Boat Airdopes 161: शानदार साउंड क्वालिटी और बेहतरीन फीचर्स के साथ Boat कंपनी के नए वायरलेस इयरबड्स लॉन्च, जानिए इसके फीचर्स और कीमत!
दोस्तों हम सबको तो यह पता ही होगा की, हमारे भारतीय बाजार में टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में यह Boat कंपनी अपने शानदार वायरलेस इयरबड्स के लिए एक बहुत बड़ी मशहूर वायरलेस इयरबड्स निर्माता कंपनी मानी जाती है। अगर देखा जाए तो आजकल हमारे भारतीय मार्केट में कई सारी मशहूर कंपनियां ने अपने बेहतरीन वायरलेस इयरबड्स को लॉन्च किया है। जबकि इसीके चलते हुए यह Boat कंपनी ने अपने इस शानदार वायरलेस इयरबड्स Boat Airdopes 161 को भारतीय बाजार में कुछ समय पहले ही लॉन्च किया है। तो चलिए अब हम इस Boat Airdopes 161 इयरबड्स के स्पेसिफिकेशन्स के बारें में डिटेल में जानेंगे।
Boat Airdopes 161 में क्या-क्या स्पेसिफिकेशन्स होंगे
हम अगर इस Airdopes के स्पेसिफिकेशन्स के बारें में बात करे, तो आपको इन Boat Airdopes 161 इयरबड्स में बढ़िया साउंड क्वॉलिटी के लिए 13mm के गतिशील ड्राइवर्स देखने को मिल जाएंगे। इसके फ़ास्ट पेयरिंग के लिए इसमें ब्लूटूथ v5.1 का सपोर्ट देखने को मिल जाएगा। जबकि इसके बास के जरिए थिरकते हुए सुनने का ऐसा अनुभव देगा, जो आपको एक दूसरी दुनिया में लेकर जाएगा। इनमें यूएसबी टाइप-C इंटरफेस के जरिए इसमें रफ़्तार के साथ साथ काफी आसानी से इसका उपयोग होगा, जिससे की आप चार्जिंग के संघर्ष को अलविदा कहोगे।
Boat Airdopes 161 में क्विक रेस्पोंस टच कंट्रोल्स हैै।
यदि हम अगर इस Airdopes 161 के क्विक रेस्पोंस टच कंट्रोल्स के बारें में बात करे, तो इन Boat इयरबड्स को क्विक रेस्पोंस टच कंट्रोल्स के माध्यम से अपने संगीत को बहुत आसानी के साथ नियंत्रित कर सकते है। इन टच कंट्रोल्स के जरिए काफी आसानी के साथ केवल एक टच से प्ले/पॉज, कॉल अटेंड करें और साथ में वॉयस असिस्टेंट को भी सिर्फ एक क्लिक से एक्टिवटे कर सकते है। इन इयरबड्स में क्लियर फोन कॉल्स के लिए एक बेहतरीन IWP तकनीकी देखने को मिल जाएगी। यहांतक की सारे गेमर्स के लिए इसमें एक ‘BEAST मोड’ देखने को मिल जाएगा।
Boat Airdopes 161 में दमदार बैटरी हैै।
हम अगर इस Airdopes 161 में मिलने वाली दमदार बैटरी के बारें में बात करे, तो इसमें लगभग 40 घंटों तक की दमदार बैटरी लाइफ देखने को मिल जाएगी। इन इयरबड्स के केस में लगातार 11 घंटों तक चलने वाली दमदार बैटरी देखने को मिल जाएगी। इसके साथ साथ इन दोनों इयरबड्स में 5.5 घंटे प्रति चार्ज देखने को मिल जाएगी। इनका ऐसा दावा है कि, हमारे सभी यूजर्स को इन इयरबड्स के जरिए लगभग 40 घंटों तक की शानदार नॉन-स्टॉप म्यूजिक प्लेबैक टाइम मिल जाएगा। यहांतक की इन इयरबड्स को केवल सिर्फ 10 मिनट चार्ज करने पर यह लगभग 180 मिनटों तक चलेगा। जबकि यह इयरबड्स IPX5 रेटिंग के साथ इसमें स्प्लैश और स्वेट रेसिस्टेंस भी ऑफर करते हैं। जिससे की वर्कआउट करते समय भी इसके खराब होने का बिलकुल भी डर नहीं रहेगा।
इन Airdopes की क्या कीमत है :
यदि हम अगर इन इयरबड्स की कीमत के बारें में बात करे, तो हमारे भारतीय बाजार में Boat कंपनी ने इन इयरबड्स की कीमत लगभग 2,490 रुपयों तक रख दी गई है। जबकि इन इयरबड्स को कंपनी की ऑफिसियल वेबसाइट के साथ साथ इन्हें Amazon से भी खरीदने का बढ़िया ऑप्शन मिल जाएगा। यहांतक की हमारे सभी ग्राहकों को यह पीबल ब्लैक के कलर में खरीदने को मिल जाएगा।
यह भी पढ़े: इस कंपनी ने लॉन्च किया Earbuds! दे रहा हैं 60 घंटे का बैटरी बैकअप
Winston Henriques is a Sub Editor with HeloPlus. He covers Technology, Business, Entertainment & Personal finance stories.