Honor X5b स्मार्टफोन 6GB RAM और 50MP कैमरा के साथ जल्दी होगा लॉन्च, देखे फीचर्स और कीमत
Honor X5b Price : टेक जगत में Honor कंपनी अपना कारोबार तेजी से बढ़ा रही है, कंपनी लगातार अपने तगड़े स्मार्टफोन कम बजट में लोगों के लिए मार्केट में लॉन्च कर रही है, इस बीच कंपनी दुनिया समेत भारतीय मार्केट में बजट स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है, जिसका नाम Honor X5b है, इसमें काफी तगड़े फीचर्स शामिल किए है, यह उन लोगों के लिए स्मार्टफोन बेहतर रहेगा जो कम बजट में तगड़ा स्मार्टफोन की खोज में है। इसमें 6.8 इंच LCD Screen, 50 MP प्राइमरी कैमरा, 5000 mAh की बैटरी के साथ तगड़े फीचर्स शामिल होंगे, इसलिए अगर आप भी कोई नया स्मार्टफोन खरीदने का प्लान किया है, तो जानिए Honor X5b स्मार्टफोन के संभावित फीचर्स और कीमत के बारे में।
Honor X5b के फीचर्स
Display : Honor X5b स्मार्टफोन में 6.8 इंच का LCD Screen मिल सकता है, जिसका 1080 x 2412 पिक्सेल का रेजोलुशन मिलेगा, यह पंच होल होल डिस्प्ले रहेगा, जिसका 90 Hz का रिफ्रेश मिलेगा। 389 ppi का पिक्सेल डेंसिटी मिलेगा, 900 निट्स का पिक ब्राइटनेस मिलेगा।
Camera : Honor X5b स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है, 50 MP प्राइमरी कैमरा + 2 MP सेकंडरी कैमरा के साथ सेल्फी शौकीनों के लिए सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में 8 MP का सेल्फी कैमरा मिल सकता है।
Battery : Honor X5b स्मार्टफोन में काफी पॉवरफुल बैटरी मिल सकती है, जिसमें 5000 mAh Li-Polymerकी बैटरी मिल सकती है, जिसे 18W का फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है।
RAM & Storage : Honor X5b स्मार्टफोन में फोन को फ़ास्ट चलाने और डाटा को सेव रखने के लिए इसमें 6GB, 8 GB RAM के साथ 128 GB, 256GB का इनबिल्ट स्टोरेज मिल सकता है। इसमें Memory Card स्लॉट भी मिल सकता है, जिससे स्टोरेज को बढ़ाया जा सकता है।
Processor : यह स्मार्टफोन Android v14 पर चलेगा। इसमें MediaTek Helio G85 SoC चिपसेट का Octa Core प्रोसेसर मिल सकता है।
कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G, VoLTE, Bluetooth v5.4, WiFi, USB-C v2.0, IR Blaster फीचर्स मिलेंगे, साथ ही इसमें Side Fingerprint Sensor मिलेगा।
Honor X5b की कीमत
Honor कंपनी इस Honor X5b स्मार्टफोन को कलर ऑप्शन में लॉन्च कर सकती है, जिसमें Ocean Blue. Midnight Black. Sunrise Orange/Ocean Blue/Midnight Black इनमें से कलर शामिल हो सकते है, इस स्मार्टफोन के लॉन्चिंग डेट और कीमत को लेकर कंपनी की तरफ से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है, लेकिन प्रसिद्ध न्यूजपोर्टल्स की जानकारी अनुसार यह स्मार्टफोन इस महीने के अंत में नवंबर के महीने मार्केट में लॉन्च हो , इसके विभिन्न वेरियंट भी रहेंगे इसलिए इसकी कीमत भी विभिन्न रहेगी, इसकी शुरुवाती कीमत 15 हजार 990 रूपये तक रह सकती है, इसलिए यह एक किफायती बजट स्मार्टफोन रहेगा, जिसे कोई भी बे झिजक खरीदने के लिए तैयार होगा, इसलिए अगर आप भी कोई नया तगड़ा स्मार्टफोन कम बजट में खरीदने का सोच लिया है तो आपके लिए यह Honor X5b स्मार्टफोन सबसे बेहतर विकल्प रहेगा।
यह भी पढ़े: 50MP कैमरा, 6GB RAM के साथ सस्ता बजट में itel P65 स्मार्टफोन होगा लॉन्च, देखे फीचर्स और कीमत
Raj Jangam is a Senior Sub Editor with HeloPlus. He covers Technology, Business, Entertainment & Personal finance stories.