Honor का नया स्मार्टफोन 16GB रैम, 5000mAh बैटरी के साथ हुआ स्पॉट, देखे फीचर्स और कीमत
Honor X60i Launch Date : टेक जगत की चीन की प्रसिद्ध कंपनी में Honor कंपनी का नाम टॉप में रहता है। कंपनी के स्मार्टफोन दुनिया समेत भारतीय मार्केट में बहुत ज्यादा पसंद करते है। कंपनी के स्मार्टफोन बहुत ही शानदार और किफायती दाम के कारण ग्राहकों को पसंद आते है। कंपनी अब अपने अपकमिंग Honor X60 सीरीज पर काम कर रही है, यह सीरीज पिछले साल के रूप से काम कर रही है। यह सीरीज पिछले साल के Honor X50 की सक्सेसर होगी। इस सीरीज का एक मॉडल सर्टीफिकेशन साईट स्पॉट किया गया है। जो Honor X60i नाम से है। इसमें 6.7 इंच का LCD पैनल के साथ यह FHD+ रिजॉल्यूशन को सपोर्ट करेगा। जानते है इस Honor X60i स्मार्टफोन के फीचर्स और कीमत के बारे में।
Honor X60i के फीचर्स
Display : Honor X60i स्मार्टफोन में 6.72 इंच का FHD AMOLED डिस्प्ले मिलेगा, जो 1080 x 2412 पिक्सेल का रेजोलुशन देगा, यह पंच होल डिस्प्ले रहेगा जो 90 Hz का रिफ्रेश रेट देखने को मिल सकता है।
Camera : Honor X60i स्मार्टफोन में डुअल कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है, इसमें 108MP का मेन कैमरा + 2MP का कैमरा मिलेगा, साथ ही सेल्फी प्रेमियों के लिए सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में 16MP का सेल्फी कैमरा मिल सकता है।
Battery : Honor X60i स्मार्टफोन में 5000 mAh की Li – Polymer की बैटरी देखने को मिल सकती है, जिसे 44W का फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है।
RAM & Storage : Honor X60i स्मार्टफोन में फोन को फ़ास्ट चलाने और डाटा को सेव रखने के लिए इसमें 6GB, 8GB, 12GB, 16GB RAM के साथ इसमें 128GB, 256GB, 512GB 1 TB तक स्टोरेज दिया जा सकता है।
Processor : यह स्मार्टफोन Android v14 OS पर चलेगा, इसमें MediaTek Dimensity 7050 चिपसेट का 2.4 GHz क्लॉक स्पीड वाला OCTA Core प्रोसेसर देखने को मिल सकता है।
कनेक्टिविटी के लिए इसमें A-GPS, Glonass, 5G, Wi-Fi 5,, Bluetooth v5.1, USB Type C, फीचर्स दिए है। साथ ही इसमें साइड में फिंगरप्रिंट सेंसर मिल सकता है। इसका वजन 172 ग्राम रहेगा।
Honor X60i की कीमत
Honor X60i स्मामर्टफोन कंपनी 4 कलर ऑप्शन में लॉन्च कर सकती है, जिसमें Black, Blue, Silver, Orange कलर शामिल होंगे। यह स्मार्टफोन कचीन में सर्टिफिकेशन साइट पर देखा गया है। यह स्मार्टफोन TENAA सर्टिफिकेशन में स्पॉट हुआ है। इस स्मार्टफोन को Honor LYN-AN00 के नाम से यह मेंशन किया है। इसलिए जल्दी ही यह स्मार्टफोन ग्लोबली लॉन्च होगाम इसकी शुरुवाती कीमत 25 से 30 हजार के बीच होने की संभावना है। अगर आप भी शानदार फीचर्स वाला स्मार्टफोन खरीदना चाहते है तो आपको थोड़ा इंतजार करना होगा। यह स्मार्टफोन आपके लिए बेहतर विकल्प रहेगा।
यह भी पढ़े: Xiaomi के इस नए तगड़े फोन के Camera स्पेसिफिकेशंस हुए लीक, देखे फीचर्स और लॉन्च डेट
Raj Jangam is a Senior Sub Editor with HeloPlus. He covers Technology, Business, Entertainment & Personal finance stories.