108MP कैमरा के साथ सबकी हवा टाइट करने आ रहा Honor का यह धाकड़ स्मार्टफोन, प्रीमियम फीचर्स के साथ मिलेंगी 5600mAh बैटरी, देखे कीमत
टेक दुनिया में चीन का वर्चस्व दुनिया भर दिखाई देता हैं। दुनिया में सबसे से ज्यादा चीन में तैयार हुए कंपनियों के स्मार्टफोन ही बाजार में सबसे ज्यादा पसंद आते हैं इसलिए तो ज्यादा खपत भी इन्ही फोन की होती हैं। इनमें से ही चीन की सबसे बड़ी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Honor ने हाल ही में अपने ग्राहकों के लिए अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन Honor Magic 6 Pro लॉन्च किया है। लेकिन स्मार्टफोन अब सिर्फ चीन में ही लॉन्च करके उपलब्ध किया है, लेकिन इस स्मार्टफोन को भारत में भी जल्द ही लॉन्च होने की संभावना ज्यादा है। जानते है इस स्मार्टफोन के फीचर्स के बारे में।
Honor Magic 6 Pro के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
Design : Honors ने Magic 6 Pro का स्मार्टफोन आकर्षक और शानदार डिजाइन के साथ गोल किनारों और पीछे कैमरा मॉड्यूल थोड़ा उभरा जैसा दिया है।
Display : इस फोन में 6.76 इंच का LTPO OLED डिस्प्ले दिया हैं, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और HDR10+ सपोर्ट के साथ सुपर स्मूथ और शानदार विजुअल्स होगा।
Processor : Magic 6 Pro में लेटेस्ट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 Gen 3 प्रोसेसर से लैस प्रोसेसर है जो तेज परफॉरमेंस और मल्टीटास्किंग में अच्छा साबित होगा। यह स्मार्टफोन मैजिक UI 8.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है, जो एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड है।Magic 6 Pro स्पेसिफिकेशन्स
Storage : Honors ने इस इस फोन में 8GB या 12GB रैम और 256GB या 512GB स्टोरेज में उपलब्ध होगा।
Battery : Honors ने इस इस फोन में 5600mAh की बड़ी बैटरी दी हैं जो 66W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी। साथ ही 5G कनेक्टिविटी और वाई-फाई 6E सपोर्ट दिया गया है। इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया हैं। और Face recognition भी दिया हैं।
Honor के Magic 6 Pro का बेहतरीन कैमरा
इस स्मार्टफोन का मुख्य आकर्षण इसका ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। इस स्मार्टफोन में 108MP का पेरिस्कोप लेंस, 50MP का मेन सेंसर और 8MP का अल्ट्रावाइड लेंस शामिल किया है। जो सेल्फी के दीवाने हैं उनके लिए 46MP का फ्रंट-फेसिंग कैमरा दिया हैं। इस स्मार्टफोन में Zoom के साथ फोटो क्वालिटी बहुत मिलेगी।
Honor के Magic 6 Pro की कीमत?
Honors ने चीन में इसकी कीमत Chinese Yuan 5499 (58,000 रूपये) रखी है। लेकिन भारत में इसकी कीमत थोड़ी ज्यादा हो सकती है, अनुमान है कि इसकी शुरुआती कीमत 65 हजार तक होने की संभावना ज्यादा हैं। Honor के Magic 6 Pro का मुकाबला भारत में पहले से ही अपना मार्केट में वर्चस्व बने हुए बड़ी कंपनियां Apple, Samsung और One Plus से होगा।
यह भी पढ़े: boAt का स्क्रू ढीला कर देगी Noise की स्मार्टवॉच, मॉडर्न लुक के साथ प्रीमियम फीचर्स, देखे कीमत
Raj Jangam is a Senior Sub Editor with HeloPlus. He covers Technology, Business, Entertainment & Personal finance stories.