50MP कैमरा, 6000mAh बैटरी और 8GB RAM के साथ Huawei Enjoy 70s होगा लॉन्च, देखे फीचर्स और कीमत
Huawei Enjoy 70s Price : टेक्नोलॉजी दुनिया में Huawei कंपनी के स्मार्टफोन दुनिया समेत भारतीय मार्केट में बहुत ज्यादा पसंद करते है। इसलिए कंपनी लगातार नए नए स्मार्टफोन मार्केट में लॉन्च कर रही है। इस बीच कंपनी ने अपना नया स्मार्टफोन करने की तैयारी में है। किया है। जिसका नाम Huawei Enjoy 70s है। इसमें काफी तगड़े फीचर्स शामिल किये है, इसमें 6.75 इंच का बड़ा LCD Screen, 50 MP प्राइमरी कैमरा, 8 MP सेल्फी कैमरा, 6000 mAh की बैटरी, Qualcomm Snapdragon 680 चिपसेट का प्रोसेसर, 128 GB इनबिल्ट स्टोरेज साथ यही फीचर्स शामिल होंगे, यह स्मार्टफोन HarmonyOS v4.0 OS पर चलेगा यह एक सस्ता बजट स्मार्टफोन होगा। इसलिए अगर आप भी कोई नया कम बजट स्मार्टफोन नए साल में खरीदने का प्लान बना रहे है, तो जानिए Huawei Enjoy 70s स्मार्टफोन के संभावित फीचर्स बारे में।
Huawei Enjoy 70s के फीचर्स
Display : Huawei Enjoy 70s स्मार्टफोन में 6.75 इंच बड़ा LCD Screen मिलेगा। जिसका 720 x 1600 पिक्सेल का रेजोलुशन मिलेगा। यह Water Drop Notch डिस्प्ले रहेगा, जिसका 90 Hz का रिफ्रेश रेट मिलेगा। 260ppi का पिक्सेल डेंसिटी मिलेगा।
Camera : Huawei Enjoy 70s स्मार्टफोन में डुअल कैमरा सेटअप मिलेगा, इसमें 50 MP प्राइमरी कैमरा + 2 MP कैमरा के साथ सेल्फी दीवानों के लिए सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में 8 MP सेल्फी कैमरा मिलेगा।
Battery : Huawei Enjoy 70s स्मार्टफोन में काफी दमदार बैटरी मिलेगी, इसमें 6000 mAh बैटरी मिलेगी, जिसे 22.5W का फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा।
RAM & Storage : Huawei Enjoy 70s स्मार्टफोन में फोन को फ़ास्ट चलाने और डाटा को सेव रखने के लिए इसमें 8 GB RAM के साथ 128 GB का इनबिल्ट स्टोरेज मिलेगा। इसमें Memory Card Slot भी मिलेगा जिससे 256 GB तक स्टोरेज बढ़ा सकते है।
Processor : यह स्मार्टफोन HarmonyOS v4.0 OS पर चलेगा, इसमें Qualcomm Snapdragon 680 चिपसेट का 2.4 GHz क्लॉक स्पीड वाला Octa Core प्रोसेसर मिल सकता है।
कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G, VoLTE, Bluetooth v5.0, WiFi, USB-C v2.0 फीचर्स मिलेंगे, साथ ही इसमें Side Fingerprint Sensor मिलेगा। साथ ही इसमें Light sensor, Proximity sensor, Accelerometer, Compass यह सेंसर मिलेंगे। इसका थिकनेस 8.9 mm का रहेगा। इसका वजन 207 ग्राम रहेगा।
Huawei Enjoy 70s की कीमत
Huawei कंपनी ने इस Huawei Enjoy 70s स्मार्टफोन को 3 कलर में लॉन्च हो सकता है, जिसमें Emerald Green, Obsidian Black, और Snowy White कलर शामिल हो सकते है, इस स्मार्टफोन को कंपनी ने शानदार फीचर्स के साथ इस महीने में लॉन्च कर सकती है, इस स्मार्टफोन को 8 GB RAM के साथ 128 GB का इनबिल्ट स्टोरेज के साथ लॉन्च करेगी। इसकी शुरुवाती कीमत 14 हजार के पास रहेगी। यह एक सस्ते बजट स्मार्टफोन रहेगा। इसलिए अगर आप भी कोई नया तगड़ा स्मार्टफोन खरीदने का सोच रहे है, तो आपके लिए यह Huawei Enjoy 70s स्मार्टफोन सबसे बेहतर विकल्प रहेगा।
यह भी पढ़े: 48MP प्राइमरी कैमरा, 256 GB स्टोरेज के साथ लॉन्च हुआ Vivo X 50 Pro स्मार्टफोन, देखे फीचर्स और कीमत
Raj Jangam is a Senior Sub Editor with HeloPlus. He covers Technology, Business, Entertainment & Personal finance stories.