HTC ने लॉन्च किया 2 रियर कैमरा वाला A101 Plus टैबलेट, देखे फीचर्स और कीमत
HTC A101 Plus Tablet : टेक जगत में स्मार्टफोन के लिए लोकप्रिय ब्रांड HTC जाना जाता है। कंपनी ने एक बार फिर से मार्केट में वापसी कर रही है. हाल ही कंपनी ने 7,000mAh की पॉवरफुल बैटरी और Android 14 वाला फोन लॉन्च किया है। HTC इससे पहले फरवरी में आयोजित मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC) 2024 में शामिल हुई थी। उस मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में HTC कंपनी ने अपने वर्चुअल रियलिटी हार्डवेयर इकोसिस्टम (VIVE) को पेश किया था। इस बार कंपनी एक टैबलेट को लॉन्च जिसका नाम HTC A101 Plus Edition है। जानते है HTC A101 Plus Edition टैबलेट के फीचर्स और कीमत के बारे में।
HTC A101 Plus के फीचर्स
Display : HTC का यह नया टैबलेट 10.95 इंच की WUXGA IPS डिस्प्ले के साथ दिया है। इस टैबलेट का डिस्प्ले रेजलूशन 1920 x 1200 पिक्सल का है।
Camera : HTC A101 Plus टैबलेट में रियर साइड में दो कैमरा दिए गए हैं। रियर कैमरा 13 मेगापिक्सल का दिया है। साथ ही फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का लेंस दिया है।
Battery : HTC A101 Plus इस टैबलेट में 7000mAh की पॉवरफुल बैटरी दी गई है, जिसे 10W का चार्जिंग सपोर्ट के साथ USB Type C चार्जर दिया है।
RAM & Storage : HTC A101 Plus इस टैबलेट में 8GB रैम और 128GB की इंटरनल स्टोरेज दी है। इस टैबलेट में MicroSD Card भी दिया है, जिससे इंटरनल स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256GB तक बढ़ा सकते है।
Processor ; यह टैबलेट यह टैबलेट Android 14 पर रन करता है. इसमें फ़ास्ट चलाने और बेहतर परफॉमेन्स के लिए Unisoc T606 Octa Core प्रोसेसर दिया है।
HTC A101 Plus टैबलेट में साउंड के लिए इसमें 4 स्पीकर दिया हैं। इसमें Connectivity के लिए ब्लूटूथ 5.0, डबल नैनो सिम कार्ड, डबल बैंड Wi-Fi सपोर्ट जैसे फीचर्स दिए है साथ ही यह फेस अनलॉक जैसे फीचर्स को भी सपोर्ट करता है।
HTC A101 Plus की कीमत
HTC A101 Plus Edition को कंपनी ने रशिया में लॉन्च किया है। इस टैबलेट को 2 कलर ऑप्शन में लॉन्च किया है, जिसमें Gray, Silver कलर शामिल है। इस टैबलेट की कीमत RUB 15,990 यानी भारतीय चलन में लगभग 14 हजार 000 रुपये है। यह टैबलेट अन्य मार्केट्स में कब लॉन्च होगा इसकी जानकारी कंपनी ने अभी तक दी नहीं है। लेकिन यह टैबलेट जल्दी ग्लोबल मार्केट सहित भारतीय मार्केट में लॉन्च होगा। आप भी कोई नया टैबलेट लेने का सोच रहे है तो आपके लिए HTC A101 Plus Edition टैबलेट बेहतर विकल्प रहेगा।
यह भी पढ़े: 2GB रैम, 32GB स्टोरेज वाला Google का नया तगड़ा स्मार्टवॉच जल्दी होगा लॉन्च, देखे फीचर्स और कीमत
Raj Jangam is a Senior Sub Editor with HeloPlus. He covers Technology, Business, Entertainment & Personal finance stories.