Nu Republic कंपनी का नया फिजेट स्पिनर डिजाइन वाला ईयरबड्स हुआ लॉन्च, 70 घंटे की बैटरी लाइफ, देखे कीमत
Cyberstud Spin Earbuds : टेक जगत में आज के समय में हर एक पास स्मार्टफोन रहता ही है, इसलिए स्मार्टफोन के साथ हर कोई म्यूजिक सुनना पसंद करता है। म्यूजिक सुनने के लिए हेडफोन या ईयरबड्स का इस्तेमाल ज्यादा होता है। अगर आप कोई नया शानदार ईयरबड्स खरीदने का सोच रहे है तो न्यू रिपब्लिक (Nu Republic) के भारतीय बाजार में नया ईयरबड्स लॉन्च किया है, जिसका नाम Cyberstud Spin है। इसमें काफी शानदार डिजाइन, बेहतरीन साउंड क्वालिटी और वायरलेस कनेक्टिविटी के साथ लॉन्च किया गया है। जानते है Cyberstud Spin ईयरबड्स के फीचर्स और कीमत के बारे में।
Cyberstud Spin का Design
Cyberstud Spin ईयरबड्स को कंपनी काफी शानदार डिजाइन में पेश किया है। Cyberstud Spin भारत का पहला ईयरबड्स है, जो फिजेट स्पिनर डिजाइन के साथ आता है। इसके चार्जिंग केस को फिजेट स्पिनर की तरह डिजाइन किया गया है, जिसमें एक आकर्षक मेटालिक फिनिश है। इसमें Metal Gliders है।
Bass and Features
Cyberstud Spin ईयरबड्स में दमदार Bass दिया है। X-Bass टेक्नोलॉजी के साथ दिया है। इसमें लेटेस्ट ब्लूटूथ V5.3, फास्ट चार्जिंग, डुअल मोड (गेम/म्यूजिक), और लो लैटेंसी (40ms) जैसे एडवांस फीचर्स दिए हैं।
Cyberstud Spin में Lithium Ion की पॉवरफुल बैटरी दी है। जिसके कारण यह इयरबड्स 310 घंटे का स्टैंडबाय टाइम और फुल चार्ज में 70 घंटे का प्लेटाइम मिलता है। साथ ही इसमें 20H(Min) से 20kHz (Max) तक की फ्रीक्वेंसी रेंज का सपोर्ट है, जिससे आपको गेमिंग और म्यूजिक का बेहतरीन अनुभव मिलता है। TWS ईयरबड्स, In the Ear Wireless ,ब्लूटूथ 5.3, माइक्रोफ़ोन के साथ 15 मीटर की रेंज प्रदान करता है। इसमें 13 मिमी ड्राइवर दिया है।
Cyberstud Spin ईयरबड्स IPX5 रेटिंग के साथ स्प्लैश और स्वेट रेजिस्टेंट हैं, बारिश और जिम में भी आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं। साथ ही इसमें Auto Pairing, Type-C Fast Charging, 360-degree Fidget Spinner Design, LED Indicators, 40ms Low Latency, Metal Gliders, Dual Mode जैसे फीचर्स दिए है।
Cyberstud Spin की कीमत
न्यू रिपब्लिक के Cyberstud Spin की कीमत सिर्फ 2499 रुपये है और इसे आप कंपनी की ऑफिशियल साइट से खरीद सकते हैं। या ई कॉमर्स वेबसाइट से खरीद सकते है। इस इयरबड्स के Manufacturer पर 1 साल की वारंटी मिल रही है। जो भी शानदार लुक वाला ईयरबड्स खरीदना चाहता है तो उनके लिए Cyberstud Spin ईयरबड्स बेहतर विकल्प रहेगा।
यह भी पढ़े: स्मार्टफोन से भी झक्कास Noise का eSim वाला लग्जरी स्मार्टवॉच हुआ लॉन्च, देखे फीचर्स और कीमत
Raj Jangam is a Senior Sub Editor with HeloPlus. He covers Technology, Business, Entertainment & Personal finance stories.