Samsung की गर्मी उतारने Google लॉन्च करेगा चार्मिंग लुक स्मार्टफोन, अमेजिंग कैमरा क्वालिटी के साथ स्टेंडर्ड फीचर्स, देखे कीमत
Google Pixel 9 Pro : दुनियाभर में टेक का मार्केट बहुत बड़ा है। इस क्षेत्र में बहुत सारी कंपनियां है जो अपने बेहतरीन स्मार्टफोन ग्राहकों के लिए लॉन्च करती रहती है। इसमें Google कंपनी है उसके स्मार्टफोन भारत ही नहीं पूरी दुनिया में सबको पसंद आते है। कंपनी एक मजबूत स्मार्टफोन लॉन्च करनेवाली है।
जिसका नाम Google Pixel 9 Pro है, इसके Specification के बारे में कुछ जानकारी सामने आ गई है, इसमें फोन को फ़ास्ट चलाने के लिए अच्छा रैम दिया है और शानदार ट्रिपल कैमरा सेटअप भी दिया है। यह स्मार्टफोन Samsung को ज्यादा टक्कर देगा। जानते है Google Pixel 9 Pro के ढांसू फीचर्स और कीमत के बारे में।
Google Pixel 9 Pro के स्पेसिफिकेशन
Display : Google के इस स्मार्टफोन में 6.67 इंच का बड़ा OLED स्क्रीन देखने को मिलेगा, जो 1440 x 3120px रेजोल्यूशन और 512ppi का पिक्सेल डेंसिटी का होगा, इसमें ज्यादातर 1800 निट्स का पीक ब्राइटनेस और 144Hz का रिफ्रेश रेट मिलेगा।
Camera : Google Pixel 9 Pro के रियर में 50 MP + 50 MP + 50 MP का ट्रिपल कैमरा आपको मिलेगा, साथ ही सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में 50 MP का वाइड एंगल सेल्फी कैमरा मिलेगा। साथ ही इस कैमरा एप में मोशन मोड, रियल टोन, स्लो मोशन, HDR+ और पोर्ट्रेट मोड जैसे कई सारे बेहतरीन फीचर्स मिलेंगे।
Battery & Charger : Google ने इस स्मार्टफोन को अच्छा चलने के लिए पावरफुल बैटरी दी है। इस फ़ोन में 5000 mAh का बड़ा लिथियम पोलिमर का बैटरी मिलेगा, इसके साथ ही एक USB Type-C मॉडल 100W का फ़ास्ट चार्जर होगा, यह फ़ोन वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करेगा.
Processor : यह स्मार्टफोन Android v14 पर बेस्ड पर होगा। इस स्मार्टफोन में Tensor G4 के चिपसेट के साथ Octa Core का प्रोसेसर मिलेगा,
RAM & Storage : Google ने इस फ़ोन को फ़ास्ट चलाने और डाटा को सेव रखने के लिए इसमें 12GB LPDDR 5X रैम दिया है और 256GB UFS 4.0 का इंटरनल स्टोरेज मिलेगा, इसमें मेमोरी कार्ड स्लॉट नहीं दिया जायेगा।
Google Pixel 9 Pro के अन्य खास फीचर्स
Google ने इस फ़ोन को तीन कलर आप्शन में लॉन्च कर सकती है, जिसमे Midnight Black, White and Blue कलर होंगे, जानकारी के मुताबिक इस स्मार्टफोन का रियर लुक Google Pixel 8 से मिलता जुलता होगा, साथ ही इसमें ऑन स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर, 6.67 इंच का बड़ा OLED स्क्रीन 50MP ट्रिपल कैमरा सेटअप, इस स्मार्टफोन में Tensor G4 के चिपसेट के साथ Octa Core का प्रोसेसर मिलेगा, 5000 mAh बैटरी और 5G कनेक्टिविटी के साथ कई सारे बेहतरीन फीचर्स दिए गये है।
लॉन्च तारीख और कीमत
Google कंपनी ने अपने नए Pixel 9 Pro स्मार्टफोन के लॉन्च तारीख पर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है। लेकिन इस स्मार्टफोन को जबकि इस फ़ोन को कई सर्टिफिकेशन साईट पर देखा गया हैं. टेक्नोलॉजी दुनिया की प्रसिद्ध न्यूज़ पोर्टल्स का दावा है की यह स्मार्टफोन अप्रैल के लास्ट सप्ताह या मई के शुरुवाती दिनों में भारत में लॉन्च हो सकता है। साथ ही यह स्मार्टफोन 2 विभिन्न स्टोरेज विकल्प के साथ लॉन्च होगा जबकि इस स्मार्टफोन की शुरुवाती कीमत 94 हजार 990 रूपये से चालू होगी।
यह भी पढ़े: boAt का स्क्रू ढीला कर देगी Noise की स्मार्टवॉच, मॉडर्न लुक के साथ प्रीमियम फीचर्स, देखे कीमत
Raj Jangam is a Senior Sub Editor with HeloPlus. He covers Technology, Business, Entertainment & Personal finance stories.