनी इस Tecno MegaPad 10 टैबलेट को 2 कलर ऑप्शन में लॉन्च किया है, जिसमें Champagne Gold (शैंपेन गोल्ड) and Space Grey(स्पेस ग्रे) यह कलर शामिल है। इसे दो वेरियंट में लॉन्च किया है, इस टैबलेट कीमत को लेकर कंपनी तरफ से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है, लेकिन टेक्नोलॉजी दुनिया की जगप्रसिद्ध न्यूजपोर्टल्स की इसकी शुरुवाती कीमत 10 हजार से 12 के बीच रह सकती है, यह एक सस्ते बजटवाला टैबलेट रहनेवाला है, इस बजट में यह टैबलेट मार्केट में दूसरे कंपनियों को जोरदार टक्कर देनेवाला है, इसलिए अगर आप भी कोई नया कम बजट में टैबलेट खरीदने का सोच रहे है, तो आपके लिए यह Tecno MegaPad 10 टैबलेट सबसे बेहतर विकल्प रहेगा।

यह भी पढ़े: 50MP कैमरा, 5160mAh बैटरी के साथ Redmi का सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन भारत में 20 नवंबर को होगा लॉन्च! देखे फीचर्स और कीमत

Leave a Reply