बड़ी बड़ी कंपनी के Budget Laptop सिर्फ 20 हजार से कम रुपयों ख़रीदे, देखे डिटेल्स

Technology

Budget Laptop : टेक मार्केट का कारोबार बहुत बढ़ रहा है। इसमें बहुत सारी कंपनियां है जो अपने बेहतर प्रोडक्ट को लॉन्च करती है। लेकिन बहुत सारे प्रोडक्ट की कीमत कम ज्यादा भी होती है। इस मार्केट महंगे लैपटॉप सामान्य लोग नहीं खरीद सकते है वो जो सस्ता मिलेगा वही खरीद लेता है। इसलिए अगर आप भी लैपटॉप खरीदने का प्लान बनाया है लेकिन आपका बजट नहीं है तो आपके लिए ऐसे कम बजट में लैपटॉप फायदेमंद होंगे। ऐसे कई टॉप ब्रांड के लैपटॉप ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म बहुत कम कीमत में मिल रहे हैं जो सेकंड हैंड लैपटॉप है। जो आप खरीद सकते है। इसलिए जानते है बढ़िया फीचर्स और स्टोरेज वाले कौनसे कंपनी के लैपटॉप है।

Budget Laptop

HP कंपनी का 245 G6 नोटबुक Budget Laptop

HP कंपनी का 245 G6 यह सेकंड हैंड लैपटॉप आपको सिर्फ 15 हजार 499 रुपये में मिलेगा। इस लैपटॉप की कीमत रियल में 21 हजार 499 रुपये है। इस लैपटॉप इंजीनियर द्वारा चेक किया और यह लैपटॉप एकदम अच्छा चालू है। बिक्रेता इस लैपटॉप पर आपको 6 महीने की वारंटी भी ऑफर कर रहे है। इसलिए यह लैपटॉप आपको सबसे अच्छा विकल्प रहेगा।

Lenovo ThinkPad 7 Genration लैपटॉप

इस लैपटॉप के कंपनी में Lenova बड़ी कंपनी है। लिनोवा का थिंकपैड आपके लिए बेहतरीन साबित होगा। यह थिंकपैड ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon पर बहुत ही कम कीमत में उपलब्ध है। इस लैपटॉप की रियल कीमत 89 हजार 999 रुपये है लेकिन इस पर सेकंड हैंड मॉडल 80 % प्रतिशत डिस्काउंट के साथ सिर्फ 17 हजार 399 रुपये में मिलेगा। इसलिए इस लैपटॉप पर 72 हजार 600 रुपये की बचत होगी। लिनोवा के इस 14 इंच के लैपटॉप में आपको 8 GB रैम मिलती है। इस सेकंड हैंड लैपटॉप पर बिक्रेता 6 महीने की वारंटी भी ऑफर दिया है।

Dell Latitude E6540 लैपटॉप

अगर आपको Dell का लैपटॉप पसंद करते है तो आपके लिए Dell ला Latitude E6540 Budget Laptop लैपटॉप फायदेमंद साबित होगा। इस लैपटॉप की रियल कीमत 89 हजार 990 रुपये है लेकिन Amazon के ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर आपको 77 % प्रतिशत डिस्काउंट के साथ सिर्फ 19 हजार 990 रुपये में मिलेगा। इस डिस्काउंट से आपकी 70 हजार रूपये की बचत होगी।

यह भी पढ़े: दुनिया में धूम मचा रहा 28,000mAh Battery वाला यह स्मार्टफोन, 15 दिन तक चार्जिंग का झंझट खतम, देखे कीमत

Leave a Reply