Google Pixel Watch 3 स्मार्टवॉच भारत में हो गई लॉन्च! देखे फीचर्स और कीमत

Technology

Google Pixel Watch 3 Price : टेक्नोलॉजी जगत में बहुत सारी कंपनियों ने अपनी अलग सी पहचान बना के रखी है, अपने तगड़े प्रोडक्ट के कारण यह कंपनियां लोगों की पहली पसंद बन रही है, आज के समय में हर कोई भागदौड़ की जिंदगी में खुद को स्मार्ट रखना चाहता है, इसलिए हर कोई स्मार्टफोन के साथ स्मार्टवॉच का इस्तेमाल करता है। इसमें Google कंपनी ने स्मार्टफोन के बाद अब शानदार स्मार्टवॉच को लॉन्च कर रही है जो लोगो को ज्यादा पसंद आने लगी है, इस बीच गूगल ने अपना Google Pixel Watch 3 स्मार्टवॉच को भारतीय मार्केट में लॉन्च किया है। ये कंपनी की थर्ड जनरेशन की स्मार्टवॉच है। इसमें काफी 420 mAh की बैटरी के साथ हेल्थ सहित अन्य शानदार फीचर्स दिए है, अगर आप भी कोई नया स्मार्टवॉच खरीदने का प्लान बना रहे है तो जानिए Google Pixel Watch 3 के फीचर्स और कीमत के बारे में।

Google Pixel Watch 3 के फीचर्स

Display : Google Pixel Watch 3 स्मार्टवॉच में 1.4 इंच का Color AMOLEDडिस्प्ले दिया है। जिसका 456 x 456 पिक्सेल का रेजोलुशन रहेगा। 60Hz का रिफ्रेश रेट रहेगा। इसका 320 ppi का पिक्सेल डेंसिटी रहेगा। साथ ही 2000 निट्स का पिक ब्राइटनेस मिलेगा। डिस्प्ले की सुरक्षा के लिए Custom 3D Corning Gorilla Glass 5 का प्रोटेक्शन मिलेगा।

Battery : Google Pixel Watch 3 स्मार्टवॉच में 420 mAh की Lithium-ion नॉन रिमूवेबल बैटरी दी है, जिसे फ़ास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा। इसमें Wireless चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया है। ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले मोड के साथ 24 घंटे तक बैकअप देगी। साथ ही बैटरी सेवर मोड में 36 घंटे तक की बैटरी बैकअप दे सकती है।

RAM & Storage : Google Pixel Watch 3 स्मार्टवॉच में स्मार्टवॉच को फ़ास्ट चलाने और डाटा को सेव रखने के लिए इसमें 2 GB RAM के साथ 32 GB का इनबिल्ट स्टोरेज मिलेगा।

Processor : यह स्मार्टवॉच Android 10.0+ Wear OS 5.0 पर चलेगा। इसमें Qualcomm SW5100 का प्रोसेसर मिलेगा।

कनेक्टिविटी के लिए इसमें Wi-Fi 802.11, Bluetooth 5.3, Bluetooth Calling, GPS, NFC, Gyroscope, Voice Assistant, Inbuilt Microphone, Inbuilt Speaker, Notifications, Alarm Clock, Stopwatch, Timer फीचर्स दिए है। हेल्थ संबधित फीचर्स भी दिए है। Heart Rate Monitor, SpO2 (Blood Oxygen) Monitor, ECG Monitor, Temperature Sensor, Pedometer, Altimeter, Compass, Sleep Monitor, Reminder सेंसर दिए है।

Google Pixel Watch 3 की कीमत

Google कंपनी ने Google Pixel Watch 3 स्मार्टवॉच को 3 कलर ऑप्शन में लॉन्च किया है, जिसमें Obsidian, Hazel और Porcelainकलर शामिल है। गूगल कंपनी की इस नए स्मार्टवॉच के 41mm मॉडल की कीमत 39,900 रुपये (WiFi कनेक्टिविटी) है। साथ ही 45mm डिस्प्ले मॉडल की कीमत लिए 43,900 रुपये (WiFi कनेक्टिविटी) है। अगर आप भी कोई नया स्मार्टवॉच खरीदना चाहते है तो आपके लिए Google Pixel Watch 3 स्मार्टवॉच बेहतर विकल्प रहेगा।

Leave a Reply