टेक्नोलॉजी दुनिया का सबसे पतला होगा Honor का Magic V3 फोल्डेबल फोन, जानिए लॉन्चिंग डेट और फीचर्स, कीमत

Technology

Honor Magic V3 Foldable phone : टेक्नोलॉजी जगत में स्मार्टफोन की बढ़ी डिमांड को देखते हुए हर कोई स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी यूजर्स के लिए शानदार स्मार्टफोन लॉन्च करती रहती है। स्मार्टफोन के साथ फोल्डेबल फोन की भी मांग बढ़ी है, इसमें Samsung, Vivo, जैसे कंपनियों के फोल्डेबल फोन मार्केट में मौजूद है इसमें Honor कंपनी ने भी पिछले साल दुनिया का सबसे पतला Honor Magic V2 फोल्डेबल फोन को लॉन्च किया था अब कंपनी और भी पतला फोल्डेबल फोन पे काम कर रही है, इसका नाम Honor Magic V3 है। यह स्मार्टफोन अन्य फोल्डेबल फोन की तुलना में पतला होगा जो मार्केट में धमाल मचाएगा। जानिए Honor Magic V3 फोल्डेबल फोन के फीचर्स, लॉन्च तारीख और कीमत के बारे में।

Honor Magic V3 के फीचर्स

Display : Honor Magic V3 फोल्डेबल फोन में 8.03  इंच का OLED डिस्प्ले मिलेगा, जो 2156 x 2344  पिक्सेल का रेजोलुशन देगा, यह फोल्डेबल फोन में पंच होल डिस्प्ले रहेगा जिसका 120 Hz का रिफ्रेश रेट होगा। साथ ही इसमें 1600 निट्स का पिक ब्राइटनेस मिलेगा।

Camera : Honor Magic V3 फोल्डेबल फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा जिसमें OIS के साथ 50 MP + 50 MP + 50 MP के कैमरा मिल सकते है। सेल्फी लव्हर्स के लिए सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में 32 MP सेल्फी कैमरा मिल सकता है।

Battery : Honor Magic V3 फोल्डेबल फोन में 5000 mAh की बैटरी मिलेगी, जिसे 80W का सुपर फ़ास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा, जिससे फोन कुछ मिनिट में फूल चार्ज होगा, साथ ही यह 5W से Reverse चार्जिंग सपोर्ट करेगा।

RAM & Storage : Honor Magic V3 फोल्डेबल फोन में फोन को फ़ास्ट चलाने और डाटा को सेव रखने के लिए इसमें 16 GB RAM के साथ 512 GB तक इनबिल्ट स्टोरेज मिल सकता है।

Processor : यह फोल्डेबल फोन Android v13 OS पर चलेगा, इसमें Qualcomm Snapdragon 8 Gen3 चिपसेट का 3.3 GHz क्लॉक स्पीड वाला Octa Core प्रोसेसर मिल सकता है।

कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G, 5G, VoLTE,Bluetooth v5.4, WiFi, NFC,, USB-C v3.1, IR Blaster फीचर्स मिलेंगे, साथ ही Side Fingerprint Sensor मिलेगा।

Honor Magic V3 लॉन्च डेट और कीमत

टेक्नोलॉजी जगत के एक रिपोर्ट के अनुसार, Honor के सीईओ चाओ मिंग ने हाल ही में नए ऑनर प्रोडक्‍ट्स के बारे में जानकारी दी थी की Honor Magic V3 के डेवलपमेंट पर काम चल रहा है। चाओ मिंग ने वादा किया कि वह एक इम्‍प्रेसिव और मार्केट में टॉप फोल्‍डेबल फोन होगा। साथ ही चाओ मिंग ने बताया कि लॉन्‍च के 11 महीनों बाद भी Honor Magic V2 दुनिया के मार्केट का सबसे पतला फोल्‍डेबल फोन बना हुआ है। इस फोल्डेबल फोन को लेकर चाओ मिंग ने इशारा दिया कि Honor ही अपना रिकॉर्ड तोड़ेगी यानी Magic V3 उससे भी पता फोल्‍डेबल फोन हो सकता है। यह कब लॉन्च होगा इसकी जानकारी नहीं दी है इसके लिए ऑफ‍िशियल इन्‍फर्मेशन का इंतजार करना पड़ेगा। इसकी कीमत 90 हजार से 1 लाख रूपये तक हो सकती है।

यह भी पढ़े: Vivo का यह स्मार्टफोन 50MP का सेल्फी कैमरा के साथ हुआ लॉन्च, 80W का सुपर फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट शामिल, देखे कीमत

Leave a Reply