HMD का नया HMD Arrow स्मार्टफोन भारत में होगा लॉन्च, जानिए नाम को लेकर दिलचस्प जानकारी के साथ फीचर्स
HMD Arrow Smartphone : टेक्नोलॉजी जगत की प्रसिद्ध कंपनी में Nokia कंपनी का नाम सब जानते है। टेक्नोलॉजी मार्केट HMD कंपनी है जो 1 दिसंबर 2016 से नोकिया-ब्रांडेड स्मार्टफोन और फीचर फोन का निर्माण करती है। HMD कंपनी भारतीय मार्केट में अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। इस नए फोन के नाम को खोजने के लिए कंपनी ने बहुत ही शानदार तरीका बनाया था। HMD ने एक कॉन्टेस्ट चलाया जो #HMDNameOurSmartphone नाम से था। इसके तहत यूजर्स ने भारत में कंपनी के नए स्मार्टफोन के बहुत सारे नाम सुझाए। लेकिन अब स्मार्टफोन मेकर HMD ने भारत में लॉन्च होने वाले अपने नए स्मार्टफोन का नाम की घोषणा की है। जानते है इस फोन के नाम, लॉन्च तारीख, फीचर्स और कीमत के बारे में।
लोगों के सुझाव से HMD Arrow नाम
HMD ग्लोबल का नया स्मार्टफोन भारत में HMD Arrow नाम से लॉन्च होगा। कंपनी की रणनीति फिलहाल ऐसी है कि वह विभिन्न मार्केट में विभिन्न नाम से स्मार्टफोन लॉन्च कर रही है। इस बीच यूजर्स ने भी भारत के लिए बहुत से रोचक नाम सुझाए थे जिनमें Indhumanoid, Manbha, Naruto, Brahmos जैसे नाम शामिल रहे। लेकिन अंत में HMD Arrow को फाइनल कर दिया है। HMD कंपनी ने हाल ही में यूरोप के अंदर एक नया स्मार्टफोन पेश किया है। यह फोन HMD Pulse के नाम से लॉन्च किया गया है।
HMD Arrow फोन यूरोप में लॉन्च हुए HMD Pulse के ही स्पेसिफिकेशंस जैसे होंगे। लेकिन Arrow नाम सिर्फ भारत के लिए चुना है। इसलिए इस नाम से यह फोन अन्य किसी मार्केट में लॉन्च नहीं होगा। इस लिहाज से HMD Arrow के स्पेसिफिकेशंस जानिए।
HMD Arrow के Specifations
Display : HMD Arrow स्मार्टफोन में 6.65 इंच की IPS पैनल वाली डिस्प्ले मिलेगी। जो 90 हर्टज के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगी। यह डिस्प्ले पंच होल नॉच साथ होगा।
Camera : HMD Arrow स्मार्टफोन में OIS ऑप्टिकल इमेज स्टैबलाइजेशन के साथ 13MP का कैमरा होगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में 8MP सेल्फी कैमरा मिलेगा।
Battery : HMD Arrow स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी होगी जिसके साथ 10W चार्जर होगा।
RAM & Storage : HMD Arrow स्मार्टफोन में 4GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ बेस वेरिएंट होगा। इसके अलावा 6GB रैम और 64 GB स्टोरेज का एक अन्य वेरिएंट भी पेश किया जा सकता है। इस फोन में microSD कार्ड स्लॉट भी दिया जाएगा इससे आप स्टोरेज को बढ़ा सकते है।
Proccessor : यह स्मार्टफोन Android 14 OS चलेगा। इसमें Unisoc T606 चिपसेट का Octa Core प्रोसेसर रहेगा।
अन्य फीचर्स
फोन में वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, एनएफसी, एक हेडफोन जैक और चार्जिंग के लिए एक यूएसबी 2.0 टाइप-सी पोर्ट हो सकता है। इसमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट रीडर और IP52 रेटिंग मिलने की उम्मीद है।
HMD Arrow की लॉन्च तारीख और कीमत
HMD Arrow स्मार्टफोन 3 कलर ऑप्शन में लॉन्च हो सकता है, जिसमें Atmos Blue, Dreamy Pink, और Meteor Black कलर शामिल होंगे। इस फोन को लॉन्चिंग को लेकर कंपनी की तरफ से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है, लेकिन यह स्मार्टफोन जून में भारतीय मार्केट में लॉन्च हो सकता है। इसकी शुरुवाती कीमत 12 हजार 490 तक हो सकती है।
यह भी पढ़े: iQOO लॉन्च करेगा Neo 9s Pro जबरदस्त फीचर्स वाला स्मार्टफोन! जानिए फीचर्स और कीमत
Raj Jangam is a Senior Sub Editor with HeloPlus. He covers Technology, Business, Entertainment & Personal finance stories.