50MP कैमरा, Kirin 8000A चिपसेट के साथ Huawei Enjoy 70X स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, देखे फीचर्स और कीमत

Technology

Huawei Enjoy 70X Price : टेक जगत में Huawei कंपनी एक बड़ी कंपनी है, इस कंपनी के स्मार्टफोन दुनिया समेत भारतीय मार्केट में बहुत ज्यादा पसंद करते है, इसलिए कंपनी लगातार अपने नए नए स्मार्टफोन मार्केट में लॉन्च कर रही है। दुनिया समेत भारतीय मार्केट में बहुत ज्यादा पसंद करते है, इस बीच कंपनी अपनानया स्मार्टफोन लॉन्च किया है, जिसका नाम Huawei Enjoy 70X है, इसमें काफी तगड़े फीचर्स शामिल होंगे, इसमें 6.95 इंच बड़ा LCD Screen, 50 MP प्राइमरी कैमरा, 7000 mAh बैटरी, Kirin 8000A चिपसेट प्रोसेसर, 8 जीबी रैम, 128GB जीबी, 256 जीबी, 512 जीबी स्टोरेज के साथ कई सारे तगड़े फीचर्स शामिल हो सकते है। इसकी कीमत भी किफायती बजट में होगी। इसलिए अगर आप भी कोई नया किफायती बजट में स्मार्टफोन खरीदने का प्लान कर रहे है, तो जानिए Huawei Enjoy 70X स्मार्टफोन के संभावित फीचर्स और कीमत के बारे में।

Huawei Enjoy 70X के फीचर्स

Display : Huawei Enjoy 70X स्मार्टफोन में 6.95 इंच का बड़ा LCD Screen मिलेगा, जिसका 1080 x 2376  पिक्सेल का रेजोलुशन मिलेगा, यह पंच होल डिस्प्ले रहेगा, जिसका 120 Hz का रिफ्रेश रेट मिलेगा। 376ppi का पिक्सेल डेंसिटी मिलेगा। 270 Hz का टच सैंपलिंग रेट मिलेगा।

Camera : Huawei Enjoy 70X स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है, इसमें 50 MP का प्राइमरी कैमरा + 8 MP सेकंडरी कैमरा + 2 MP माइक्रो कैमरा के साथ सेल्फी दीवानों के लिए सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में 16 MP कैमरा मिल सकता है।

Battery : Huawei Enjoy 70X स्मार्टफोन में काफी पॉवरफुल बैटरी मिलेगी, इसमें 7500 mAh बैटरी मिल सकती है, जिसे 22.5W का फ़ास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिल सकता है। बैटरी एक बार चार्ज करने से पुरे दिन भर चलेगी।

RAM & Storage : Huawei Enjoy 70X स्मार्टफोन में फोन को फ़ास्ट चलाने और डाटा को सेव रखने के लिए इसमें 8 GB RAM के साथ 128 GB, 256 GB, 512 GB का इनबिल्ट स्टोरेज मिल सकता है।

Processor : यह स्मार्टफोन HarmonyOS v4 OS पर चलेगा, इसमें Kirin 8000A चिपसेट का क्लॉक स्पीड वाला Octa Core प्रोसेसर मिल सकता है।

कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G, VoLTE, Bluetooth v5.0, WiFi, NFC, USB-C v2.0 फीचर्स मिलेंगे, साथ ही इसमें Side Fingerprint Sensor मिलेगा।

Huawei Enjoy 70X की कीमत

Huawei कंपनी इस Huawei Enjoy 70X स्मार्टफोन को 4 कलर ऑप्शन में लॉन्च कर सकती है, जिसमें Lake Green, Spruce Blue, Snow White, और Golden Black यह कलर शामिल हो सकते है। इस स्मार्टफोन को लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन को Huawei Enjoy 70X कंपनी ने तीन रैम-स्टोरेज वेरियंट्स में लॉन्च किया है।

इसका शुरुवाती वेरियंट 8GB/128GB कंफिग्रेशन में है जिसकी कीमत CNY 1799 (लगभग 21,090 रुपये) है। फोन में 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट भी आता है जिसकी कीमत 1999 युआन है। टॉप वेरियंट 8 जीबी रैम, 512 जीबी स्टोरेज के साथ आता है जिसकी कीमत CNY 2299 (लगभग 27,000 रुपये) है। फोन 3 जनवरी को मार्केट में उपलब्ध होगा। इसलिए अगर आप भी कोई नया बजट में स्मार्टफोन खरीदने का सोच रहे है, तो आपके लिए यह Huawei Enjoy 70X स्मार्टफोन सबसे बेहतर विकल्प रहेगा।

यह भी पढ़े: 11.6 इंच बड़े LCD डिस्प्ले, 9520mAh बैटरी के साथ OnePlus Pad टैबलेट हुआ लॉन्च, देखे फीचर्स और कीमत

Leave a Reply