लड़कियों को दीवाने बनाने लॉन्च होगा 50MP सेल्फी कैमरा वाला Honor का स्मार्टफोन, देखे फीचर्स और कीमत

Technology

Honor 200 Pro Smartphone Price : टेक जगत में स्मार्टफोन की बढ़ती डिमांड को देखते हुए स्मार्टफोन बनानेवाली कंपनियां लगातार नए बढ़िया से स्मार्टफोन मार्केट में लॉन्च कर रही है। आज के समय में स्मार्टफोन बनानेवाली कंपनियां बेहतरीन लग्जरी कैमरा क्वॉलिटी वाले स्मार्टफोन को लॉन्च कर रही है, क्योंकि युवा वर्ग ज्यादा तर ऐसेही फोन ज्यादा पसंद करते है, इसमें Honor कंपनी ने Honor 200 सीरीज को चीन में लॉन्च किया था फिर पेरिस के बड़े इवेंट से दुनियाभर में लॉन्च करना शुरू किया, अब कंपनी का नया स्मार्टफोन लॉन्च होगा जिसका नाम Honor 200 Pro है, जिसे BIS सर्टिफिकेशन मिला है यानि यह स्मार्टफोन भारतीय मार्केट में जल्दी लॉन्च होने की संभावना है। यह स्मार्टफोन शुरुवात में Amazon पर सेल होगा। अगर आप भी कोई स्मार्टफोन खरीदने का प्लान बना रहे है तो, जानिए Honor 200 Pro स्मार्टफोन के फीचर्स और कीमत के बारे में।

Honor 200 Pro के फीचर्स

Display : Honor 200 Pro स्मार्टफोन में 6.78  इंच का OLED डिस्प्ले मिलेगा, जिसका 1224 x 2700  पिक्सेल का रेजोलुशन मिलेगा। यह पंच हॉल डिस्प्ले रहेगा। जिसका 120 Hz का रिफ्रेश रेट रहेगा। साथ ही 480 Hz टच सैंपलिंग रेट रहेगा। इसमें 4000 निट्स का पिक ब्राइटनेस मिलेगा। इस स्क्रीन में 3840Hz PWM डिमिंग दिया है। साथ ही इसमें Eye Protection मोड़ भी दिया है।

Camera : Honor 200 Pro स्मार्टफोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें 50 MP का मेन कैमरा + 50 MP का टेलीफोटो कैमरा + 12 MP वाइड एंगल कैमरा OIS के साथ दिया है। साथ ही सेल्फी दीवानों के लिए सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में 50 MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा।

Battery : Honor 200 Pro स्मार्टफोन में 5200 mAh की पॉवरफुल बैटरी मिलेगी, जिसे 100W सुपर फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। साथ ही इसे 66W का Wireless चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5W Reverse चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा।

RAM & Storage : Honor 200 Pro स्मार्टफोन में फोन को फ़ास्ट चलाने और डाटा को सेव रखने के लिए इसमें 12 GB RAM के साथ
256 GB, 512GB का इनबिल्ट स्टोरेज मिलेगा।

Processor : यह स्मार्टफोन Android v14 OS पर चलेगा इसमें Qualcomm Snapdragon 8s Gen2 चिपसेट का 3 GHz क्लॉक स्पीड वाला Octa Core प्रोसेसर मिलेगा।

कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G, 5G, VoLTE, Bluetooth v5.3, WiFi, NFC, USB-C v2.0 फीचर्स मिलेंगे। साथ ही इसमें In Display Fingerprint Sensor मिलेगा। इसका वजन कुल 199  ग्राम रहेगा।

Honor 200 Pro की कीमत

Honor कंपनी ने इस Honor 200 Pro स्मार्टफोन को 3 कलर ऑप्शन में लॉन्च करेगी, जिसमें Black, Moonlight White, Ocean Cyan कलर शामिल होंगे। इस फोन की कीमत शुरुवाती में 49 हजार 990 रूपये हो सकती है। इस फोन को कंपनी भारत में भी जल्दी लॉन्च करेगी क्योंकि इस स्मार्टफोन को BIS सर्टिफिकेशन मिलने से पता चली है। इस सर्टिफिकेशन नंबर ELP-NX9 है और इसे 24 जून 2024 को मंजूरी दी गई थी। इसलिए भारतीय मार्केट में यह स्मार्टफोन जल्दी लॉन्च होगा। अगर आप भी कोई ऐसा स्मार्टफोन खरीदना चाहते है यह लग्जरी कैमरा के साथ पॉवरफुल, फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाला Honor 200 Pro स्मार्टफोन बेहतर विकल्प रहेगा।

यह भी पढ़े: Honor का 200MP लग्जरी कैमरा वाला फोन कम कीमत के साथ हुआ लॉन्च, देखे फीचर्स और कीमत

Leave a Reply