दुनिया में धूम मचा रहा 28,000mAh Battery वाला यह स्मार्टफोन, 15 दिन तक चार्जिंग का झंझट खतम, देखे कीमत

Technology

Energizer P28K Smartphone : दुनिया में टेक बाजार में स्मार्टफोन कंपनियां अपने नए नए बेहतरीन स्मार्टफोन को लॉन्च करती है। हर कोई कंपनी ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए दमदार स्मार्टफोन लेकर आती है। ऐसे स्मार्टफोन का मेगाइवेंट MWC 2024 26 फरवरी को स्पेन की राजधानी बार्सिलोना में शुरू हो रहा है। इस बड़े इवेंट्स के शुरू होने से पहले ही दुनिया भर के कई टेक कंपनियों ने अपने प्रोडक्ट्स शोकेस करना चालू किये है। Rugged Smartphone और पावरबैंक बनाने वाली कंपनी Avenir Telecom ने दुनिया में आज तक का 28,000mAh बैटरी वाला पहला स्मार्टफोन लॉन्च किया है। इस फोन को Energizer P28K के नाम से लॉन्च किया है। इतनी पावरफुल जबरदस्त बैटरी के साथ फोन में 60MP कैमरा दिया है साथ ही शानदार फीचर्स भी शामिल किये गए है। जानते है Energizer P28K स्मार्टफोन के बारे में

Energizer P28K Smartphone

Energizer P28K स्मार्टफोन के फीचर्स

Display : इस स्मार्टफोन में 6.78 इंच के FHD डिस्प्ले दिया है। यह स्मार्टफोन रग्ड फोन IP68 रेटेड है इसके वजह से पानी धूल से यह फोन ख़राब नहीं होगा।
Camera : इस स्मार्टफोन में डुअल कैमरा सेटअप दिया है। इसमें 60MP का मेन कैमरा और 20MP का सेकेंडरी रियर कैमरा दिया गया है। सेल्फी प्रेमियों के लिए स्लेफ़ी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16MP कैमरा दिया है।

Battery : Energizer P28K स्मार्टफोन में 28,000mAh की बैटरी दी गई। जो की दुनिया के आज तक के किसी भी फोन में नहीं दी है।

Storage & Ram : इस पावरफुल बैटरी वाले स्मार्टफोन में आपको 8GB RAM और 256GB इंटरनल स्टोरेज दिया है। कंपनी का दावा है कि 28000mAh बैटरी की वजह से यह फोन 122 घंटे तक चलेगा। इस फोन को चार्ज करने के लिए 33W USB Type C चार्जिंग सपोर्ट दिया है। यह लेटेस्ट Android 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।

Energizer पावर मैक्स P18K Pop स्मार्टफोन 2019 में हुआ था लॉन्च

Avenir Telecom कंपनी ने इसके पहले भी इस ब्रांड का Energizer Power Max P18K Pop स्मार्टफोन बाजार में लॉन्च किया है, जिसमें 18,000mAh की बैटरी दी है। इस स्मार्टफोन को 2019 में आयोजित इवेंट MWC में लॉन्च किया था। यह स्मार्टफोन में MediaTek Helio P70 प्रोसेसर दिया है, 6GB RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज दिया है। स्मार्टफोन के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप लगाया है। साथ ही फोन में 12MP + 5MP + 2MP कैमरा देखने को मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें डुअल कैमरा मिलेगा इसमें 16MP का मेन और 2MP का सेकेंडरी कैमरा है।

Energizer P28K की कीमत

Rugged Smartphone और Powerbank बनाने वाली कंपनी Avenir Telecom ने दुनिया में मोबाईल डिवाइस का मेगाइवेंट MWC 2024 26 फरवरी को स्पेन की राजधानी बार्सिलोना में शुरू हो रहा है। इस इवेंट में आज तक का 28,000mAh बैटरी वाला पहला स्मार्टफोन लॉन्च किया है। यह स्मार्टफोन Energizer P28K के नाम से लॉन्च किया है। यह स्मार्टफोन अमेरिका को छोड़कर ग्लोबली सेल के लिए उपलब्ध होगा। इसकी कीमत 249 यूरो रखी मतलब भारत में 22,408 रुपये कीमत होगी।

यह भी पढ़े: Oppo का घमंड तोड़ देगा Vivo का शानदार स्मार्टफोन, सॉलिड कैमरे के साथ मिलेगी पॉवरफुल बैटरी, देखे कीमत

Energizer P28K

Leave a Reply