Honor का यह स्‍मार्टफोन 12GB रैम, 50MP कैमरा के साथ हो गया लॉन्‍च, देखे फीचर्स और देखे कीमत

Technology

Honor Play 60 Plus Price : टेक्नोलॉजी जगत में स्मार्टफोन की डिमांड काफी बढ़ गई है। इसमें स्मार्टफोन बनानेवाली कंपनियां ज्यादातर चीन की है, जो मार्केट में अपना वर्चस्व प्रस्थापित किया है। इसमें इन कंपनियों के स्मार्टफोन शानदार फीचर्स वाले रहते है साथ ही इसमें बेहतरीन कैमरा क्वालिटी के कारण सबकी पसंद बन जाते है, इस बीच चीन की स्मार्टफोन बनानेवाली कंपनी Honor ने चीन में नया स्‍मार्टफोन लॉन्च किया है, जिसका नाम Honor Play 60 Plus है। इस स्मार्टफोन को Honor Play 50 Plus के सक्‍सेसर के रूप में लाया गया है। इसमें बड़े डिस्प्ले के साथ पॉवरफुल बैटरी और 50 MP का मेन कैमरा के साथ बेहतरीन फीचर्स दिए है। अगर आप भी कोई नया स्मार्टफोन खरीदना चाहते है और आपको Honor के फोन पसंद आते है तो जानिए Honor Play 60 Plus स्मार्टफोन के फीचर्स और कीमत के बारे में।

Honor Play 60 Plus के फीचर्स

Display : Honor Play 60 Plus स्मार्टफोन में 6.77  इंच का LCD डिस्प्ले दिया है, जो 720 x 1610  पिक्सेल का रेजोलुशन देगा। यह पंच होल डिस्प्ले रहेगा, जिसका 120 Hz का रिफ्रेश रेट रहेगा।

Camera : Honor Play 60 Plus स्मार्टफोन में डुअल कैमरा सेटअप दिया है। इसमें 50MP का मेन कैमरा और 2 MP का सेकेंडरी कैमरा दिया है। सेल्फी प्रेमियों के लिए सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5MP का सेल्फी कैमरा दिया है।

Battery : Honor Play 60 Plus स्मार्टफोन में 6000mAh की बैटरी दी है, जिसे 35W का फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया है।

RAM & Storage : Honor Play 60 Plus स्मार्टफोन में फोन को फ़ास्ट चलाने और डाटा को सेव रखने के लिए इसमें 12GB RAM के के साथ 256 GB, 512GB का इनबिल्ट स्टोरेज दिया है।

Processor : यह स्मार्टफोन Andriod v 13 OS पर चलेगा। इसमें Qualcomm SM4450 Snapdragon 4 Gen 2 चिपसेट का 2×2.2 GHz क्लॉक स्पीड वाला Octa-core प्रोसेसर दिया है।

कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G, 5G, VoLTE, Bluetooth v5.3, WiFi, USB-C v2.1 फीचर्स दिए है। साथ ही इसमें साइड-फेसिंग फ‍िंगरप्रिंट सेंसर, 3.5 एमएम का ऑडियो जैक दिया है।

Honor Play 60 Plus की कीमत

कंपनी ने इस Honor Play 60 Plus स्मार्टफोन को 3 कलर ऑप्शन में लॉन्च किया है, जिसमें फैंटम नाइट ब्‍लैक, शैडो वाइट और वंडरलैंड ग्रीन(Phantom Night Black, Shadow White, Wonderland Green) कलर शामिल है। इसका कुल वजन 198 ग्राम है। इस Honor Play 60 Plus को चीन में दो वेरियंट में लॉन्च किया है। दोनों वेरिएंट में 12GB RAM और 256 GB स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत चीन में 1499 युआन (भारतीय चलन में लगभग 17 हजार 241 रुपये) हैं। इसके टॉप 12GB RAM और 512 GB स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत चीन में 1699 युआन (भारतीय चलन में लगभग 19 हजार 541 रुपये) है। अगर आप भी कोई नया शानदार फीचर्स वाला स्मार्टफोन खरीदना चाहते है तो यह Honor Play 60 Plus स्मार्टफोन बेहतर विकल्प रहेगा।

यह भी पढ़े: टेक्नोलॉजी दुनिया का सबसे पतला होगा Honor का Magic V3 फोल्डेबल फोन, जानिए लॉन्चिंग डेट और फीचर्स, कीमत

Leave a Reply