Honor का 200MP लग्जरी कैमरा वाला फोन कम कीमत के साथ हुआ लॉन्च, देखे फीचर्स और कीमत

Technology

Honor 90 5G Smartphone : टेक्नोलॉजी दुनिया में स्मार्टफोन की बढ़ती डिमांड को देखते हुए स्मार्टफोन बनानेवाली कंपनियां एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन का उत्पाद करके लॉन्च कर रही है। इसमें चायनीज कंपनियों ने मार्केट में वर्चस्व प्रस्थापित किया है। इसमें Honor कंपनी है जो चीन की स्मार्टफोन बनानेवाली मशहूर कंपनी है। Honor के स्मार्टफोन लग्जरी कैमरा क्वालिटी के कारण भारतीय मार्केट में बहुत ही ज्यादा पसंद करते है। Honor ने बहुत ही तगड़ा स्मार्टफोन लॉन्च किया है, जिसका नाम Honor 90 5G है। अगर आप भी शानदार फीचर्स वाला फोन लेने का प्लान बना रहे है तो आपके लिए Honor 90 5G स्मार्टफोन बेहतर विकल्प रहेगा। जानते है Honor 90 5G स्मार्टफोन के फीचर्स और कीमत के बारे में।

Honor 90 5G के फीचर्स

Display : Honor 90 5G स्मार्टफोन में 6.7 इंच का AMOLED डिस्प्ले मिलेगा। जो 1200 x 2664 पिक्सेल का रेजोलुशन देगा। यह पंच होल डिस्प्ले रहेगा जिसे 120 Hz रिफ्रेश रेट मिलता है।

Camera : Honor 90 5G स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें 200MP का Ultra-Clear कैमरा,12MP का Ultra Wide और Macro कैमरा, और 2MP Depth कैमरा मिलेगा। सेल्फी दीवानों के लिए सेल्फी और वीडियो कॉलिंग करने के लिए फ्रंट में 50MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा।

Battery : Honor 90 5G स्मार्टफोन में 5000 mAh Lithium polymer की बैटरी मिलेगी, जिसे 66W का SuperCharge सपोर्ट मिलेगा, साथ ही 5W से Reverse Charging सपोर्ट मिलेगा।

RAM & Storage : Honor 90 5G स्मार्टफोन में फोन को फ़ास्ट चलाने और डाटा को सेव रखने के लिए इसमें 8GB रैम, 12GB रैम के साथ 256GB, 512GB का इनबिल्ट स्टोरेज मिलेगा।

Processor : यह स्मार्टफोन Android v13 OS पर चलेगा। इसमें Qualcomm Snapdragon 7 Gen 1 Accelerated Edition चिपसेट का 2.36 GHz क्लॉक स्पीड वाला Octa Core प्रोसेसर मिलेगा।

कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में 4G, 5G, VoLTE, Bluetooth v5.2, WiFi, NFC , USB-C v2.0 फीचर्स मिलेंगे। साथ In Display Fingerprint Sensor मिलेगा। इसका कुल वजन 183 ग्राम है।

Honor 90 5G की कीमत

Honor 90 5G स्मार्टफोन को 4 कलर ऑप्शन में लॉन्च किया है, जिसमें Diamond Silver,Peacock Blue,Midnight Black,Emerald Green कलर शामिल है। इसके 8GB रैम + 256GB स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत Flipcart पर 25 हजार 953 रूपये है। और इसके 12GBरैम + 512GB स्टोरेज वाले टॉप वेरियंट की कीमत 28 हजार 999 रूपये है। इसपर Axis, HDFC बैंक द्वारा डिस्काउंट ऑफर भी दिए जा रहे है। आप भी शानदार लग्जरी कैमरा वाला स्मार्टफोन खरीदने का सोच रहे है तो आपके लिए कम बजट में Honor 90 5G स्मार्टफोन बेहतर विकल्प रहेगा।

यह भी पढ़े: फोटोग्राफी और विडिओग्राफी के लिए Sony का यह स्मार्टफ़ोन ख़रीदे, देखे फीचर्स और कीमत

Leave a Reply