10,100mAh बैटरी, 12GB+20GB रैम वाला तगड़ा स्मार्टफोन किफायती बजट में हुआ लॉन्च, देखे फीचर्स और कीमत

Technology

Doggee S200 Price : टेक्नोलॉजी दुनिया में Doggee कंपनी का नाम अपने कभी नहीं सुना होगा, लेकिन यह एक चीन की रगड़ स्मार्टफोन बनानेवाली मशहूर कंपनी है, इस बीच कंपनी ने बहुत ही तगड़ा स्मार्टफोन लॉन्च किया है, इसमें ऐसे फीचर्स दिए है की इसके पहले कौन से भी कंपनियों ने इतने कीमत में नहीं दिए होंगे। जिसका नाम Doggee S200 है, इसमें कंपनी ने इसमें काफी बेहतरीन फीचर्स दिए है, इसकी बैटरी काफी शक्तिशाली है, साथ ही इसकी कीमत भी किफायती रखी है, इसमें 6.72 इंच Screen, 100 MP AI प्राइमरी कैमरा, 10100 mAh की बैटरी, 12 GB + 20 GB Virtual RAM के साथ यह फीचर्स शामिल किये है। इसलिए अगर आप भी कोई नया तगड़ा स्मार्टफोन खरीदने का प्लान बना रहे है तो जानिए Doggee S200 स्मार्टफोन के संभावित फीचर्स और कीमत के बारे में।

Doggee S200 के फीचर्स

Display : Doggee S200 स्मार्टफोन में 6.72 इंच का बड़ा Screen मिलेगा। सेकंडरी 1.32-इंच AMOLED रियर डिस्प्ले भी दिया गया है। पहले जिसका 1080 x 2400 पिक्सेल का रेजोलुशन मिलेगा। यह पंच होल डिस्प्ले रहेगा, जिसका 120 Hz का रिफ्रेश रेट मिलेगा। 392 ppi का पिक्सेल डेंसिटी मिलेगा। 1400 निट्स का पिक ब्राइटनेस मिलेगा। डिस्प्ले की सुरक्षा के लिए Corning Gorilla Glass का प्रोटेक्शन मिल सकता है।

Camera : Doggee S200 स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है। इसमें 100 MP AI प्राइमरी कैमरा + 20 MP सेकंडरी नाइट विजन कैमरा + 2 MP माइक्रो कैमरा साथ सेल्फी प्रेमियों के लिए सेल्फी और विडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में 20 MP का सेल्फी कैमरा दिया है ।

Battery : Doggee S200 स्मार्टफोन में काफी दमदार बैटरी दी है, इसमें 10100 mAh की बैटरी दी है, जिसे 33W का फ़ास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया है ।

RAM & Storage : Doggee S200 स्मार्टफोन में फोन को फ़ास्ट चलाने और डाटा को सेव रखने के लिए इसमें के 12 GB RAM + 20 GB Virtual RAM के साथ 256 GB का इनबिल्ट स्टोरेज दिया है ।

Processor : यह स्मार्टफोन Android v14 OS पर चलेगा, इसमें Mediatek Dimensity 7050 चिपसेट का 2.6 GHz क्लॉक स्पीड वाला Octa Core प्रोसेसर दिया है।

कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G, VoLTE, Bluetooth v5.2, WiFi 6, NFC, USB-C, GPS, Glonass फीचर्स मिलेंगे, साथ ही इसमें Side Fingerprint Sensor मिलेगा। इसे डस्ट एंड वाटर रेजिस्टेंस के लिए IP68/IP69K रेटिंग और साथ ही ड्यूरेबिलिटी के लिए MIL-STD-810H सर्टिफिकेशन प्राप्त है।

Doggee S200 की कीमत

Doggee कंपनी इस Doggee S200 स्मार्टफोन को 2 कलर ऑप्शन में लॉन्च किया है, जिसमें Black और Orange कलर शामिल है, कंपनी ने इसे लॉन्च किया है, इसमें विभिन्न वेरियंट भी देखने को मिलेंगे, इसलिए इसकी कीमत भी विभिन्न रहेगी। लेकिन कंपनी ने इसकी शुरुवाती कीमत 33 हजार 635 रूपये रखी है, इसलिए यह एक दमदार बैटरी के साथ शानदार क्वालिटी वाला जबरदस्त रगड़ फोन रहेगा, जो मिडरेंज बजट में होगा, साथ ही इस स्मार्टफोन पर कंपनी 50 USD का कूपन डिस्काउंट भी पेश कर रही है। इसलिए यह खरीदने का मौका कोई चूका नहीं सकता है। इसलिए अगर आप भी कोई नया तूफानी स्मार्टफोन खरीदने का सोच लिया है तो आपके लिए यह Doggee S200 स्मार्टफोन सबसे बेहतर विकल्प रहेगा।

यह भी पढ़े: 12GB RAM, 50MP कैमरा के साथ Vivo Y19e स्मार्टफोन जल्द होगा लॉन्च, देखे फीचर्स और कीमत

Leave a Reply