HMD का नया स्मार्टफोन दमदार प्रोसेसर के साथ जल्द होगा लॉन्च, देखे संभावित फीचर्स और कीमत

Technology

HMD Moon Knight Price : टेक्नोलॉजी की दुनिया स्मार्टफोन की मांग बढ़ती ही जा रही है, इसमें Nokia ब्रांड के तहत स्मार्टफोन बनाने वाली HMD ने अब अपने ब्रांड नेम से स्मार्टफोन लॉन्च करने शुरू कर दिए हैं। HMD ने इस डिवाइस को लेकर आधिकारिक पुष्टि नहीं की है, लेकिन एक यूजर्स ने X पर @smashx_60 इसके स्पेसिफिकेशन्स शेअर किये है, इसका नाम HMD Moon Knight मॉडल होगा। इसलिए यह उम्मीद की है की HMD नया स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है, जिसे मॉडल नंबर TA-1691 के साथ लॉन्च किया जाएगा।

स्मार्टफोन में Snapdragon 8s Gen 3 SoC का प्रोसेसर शामिल होगा। इसके अलावा, इसमें FHD+ रिजॉल्यूशन और 144Hz रिफ्रेश रेट से लैस p-OLED डिस्प्ले रह सकता है। कथित अपकमिंग HMD Moon Night POGO पिन सपोर्ट करेगा, अगर आप कोई नया स्मार्टफोन खरीदने का प्लान बनाया है तो जानिए साथ HMD Moon Knight स्मार्टफोन के संभावित फीचर्स और कीमत के बारे में।

HMD Moon Knight के फीचर्स

Display : HMD Moon Knight स्मार्टफोन में 6.56 इंच का p-OLED Screen मिल सकता है। जिसका 720 x 1612 पिक्सेल का रेजोलुशन मिलेगा यह पंच होल डिस्प्ले रहेगा। जिसका 144Hz का रिफ्रेश रेट मिलेगा।

Camera : HMD Moon Knight स्मार्टफोन में क्वाड कैमरा सेटअप मिल सकता है। इसमें 108 MP का मेन प्राइमरी कैमरा + 2 MP + 2 MP माइक्रो कैमरा के साथ सेल्फी लव्हर्स के लिए सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में 50 MP का सेल्फी कैमरा मिल सकता है।

Battery : HMD Moon Knight स्मार्टफोन में काफी दमदार बैटरी मिल सकती है। इसमें 5000 mAh की बैटरी मिल सकती है। जिसे 33W का फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है।

RAM & Storage : HMD Moon Knight स्मार्टफोन में फोन को फ़ास्ट चलाने और डाटा को सेव रखने के लिए इसमें 6 GB RAM + 4 GB Virtual RAM के साथ 128 GB, 256GB का इनबिल्ट स्टोरेज मिल सकता है।

Processor : यह स्मार्टफोन Android v14 OS पर चलेगा, इसमें Qualcomm Snapdragon 8s Gen 3 का SoC 2.2 GHz क्लॉक स्पीड वाला Octa Core प्रोसेसर मिल सकता है।

कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G, 5G, VoLTE, Bluetooth v5.1, WiFi, NFC, USB-C v2.0 फीचर्स मिलेंगे। साथ ही इसमें Side Fingerprint Sensor मिलेगा। इसका थिकनेस 8.2mm रह सकता है। इसका वजन 202.5 ग्राम रह सकता है।

HMD Moon Knight की कीमत

HMD कंपनी इस स्मार्टफोन को विभिन्न कलर ऑप्शन में लॉन्च कर सकता है, साथ ही इसमें विभिन्न वेरियंट में लॉन्च हो सकता है, इसको लेकर कुछ जानकारी नहीं प्राप्त हो गई है। लेकिन जगप्रसिद्ध न्यूजपोर्टल्स की जानकारी अनुसार यह स्मार्टफोन नए साल में ग्लोबली लॉन्च हो सकता है। इसकी शुरुवाती कीमत 24 हजार 27 हजार के बीच रहने की संभावना है। इसलिए यह कम किफायती दाम में तगड़ा बेहतरीन स्मार्टफोन साबित होनेवाला है। अगर आप भी कोई नया स्मार्टफोन खरीदने का सोच लिया है तो थोड़ा सब्र करना पड़ेगा। इसके ऊपर दिए हुए फीचर्स में बदलाव हो सकता है, लेकिन यह एक शानदार स्मार्टफोन साबित होगा, आपके लिए यह HMD Moon Knight स्मार्टफोन सबसे बेहतर विकल्प रहेगा।

यह भी पढ़े: ZTE लॉन्च करेगा Nubia Focus 4G, 108 MP का मेन कैमरा, 5000 mAh की बैटरी शामिल, देखे फीचर्स और कीमत

Leave a Reply