Blaupunkt ने किया नया ईयरबड लॉन्च, मिलेगा 150 घंटे का बैटरी बैकअप

Technology

Blaupunkt BTW300 Earbuds : भारतीय टेक बाजार में हर रोज कई टेक कंपनियां अपना कोई न कोई नया गैजेट लॉन्च करती हैं। इसमें बहुत सारी कंपनियां स्मार्टफोन और उनसे जुड़े अन्य प्रोडक्ट को लॉन्च करती रहती है। मार्केट में अब ऑडियो इक्विपमेंट भी बहुत तेजी से लॉन्च हो रहे हैं. इसमें Blaupunkt कंपनी ने भी BTW300 Extreme लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने दावा किया है की सिंगल चार्ज में 150 घंटे तक का बैकअप देगा। इस ईयरबड में कई सारे फीचर्स दिए है जानते है।

Blaupunkt के BTW300 एक्स्ट्रीम के फीचर्स

Blaupunkt के इन BTW300 Extreme ईयरबड काफी शानदार डिजाइन में दिया है, साथ ही तगड़ा बैटरी बैकअप मिलेगा। ईयरबड और केस दोनों ही अच्छा बैटरी बैकअप देते है। इसमें Advance चिप का इस्तेमाल किया है जिसकी वजह से आपको 20 प्रतिशत तक ज्यादा बैटरी बैकअप मिलेगा। इसमें आपको Clear A.I माइक और ENC टेक्नोलॉजी ऑफर की जाती है इसलिए यूजर एक्सपीरियंस भी काफी अलग हो जाता है।

Blaupunkt के BTW300 एक्स्ट्रीम के स्पेसिफिकेशन

Blaupunkt के Earbuds में आपको क्रिस्टल क्लियर ऑडियो मिलेगा। इसमें 420mAh की बैटरी मिलेगी। BTW300 Extreme आपको सिंगल चार्ज करनेपर 150 घंटे तक का बैकअप देगा। कंपनीने दावा किया है कि इन्हें 15 मिनट चार्ज करेंगे तो 5 घंटे का प्ले टाइम मिलेगा। इसलिए आपके लिए ये बहुत ही अच्छा प्रोडक्ट साबित हो सकता है। साथ ही कंपनी ने इसके डिजाइन पर ज्यादा काम करके इसका डिजाइन बनाया है।

Blaupunkt के BTW300 एक्स्ट्रीम की कीमत

Blaupunkt कंपनी का यह BTW300 Extreme बेहतरीन साउंड देगा जो यूजर्स को काफी अच्छा लगेगा। यह ईयरबड हाइ-क्वालिटी साउंड के साथ ये काफी कंफर्टेबल भी हैं। अगर आप भी Blaupunkt BTW300 Xtreme को खरीदने का प्लान किया है तो 25 अप्रैल के बाद कभी भी Amazon से ऑर्डर कर सकते हैं। इसकी कीमत सिर्फ 1,699 रुपए रखी है। दूसरे ईयरबड्स की तुलना में यह ईयरबड्स काफी बेहतर रहनेवाले है।

यह भी पढ़े: बेहतरीन साउंड क्वालिटी और शानदार फीचर्स के साथ Boat कंपनी के नए वायरलेस इयरबड्स 1,699 रुपयों में हुए लॉन्च, जानिए इसके फीचर्स!

Leave a Reply