50 MP कैमरा, 5000 mAh की बैटरी के साथ कम कीमत में लॉन्च होगा HMD Pulse स्मार्टफोन, देखे फीचर्स और कीमत

Technology

HMD Pulse Price : टेक्नोलॉजी दुनिया में HMD कंपनी के स्मार्टफोन दुनिया समेत भारतीय मार्केट में बहुत ज्यादा पसंद करते है। इसलिए कंपनी लगातार नए नए स्मार्टफोन मार्केट में लॉन्च कर रही है। इस बीच कंपनी ने अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। जिसका नाम HMD Pulse है। इसमें काफी तगड़े फीचर्स शामिल हो सकते है, इसमें 6.65  इंच का बड़ा IPS Screen, 50 MP प्राइमरी कैमरा, 5000 mAh की बैटरी, Unisoc T606 चिपसेट प्रोसेसर, 4 GB RAM साथ यही फीचर्स शामिल होंगे, यह एक कम बजट स्मार्टफोन होगा। इसलिए अगर आप भी कोई नया कम बजट स्मार्टफोन नए साल में खरीदने का प्लान बना रहे है, तो जानिए HMD Pulse स्मार्टफोन के संभावित फीचर्स बारे में।

HMD Pulse के फीचर्स

Display : HMD Pulse स्मार्टफोन में 6.65  इंच का बड़ा IPS Screen मिलेगा, जिसका 7720 x 1612  पिक्सेल का रेजोलुशन मिलेगा। यह पंच होल डिस्प्ले रहेगा, जिसका 90 Hz का रिफ्रेश रेट मिलेगा। 265ppi का पिक्सेल डेंसिटी मिलेगा। 480निट्स का पिक ब्राइटनेस मिलेगा।

Camera : HMD Pulse स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है।, इसमें 50 MP प्राइमरी कैमरा के साथ सेल्फी दीवानों के लिए सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में 8MP सेल्फी कैमरा मिल सकता है।

Battery : HMD Pulse स्मार्टफोन में काफी पॉवरफुल बैटरी मिल सकती है, इसमें 5000 mAh की बैटरी मिलेगी, जिसे 10W का फ़ास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा।

RAM & Storage : HMD Pulse स्मार्टफोन में फोन को फ़ास्ट चलाने और डाटा को सेव रखने के लिए इसमें 4GB RAM + 4 GB Virtual RAM के साथ 64 GB, 128GB का इनबिल्ट स्टोरेज मिल सकता है। साथ ही इसमें Memory Card स्लॉट भी रह सकता है, जिससे स्टोरेज को 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।

Processor : यह स्मार्टफोन Android v14 पर चलेगा, इसमें Unisoc T606 चिपसेट का 1.6 GHz क्लॉक स्पीड वाला Octa Core प्रोसेसर मिल सकता है।

कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G, VoLTE, Bluetooth v5.0, WiFi, NFC, USB-C v2.0 फीचर्स मिलेंगे, साथ ही इसमें Side Fingerprint Sensorमिलेगा। साथ ही इसमें Accelerometer, Ambient Light Sensor, E-compass, Proximity Sensor, Gyroscope यह सेंसर मिलेंगे। इसका थिकनेस 8.45 mm का रहेगा। इसका वजन 187 ग्राम रहेगा।

HMD Pulse की कीमत

HMD कंपनी इस HMD Pulse स्मार्टफोन 3 कलर में लॉन्च हो सकता है, इसमें Atmos Blue, Dreamy Pink, और Meteor Black कलर शामिल हो सकते है। इस स्मार्टफोन के लॉन्चिंग डेट और कीमत को लेकर कंपनी की तरफ से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है, लेकिन टेक जगत की प्रसिद्ध न्यूजपोर्टल्स की जानकारी अनुसार यह स्मार्टफोन जल्दी लॉन्च होगा। यह स्मार्टफोन को 4 GB RAM के साथ 64 GB, 128 का इनबिल्ट स्टोरेज के साथ जल्दी लॉन्च हो सकता है। इसकी शुरुवाती कीमत 12 हजार 990 के पास रहेगी। इसमें विभिन्न स्टोरेज वेरियंट भी देखने को मिल सकते है, यह एक सस्ता बजट स्मार्टफोन रहेगा। इसलिए अगर आप भी कोई नया शानदार फीचर्स वाला सस्ता स्मार्टफोन खरीदने का सोच रहे है, तो आपके लिए यह HMD Pulse स्मार्टफोन सबसे बेहतर विकल्प रहेगा।

यह भी पढ़े: 108 MP कैमरा, 5000 mAh की बैटरी के साथ लॉन्च हुआ Huawei Nova 13i स्मार्टफोन, देखे फीचर्स और कीमत

Leave a Reply