भारतीय मार्केट में लॉन्च होगा Honor का पहला फोल्डेबल Magic V2 स्मार्टफोन, देखे फीचर्स और कीमत

Technology

Honor Magic V2 Foldable Smartphone : टेक्नोलॉजी जगत में स्मार्टफोन की बहुत डिमांड बढ़ गई है। स्मार्टफोन बनानेवाली हर कोई कंपनी मार्केट में अपने नए नए शानदार स्मार्टफोन को लॉन्च कर रही है। स्मार्टफोन के साथ फोल्डेबल फोन की डिमांड बढ़ी है, इसमें Samsung के साथ Vivo कंपनी भी फोल्डेबल फोन को लॉन्च कर रही है। इस बीच चीन की स्मार्टफोन मेकर कंपनी Honor है जिसने अपना नया पहला फोल्डेबल फोन को लॉन्च करने की तैयारी में है। जिसका नाम Honor Magic V2 है, इसमें काफी तगड़े दिए है, अगर आप भी पुराना स्मार्टफोन को छोड़कर नया फोल्डेबल फोन खरीदना चाहते है। यह फोल्डेबल स्मार्टफोन आपके लिए बेहतर विकल्प रहेगा। जानिए Honor Magic V2 फोल्डेबल स्मार्टफोन के फीचर्स और कीमत के बारे में।

Honor Magic V2 के फीचर्स

Display : Honor Magic V2 फोल्डेबल स्मार्टफोन में 7.92 इंच का बड़ा OLED डिस्प्ले मिलेगा, जो 2156 x 2344 पिक्सेल का रेजोलुशन देगा। यह पंच होल डिस्प्ले रहेगा जो 120 Hz का रिफ्रेश रेट के साथ मिलेगा ।

Camera : Honor Magic V2 फोल्डेबल स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, इसमें OIS के साथ 50 MP Wide Angle में कैमरा + 50 MP Ultra-Wide Angle कैमरा + 20 MP Telephoto कैमरा मिलेगा। साथ ही सेल्फी दीवानों के लिए सेल्फी और वीडियो कॉलिंग फ्रंट में 16 MP सेल्फी कैमरा मिलेगा।

Battery : Honor Magic V2 फोल्डेबल स्मार्टफोन में 5000 mAh Li – Polymer की Non Removable बैटरी मिलेगी, जिसे 66W का सुपर फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा, साथ ही यह फोन 5W से Reverse Charging सपोर्ट करेगा।

RAM & Storage : Honor Magic V2 फोल्डेबल स्मार्टफोन में फोन को फ़ास्ट चलाने और डाटा को सेव रखने के लिए इसमें 16 GB RAM के साथ 256 GB, 512GB, 1TB तक इनबिल्ट स्टोरेज मिलेगा।

Processor : यह फोल्डेबल स्मार्टफोन Android v13 OS पर चलेगा, Qualcomm Snapdragon 8 Gen2 चिपसेट का 3.2 GHz क्लॉक स्पीड वाला Octa Core प्रोसेसर मिलेगा।

कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G, 5G, VoLTE, Bluetooth v5.3, WiFi, NFC, USB-C v3.1, IR Blaster फीचर्स मिलेंगे। साथ ही इसमें Side Fingerprint Sensor मिलेगा, इसका कुल वजन 231 ग्राम रहेगा।

Honor Magic V2 की कीमत

कंपनी का पहला Honor Magic V2 फोल्डेबल स्मार्टफोन 4 कलर ऑप्शन में लॉन्च होगा, जिसमें Black, Silk Black, Silk Purple, Gold कलर शामिल होंगे। इस फोन को कंपनी जल्द ही भारतीय मार्केट में भी लॉन्च करेगी, इसकी शुरुवाती कीमत 90 हजार से 1 लाख 2 हजार 999 रूपये हो सकती है।

यह भी पढ़े: Oneplus का खेल ख़त्म करेगा 200MP लग्जरी कैमरा वाला Honor का यह स्मार्टफोन, देखे फीचर्स और कीमत

Leave a Reply