108MP कैमरा, 6000mAh की बैटरी के साथ Honor X60 स्मार्टफोन के साथ होगा लॉन्च, देखे फीचर्स और कीमत

Technology

Honor X60 Price : टेक्नोलॉजी दुनिया में स्मार्टफोन की डिमांड ज्यादा है, इसमें Honor कंपनी के स्मार्टफोन बहुत ही ज्यादा पसंद करते है। इसलिए कंपनी लग्जरी कैमरा क्वालिटी वाले स्मार्टफोन लॉन्च कर रही है, इस बीच कंपनी अपने Honor X50 लॉन्च करने के बाद और एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है, जिसका नाम Honor X60 है, इसमें बहुत ही बेहतरीन फीचर्स शामिल होंगे, यह एक बजट स्मार्टफोन हो सकता है। इसमें 6.8 इंच का AMOLED Screen, 108MP प्राइमरी कैमरा, 5800 mAh की बैटरी, 12GB RAM के साथ बेहतरीन फीचर्स मिलेंगे। इसलिए अगर आप भी कोई नया ढांसू फीचर्स वाला नया स्मार्टफोन खरीदने का प्लान बना रहे है तो जानिए Honor X60 स्मार्टफोन के संभावित फीचर्स और कीमत के बारे में।

Honor X60 के फीचर्स

Display : Honor X60 स्मार्टफोन में 6.8 इंच का AMOLED Screen मिल सकता है। जिसका 1220 x 2652  पिक्सेल का रेजोलुशन मिलेगा। यह पंच होल डिस्प्ले रहेगा, जिसका 120 Hz का रिफ्रेश रेट मिलेगा।431ppi का पिक्सेल डेंसिटी मिलेगा।

Camera : Honor X60 स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है, इसमें 108MP प्राइमरी कैमरा + 2 MP सेकंडरी कैमरा के साथ सेल्फी प्रेमियों के लिए सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में 8 MP का सेल्फी कैमरा मिल सकता है।

Battery : Honor X60 स्मार्टफोन में काफी दमदार बैटरी मिल सकती है, इसमें 5800 mAh Li-Polymer की बैटरी मिल सकती है। जिसे 35W फ़ास्ट चार्जिंग का Charging सपोर्ट मिल सकता है।

RAM & Storage : Honor X60 स्मार्टफोन में फोन को फ़ास्ट चलाने और डाटा को सेव रखने के लिए इसमें 12GB RAM के साथ 256 GB का इनबिल्ट स्टोरेज मिल सकता है।

Processor : यह स्मार्टफोन Android v14 OS पर चलेगा, MediaTek Dimensity 7025 चिपसेट का प्रोसेसर मिल सकता है।

कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G, 5G, VoLTE, Bluetooth v5.1, WiFi, USB-C v2.0, IR Blaster फीचर्स मिलेंगे, साथ ही इसमें In Display Fingerprint Sensor मिलेगा। Light sensor, Proximity sensor, Accelerometer, Compass सेंसर मिलेंगे।

Honor X60 की कीमत

Honor कंपनी इस Honor X60 स्मार्टफोन को 4 कलर ऑप्शन में लॉन्च कर सकती है, जिसमें Silver, Blue, Black और Orange कलर शामिल हो सकते है, यह स्मार्टफोन के लॉन्चिंग डेट और कीमत को लेकर कंपनी की तरफ कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है, लेकिन जगप्रसिद्ध न्यूजपोर्टल्स की जानकारी यह स्मार्टफोन नवंबर या नए साल में लॉन्च हो सकता है, इसको कंपनी विभिन्न वेरियंट में भी लॉन्च कर सकती है, इसकी शुरुवाती कीमत 20 हजार के उपर ही रह सकती है, यह एक बेहतरीन फीचर्स वाला कम बजट वाला स्मार्टफोन रहेगा, इसलिए अगर आप भी कोई नया सस्ते बजट में स्मार्टफोन खरीदने का सोच लिया है, और आपको Honor के स्मार्टफोन के दीवाने है तो आपके लिए यह Honor X60 स्मार्टफोन सबसे बेहतर विकल्प रहेगा।

यह भी पढ़े: OnePlus 12R 5G स्मार्टफोन 50 MP कैमरा,100W फ़ास्ट चार्जिंग के साथ हुआ लॉन्च, देखे फीचर्स और कीमत

Leave a Reply