Boat Stone 1010: 10 घंटे प्लेबैक टाइम और 14W की बेहतरीन साउंड क्वालिटी के साथ Boat ने लॉन्च किया पार्टी ब्लूटूथ स्पीकर, जानिए इसकी कीमत
हम सबको तो यह पता ही होगा की, हमारे भारतीय बाज़ार में टेक्नोलॉजी सेक्टर के ब्लूटूथ स्पीकर्स के क्षेत्र में यह Boat कंपनी अपने बेहतरीन ब्लूटूथ स्पीकर्स के लिए एक बहुत बड़ी मशहूर ब्लूटूथ स्पीकर निर्माता कंपनी मानी जाती है। आज के समय में हमारे देश में कई सारे युवाओं से लेकर बड़े बुजुर्ग लोगों को म्यूजिक की बेहतरीन साउंड क्वालिटी का अनुभव लेने के लिए ब्लूटूथ स्पीकर्स काफी ज्यादा पसंद आ रहे है। आजकल हमारे भारतीय बाज़ार में कई सारी मशहूर ब्लूटूथ स्पीकर निर्माता कंपनियां अपने बेहतरीन ब्लूटूथ स्पीकर्स को लॉन्च कर रही है। जबकि इसीके चलते हुए अब यह Boat कंपनी ने अपने सभी भारतीय ग्राहकों के लिए अपना बेहतरीन पार्टी ब्लूटूथ स्पीकर Boat Stone 1010 को हमारे भारतीय बाज़ार में लॉन्च किया है। तो चलिए अब हम इस Boat Stone 1010 ब्लूटूथ स्पीकर के स्पेसिफिकेशन्स के बारें में डिटेल में जानेंगे।
Boat Stone 1010 ब्लूटूथ स्पीकर के स्पेसिफिकेशन्स
Drivers: यह ब्लूटूथ स्पीकर 7.62 cm x 2 फुल रेंज ड्राइवर्स के साथ आता है।
Frequency: यह ब्लूटूथ स्पीकर 20Hz से लेकर 20KHz की फ्रीक्वेंसी के साथ आता है।
Design: यह ब्लूटूथ स्पीकर एक आकर्षक डिज़ाइन के साथ आता है। जबकि यह ब्लूटूथ स्पीकर IPX5 स्पलैश और वॉटर रेजिस्टेंस टेक्नोलॉजी के साथ आता है। यहांतक की यह ब्लूटूथ स्पीकर बेहतर और आसान पोर्टेबिलिटी के लिए एक कैर्री स्ट्रैप के साथ आता है।
Multiple Connectivity: यह ब्लूटूथ स्पीकर मल्टी-कनेक्टिविटी मोड्स के रूप में ब्लूटूथ V2.1 + EDR और AUX के साथ आता है। याने की आसान पैरिंग के लिए आप इसे किसी भी तरह की मोड के जरिए कनेक्ट कर सकते है। जबकि यह ब्लूटूथ स्पीकर ऑन-बोर्ड कंट्रोल्स के साथ आता है।
Battery: यह ब्लूटूथ स्पीकर 3000mAh की दमदार बैटरी के साथ आता है। याने की इस ब्लूटूथ स्पीकर को सिर्फ 4 घंटे चार्ज करने पर लगभग 10 घंटे का बेहतरीन नॉन-स्टॉप म्यूजिक प्लेबैक टाइम मिल जाता है। यहांतक की इस ब्लूटूथ स्पीकर में तक़रीबन 12 महिनों का स्टैंडबाई टाइम मिल जाता है। जबकि इस ब्लूटूथ स्पीकर की रेंज लगभग 11 मीटर तक चलती है।
Sound Quality: यह ब्लूटूथ स्पीकर 14W की आउटपुट पॉवर के साथ आता है। याने की यह ब्लूटूथ स्पीकर 14W की Boat स्टीरियो साउंड और पॉवरफुल बास पैसिव रेडिएटर्स के साथ आपके म्यूजिक को ज़ोरदार बास और क्रिस्टल-क्लियर साउंड के जरिए म्यूजिक सुनने का एक बेहतरीन अनुभव प्रदान करता है।
इस ब्लूटूथ स्पीकर की क्या कीमत होगी :
यदि हम इस ब्लूटूथ स्पीकर की कीमत के बारें में बात करे, तो इस ब्लूटूथ स्पीकर की अनुमानित कीमत लगभग 6,990 रुपये है। लेकिन यह ब्लूटूथ स्पीकर Boat कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर 49 प्रतिशत की बेहतरीन डिस्काउंट के साथ सिर्फ 3,599 रुपये की किफायती कीमत में मिल जाएगा। जबकि यह ब्लूटूथ स्पीकर ब्लू और ब्लैक कलर के दो कलर ऑप्शंस के साथ आता है।
Winston Henriques is a Sub Editor with HeloPlus. He covers Technology, Business, Entertainment & Personal finance stories.