जबरदस्त साउंड, 32 घंटे की बैटरी बैकअप के साथ सिर्फ 1049 रूपये में लॉन्च हुआ यह ईयरबड्स, देखे

Technology

Boston Levin Storm Buds : टेक जगत में स्मार्टफोन के साथ ईयरबड्स की डिमांड काफी बढ़ गई है। मार्केट में ईयरबड्स बनानेवाली कंपनियां बहुत है, वो कम बजट से लेकर बिग बजट तक ईयरबड्स को लॉन्च करती रहती है। इसमें Boston Levin कंपनी है जो भारतीय ईयरबड्स बनानेवाली कंपनी है, जिसने अपना नया ईयरबड्स भारतीय मार्केट में लॉन्च किया है, जिसका नाम Boston Levin Storm Buds है। यह ईयरबड्स काफी ज्यादा बेहतरीन है जो म्यूजिक को ज्यादा सुनना पसंद करते है उनके के लिए यह ईयरबड्स काफी फायदेमंद साबित होगा। इस ईयरबड्स में 32 घंटे तक का प्लेबैक टाइम देखने के लिए मिलता है। इसलिए आप भी कोई तगड़ा ईयरबड्स खरीदना चाहते है तो जानिए Boston Levin Storm Buds ईयरबड्स के फीचर्स और कीमत के बारे में।

Boston Levin Storm Buds के फीचर्स

Battery : Boston Levin Storm Buds ईयरबड्स में DC 5V का पॉवर दिया है, इसको Type-C चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। साथ ही कंपनी के द्वारा यह दावा किया है कि ये ईयरबड्स 32 घंटे की बैटरी बैकअप देगाम जिसके वजह से यूजर्स को इस्तेमाल करने में फायदेमंद रहेगा।

Water Resistance : कंपनी के इस ईयरबड्स को IPX 5 रेटिंग मिला है, जिससे यह ईयरबड्स पानी, पसीना से सुरक्षित रहेंगे। यह ईयरबड्स इन लोगों के लिए ज्यादा उपयुक्त साबित होंगे जो खेल खेलते है और जो व्यायाम करते है तब यह ईयरबड्स का वो इस्तेमाल कर सकते है।

Audio Quality : इस ईयरबड्स में काफी बेहतरीन साउंड क्वालिटी दी है, जिससे यूजर्स म्यूजिक का आनंद उठा सकते है। यह ईयरबड्स पावरफुल ड्राइवर्स और ऑडियो ट्यूनिंग के साथ इमर्सिव साउंड प्रदान करते हैं, साथ ही इसमें एक्टिव नॉइज़ कैंसलेशन भी है जो बाहर के आवाजों को ब्लॉक करता है।

कनेक्टिविटी के लिए इसमें Bluetooth 5.2, Bluetooth Range 10 m, USB, Microphone, Quad HD mic, Voice Assistant, Siri/Google, Water Resistant जैसे फीचर्स शामिल है।

Boston Levin Storm Buds की कीमत

कंपनी ने इस ईयरबड्स में म्यूजिक कंट्रोल के साथ कॉल कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए है जिससे म्यूजिक को बदल सकते है, साथ कॉल को उठा भी सकते है। कंपनी ने इस 2 कलर ऑप्शन में लॉन्च किया है, जिसमें White, Black कलर शामिल है। इसकी कीमत सिर्फ 1049 रुपये है, यह ईयरबड्स ई कॉमर्स वेबसाइट Amazon, Flipcart समेत कंपनी के वेबसाइट पर उपलब्ध है। यह ईयरबड्स एक स्लीक और स्टाइलिश डिज़ाइन के साथ तगड़ा ऑडियो का अनुभव प्रदान करता हैं। इसलिए जो कोई नया ईयरबड्स लेना चाहता है उनके लिए यह काफी सस्ता और शानदार फीचर्स वाला ईयरबड्स बेहतर विकल्प रहेगा।

यह भी पढ़े: Ubon ने लॉन्च किया Touch स्क्रीन डिस्प्ले, 60 घंटे बैटरी बैकअप वाला इयरबड्स, जानिए फीचर्स और कीमत

Leave a Reply