Huawei Mate X5: 50MP+13MP+12MP ट्रिपल कैमरा सेटअप और 12GB RAM के साथ Huawei का नया स्मार्टफ़ोन बहुत जल्द होगा लॉन्च, जानिए इसकी कीमत

Technology

हम सबको तो यह पता ही होगा की, आजकल बाज़ारों में टेक्नोलॉजी सेक्टर के स्मार्टफ़ोन क्षेत्र में कई सारी मशहूर स्मार्टफ़ोन निर्माता कंपनियां अपने बेहतरीन कैमरा क्वालिटी स्मार्टफ़ोन को लॉन्च कर रही है। आज के समय में पुरे विश्व में कई सारे युवाओं से लेकर बड़े बुजुर्ग लोगों को बेहतरीन कैमरा क्वालिटी स्मार्टफ़ोन बहुत ज्यादा पसंद आ रहे है। जबकि इसीके चलते हुए अब यह मशहूर चीनी स्मार्टफ़ोन निर्माता कंपनी Huawei अपने सभी ग्राहकों के लिए अपना एक बेहतरीन कैमरा क्वालिटी स्मार्टफ़ोन Huawei Mate X5 को बहुत ही जल्द बाज़ार में लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। तो चलिए अब हम इस Huawei Mate X5 स्मार्टफ़ोन के स्पेसिफिकेशन्स के बारें में डिटेल में जानेंगे।

Huawei Mate X5 स्मार्टफ़ोन में क्या-क्या स्पेसिफिकेशन्स होंगे

Display: इस स्मार्टफ़ोन में 7.85 इंच का QHD+, OLED मेन डिस्प्ले होगा, जो Punch-hole डिस्प्ले के साथ आएगा। इस स्मार्टफ़ोन में 2224×2496 पिक्सेल का रेसोलुशन होगा और 426 ppi का पिक्सेल डेंसिटी होगा। इसके अलावा इस स्मार्टफ़ोन में 6.4 इंच का OLED कवर डिस्प्ले भी होगा। इस कवर डिस्प्ले में 1080×2504 पिक्सेल का रेसोलुशन होगा। जबकि यह स्मार्टफ़ोन 120Hz की रिफ्रेश रेट और IPX8 वॉटर प्रूफ के साथ आएगा।

Processor: इस स्मार्टफ़ोन में HiSilicon Kirin 9000S चिपसेट के साथ 2.62 GHz क्लॉक स्पीड वाला Octa Core का प्रोसेसर होगा। जबकि यह स्मार्टफ़ोन Harmony OS पर चलेगा।

Camera: इस स्मार्टफ़ोन में एक रियर ट्रिपल कैमरा सेटअप होगा। इसमें 50MP+13MP+12MP के ट्रिपल प्राइमरी कैमरे होंगे। जबकि इस स्मार्टफ़ोन में सेल्फी और वीडियो कालिंग के लिए 8MP का फ्रंट कैमरा होगा।

RAM & Storage: इस स्मार्टफ़ोन में बेहतरीन परफॉर्मन्स के लिए 12GB RAM और 512GB का इंटरनल स्टोरेज होगा। इसके साथ 256GB तक का अधिक इंटरनल स्टोरेज बढ़ाया जा सकता है।

Battery: इस स्मार्टफ़ोन में लगभग 5060mAh की दमदार ली-पॉलिमर नॉन-रिमूवेबल बैटरी होगी। जिससे की यह 66W की फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। जबकि यह स्मार्टफ़ोन Wireless Charging और USB टाइप-सी पोर्ट के साथ आता है।

Connectivity: इस स्मार्टफ़ोन में कनेक्टिविटी के लिए 4G, VoLTE, Bluetooth v5.2, Wi-Fi 6E, GPS, NFC और USB फीचर्स होंगे। इसके अलावा इसमें Side Fingerprint Sensor भी होगा।

इस स्मार्टफ़ोन की क्या कीमत होगी :

यदि हम अगर इस स्मार्टफ़ोन की कीमत के बारें में बात करे, तो यह Huawei कंपनी ने अपने इस स्मार्टफ़ोन की कीमत के बारें में अभी तक किसी भी तरह की कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं घोषित की है। लेकिन कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऐसा पता चला है की, इस स्मार्टफ़ोन की कीमत लगभग 1,69,999 रुपयों तक होने की संभावना है। जबकि यह स्मार्टफ़ोन Feather White, Feather Black, Feather Gold, Green Mountain Dai और Phantom Purple कलर के पांच कलर ऑप्शंस के साथ आता है।

यह भी पढ़े: Huawei Pura 70 Ultra: 140MP ट्रिपल कैमरा सेटअप और 100W सुपर चार्जिंग के साथ Huawei का नया स्मार्टफ़ोन जल्द होगा लॉन्च, जानिए इसकी कीमत

Leave a Reply