Boat Party Pal 300: 120W RMS की बेहतरीन साउंड क्वालिटी और बढ़िया फीचर्स के साथ Boat ने लॉन्च किया नया पार्टी ब्लूटूथ स्पीकर, जानिए इसकी कीमत

Technology

हम सबको तो यह पता ही होगा की, हमारे भारतीय बाज़ार में टेक्नोलॉजी सेक्टर के ब्लूटूथ स्पीकर्स के क्षेत्र में यह Boat कंपनी अपने बेहतरीन ब्लूटूथ स्पीकर्स के लिए एक बहुत बड़ी मशहूर ब्लूटूथ स्पीकर निर्माता कंपनी मानी जाती है। आज के समय में हमारे देश में कई सारे युवाओं से लेकर बड़े बुजुर्ग लोगों को म्यूजिक की बेहतरीन साउंड क्वालिटी का अनुभव लेने के लिए ब्लूटूथ स्पीकर्स काफी ज्यादा पसंद आ रहे है। आजकल हमारे भारतीय बाज़ार में कई सारी मशहूर ब्लूटूथ स्पीकर निर्माता कंपनियां अपने बेहतरीन ब्लूटूथ स्पीकर्स को लॉन्च कर रही है। जबकि इसीके चलते हुए अब यह Boat कंपनी ने अपने सभी भारतीय ग्राहकों के लिए अपना बेहतरीन ब्लूटूथ स्पीकर Boat Party Pal 300 को हमारे भारतीय बाज़ार में लॉन्च किया है। तो चलिए अब हम इस Boat Party Pal 300 ब्लूटूथ स्पीकर के स्पेसिफिकेशन्स के बारें में डिटेल में जानेंगे।

Boat Party Pal 300 ब्लूटूथ स्पीकर के स्पेसिफिकेशन्स

Frequency: इस ब्लूटूथ स्पीकर की फ्रीक्वेंसी लगभग 80Hz से लेकर 20KHz तक की होगी।

Weight: इस ब्लूटूथ स्पीकर का वज़न लगभग 2.9 किलोग्राम होगा।

Multiple Connectivity: हम अगर इस ब्लूटूथ स्पीकर की कनेक्टिविटी के बारें में बात करे, तो यह स्पीकर मल्टी-कम्पेटिबिलिटी मोड्स के साथ ब्लूटूथ v5.3, AUX, USB, TF कार्ड, कराओके के लिए वायर्ड माइक्रोफोन इनपुट, गिटार इनपुट और टाइप-सी चार्जिंग इंटरफ़ेस को सपोर्ट करता है। जिससे की आप इसे काफी आसानी के साथ कनेक्ट कर सकते है। याने की आप किसी भी तरह के मोड के जरिए अपने म्यूजिक का आनंद ले सकते है।

Music Playback Time: इस ब्लूटूथ स्पीकर को केवल मात्र सिर्फ एक बार चार्ज करने पर लगभग 6 घंटों तक का बेहतरीन नॉन-स्टॉप म्यूजिक प्लेबैक टाइम मिल जाता है। याने की अब पार्टी में कोई कर्फ्यू नहीं है, और न ही स्पीकर में! दुनिया में बिना किसी चिंता के पूरी रात डांस कर सकते है।

Boat Party Pal 300 ब्लूटूथ स्पीकर की बेहतरीन Sound Quality

हम अगर इस ब्लूटूथ स्पीकर में मिलने वाली बेहतरीन साउंड क्वालिटी के बारें में बात करे, तो यह स्पीकर TWS फंक्शन फ़ीचर से लैस है। जिससे की आप दो Party Pal 300 स्पीकर को इस TWS फंक्शन फीचर के जरिए काफी आसानी के साथ कनेक्ट कर सकते है और साउंड को दोगुना ज्यादा कर सकते है और इसके म्यूजिक का आनंद और दोगुना ज्यादा ले सकते है। यह ब्लूटूथ स्पीकर 90W की आउटपुट पॉवर के साथ आता है। यह ब्लूटूथ स्पीकर 120W RMS की Boat सिग्नेचर साउंड के साथ म्यूजिक सुनने का एक बेहतरीन अनुभव सुनिश्चित कर देता है। जिससे की आप इस स्पीकर की बेहतरीन साउंड क्वालिटी का काफी ज्यादा आनंद ले सकते है। यह स्पीकर माहौल को आश्चर्यजनक सौंदर्य प्रदान करने वाली गतिशील फ्लेम एलईडी लाइट्स के साथ आता है।

Boat Party Pal 300 ब्लूटूथ स्पीकर के EQ मोड्स

यह ब्लूटूथ स्पीकर एक मास्टर रिमोट कण्ट्रोल के साथ आता है जिससे की आप बिना कोई समय गंवाए सेटिंग्स और वॉल्यूम को काफी आसानी के साथ समायोजित कर सकते है। यहांतक की इस ब्लूटूथ स्पीकर में एक बिल्ट-इन माइक्रोफ़ोन और गिटार इनपुट भी शामिल होंगे। जिससे की चाहे वह कराओके शोडाउन हो या जाम सत्र, यह स्पीकर आपको हमेशा कवर कर देता है। जबकि यह ब्लूटूथ स्पीकर एडजस्टेबल बास और ट्रेबल ईक्यू मोड्स के साथ साउंड को अनुकूलित कर देता है। इस स्पीकर में समायोज्य बास और ट्रेबल सेटिंग्स के साथ अपने साउंड अनुभव को अनुकूलित कर सकते है और अपने मूड और शैली के अनुरूप म्यूजिक को पूरी तरह से ट्यून कर सकते है।

इस ब्लूटूथ स्पीकर की क्या कीमत होगी :

यदि हम इस ब्लूटूथ स्पीकर की कीमत के बारें में बात करे, तो यह ब्लूटूथ स्पीकर Boat कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर 57 प्रतिशत तक की बेहतरीन डिस्काउंट के साथ मिल जाएगा। हालांकि इस ब्लूटूथ स्पीकर की अनुमानित कीमत लगभग 29,990 रुपयों तक है। लेकिन इस डिस्काउंट के जरिए आप इस ब्लूटूथ स्पीकर को कंपनी की वेबसाइट पर केवल मात्र सिर्फ 12,999 रुपयों की किफायती कीमत में आसानी के साथ खरीद सकते है।

यह भी पढ़े: Boat Stone 105: 11 घंटे नॉन-स्टॉप म्यूजिक प्लेबैक और शानदार साउंड क्वालिटी के साथ Boat ने लॉन्च किया नया ब्लूटूथ स्पीकर, जानिए इसकी कीमत

Leave a Reply