GOOGLE ऐसे देगी आपको स्पैम मेल से छुटकारा, जानिए कैसे?
Spam Emails : दुनिया में हर कोई Google का इस्तेमाल करता हैं। हर कोई अपने जरुरी डॉक्यूमेंट या कुछ भी पर्सनल फाइल भेजने को गूगल से Gmail का इस्तेमाल करकर ईमेल भेजते हैं। लेकिन किसी को ईमेल करना हैं और किसी का ईमेल चेक करना बहुत आसान हैं लेकिन बहुत सारी स्पैम कंपनी आपको जो जरुरत नहीं वही मेल भेजकर आपके Gmail पूरा भरते हैं। इसलिए गूगल ने सब यूजर्स को स्पैम ईमेल से छुटकारा दिलाने के लिए बल्क ईमेल भेजने वाली सब कंपनियों के लिए एक नई गाइडलाइन जारी की है. तो आप भी ऐसे आने वाले ईमेल से परेशान हो चुके हैं तो गूगल के इस नियम से आपको स्पैम से छुटकारा मिलेगा।
स्पैम कंपनी को रोकने के लिए गूगल ने उठाया यह कदम
आपको मार्केटिंग कंपनियां लगातार Spam Emails ईमेल भेजती हैं और आपका का Gmail बेकार ईमेल से भर गया है? इससे जीमेल के स्टोरेज पर असर होकर स्टोरेज कम होता हैं। इसलिए गूगल ने इस परेशानी को ख़त्म करने के लिए कड़ा कदम उठाया है. समजे अब अगर कोई भी आपको बल्क ईमेल भेजना चाहता है तो उसे गूगल की नई गाइडलाइंस का पालन करना ही होगा. इसलिए स्पैम ईमेल से आपको जल्दी छुटकारा मिलेगा।
जो कंपनीयां और लोग हैं वो बल्क में ईमेल भेजने के पहले अपने ईमेल पर किसने रिजेक्शन किया हैं वो रिजेक्शन देख सकते हैं। गूगल की नई पॉलिसी के नुसार उन्हें पहले अपने मैसेज को ऑथेंटिकेट करना होगा. फिर बाद में सिर्फ उन्हीं लोगों तक उस कंपनी का ईमेल सेंड होगा जो यूसर्स इसकी इजाजत देते हैं. इसलिए सब जीमेल यूसर्स के लोगों के पास ईमेल को रिसीव करना हैं या नहीं करना इसके लिए आपको ऑप्शन रहेगा उसको आप सिलेक्ट कर सकते हैं।
स्पैम और अनचाहे ईमेल से मिलेगा छुटकारा
पिछले साल गूगल ने अपनी एक ब्लॉगपोस्ट में बताया था कि आपको आनेवाले अनचाहे ईमेल को रोकने के लिए आपको सिर्फ एक क्लिक करना है। इसी कारण आपको ईमेल में Unsubscribe बटन मिलेगा। इससे आपको किसी का ईमेल की जरुरत नहीं है तो इस बटन पर क्लिक करेंगे तो उसके बाद आपको ईमेल नहीं आएगा. बल्क ईमेल सेंडर्स वालों को Unsubcribe की रिक्वेस्ट सिर्फ 2 दिन के अंदर प्रोसेस करनी होगी।
सिर्फ 1 बटन बंद होंगे स्पैम ईमेल
जो कंपनी रोज का 5,000 ईमेल भेजती हैं उनके लिए कंपनी ने स्पैम पॉलिसी को अपडेट किया हैं। इस गूगल ने बनाई हुई नई पॉलिसी के द्वारा सेंडर्स को ईमेल ऑथेंटिकेट करने होंगे फिर अनचाहे ईमेल सेंड करने की मनाही रहेगी. गूगल जून 2024 से Unsubscribe बटन देना जरुरी होगा. यह बटन ईमेल के मैसेज में साफ नजर आना चाहिए, इसके कारण अगर यूजर्स चाहें तो इस बटन पर क्लिक करके ईमेल को रोक सकें
अप्रैल 2024 से रिजेक्ट होंगे ईमेल
गूगल कंपनी इस महीने से स्पैम ईमेल पर कार्रवाई करना शुरू करेगा। अगर कोई बल्क ईमेल सेंडर कंपनी की पॉलिसी का पालन नहीं करेगा तो उसे टेंपररी एरर मिलने शुरू हो जाएंगे. लेकिन इस टेंपरेरी एरर का ज्यादा असर नहीं होगा इसलिए इस साल अप्रैल 2024 से कंपनी पॉलिसी का पालन ना करने वाले ईमेल ट्रैफिक को रिजेक्ट करना शुरू करेगी। इस वजह से आपको अनचाहे ईमेल से छुटकारा मिलेगा।
यह भी पढ़े: यह १२ एंड्राइड ऐप्स आपके फोन से आज ही हटा दीजिये, जासूसी करते पकड़े गए!
Raj Jangam is a Senior Sub Editor with HeloPlus. He covers Technology, Business, Entertainment & Personal finance stories.