भारत में Asus ने लॉन्च किया डब्बल स्क्रीन वाला AI लैपटॉप, तगड़े फीचर्स के साथ जाने कीमत

Technology

Asus Dual Screen AI Laptop : टेक जगत की स्मार्टफोन और लैपटॉप बनानेवाली तैवान की मशहूर Asus कंपनी का टॉप में आता है, इस बीच Asus ने Zenbook Duo (2024) को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। इस साल की शुरुआत में अमेरिका के लॉस वेगस में CES 2024 इवेंट भरा था, जिसमें दुनियाभर की कई टेक कंपनियों ने अपने-अपने नए प्रॉडक्ट्स को पेश किया था. उसी वक्त में Asus ने भी अपने इस डबल स्क्रीन वाले लैपटॉप को भी पेश किया तब इस लैपटॉप की काफी चर्चा हो रही थी। अब कंपनी ने इस स्पेशल लैपटॉप को भारतीय मार्केट में भी लॉन्च कर दिया है। इन लैपटॉप के मॉडल्स को 16 अप्रैल को अमेजन और फ्लिपकार्ट के प्लेटफॉर्म पर बिक्री के लिए पेश किया है। जानते है Asus के इस डुअल डिस्प्ले लैपटॉप के बारे में।

Zenbook Duo का Display

इस लैपटॉप में डिस्प्ले OLED टचस्क्रीन के साथ डबल स्क्रीन दी गई है, इन दो स्क्रीन का साइज 14 इंच और पीक ब्राइटनेस 500 निट्स है. पहली स्क्रीन का रेजॉल्यूशन 1920 x 1200 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 60Hz है. वहीं, दूसरी स्क्रीन का रेजॉल्यूशन 2880 x 1800 है और रिफ्रेश रेट 120Hz है। डिस्प्ले के प्रोटेक्शन के लिए इसमें कॉर्निंग गोरिल्सा ग्लास भी दिया गया है।

प्रोसेसर और ओएस ( Processor & OAS )

Asus कंपनी ने इस लैपटॉप में Intel Core Ultra 9 185H चिपसेट का प्रोसेसर दिया गया है। इस लैपटॉप में 32GB LPDDR5X RAM और 2TB तक इंटरनल स्टोरेज दिया है। कंपनी ने Windows 11 ऑपरेटिंग सिस्टम सिस्टम पर चलने करने वाले इस लैपटॉप में कंपनी ने AI सपोर्ट भी दिया है।

बैटरी और कनेक्टिविटी ( Battery & Connectivity)

Asus कंपनी ने इस इस डबल स्क्रीन वाले लैपटॉप में 75W की बैटरी दी है, जिसे 65W का सुपर फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। कंपनी ने दावा किया है की इस लैपटॉप की दोनोंही स्क्रीन इस्तेमाल किया तो भी इसकी बैटरी पुरे 10 घंटे तक चलने में सक्षम रहेगी।

साथ ही इस लैपटॉप में कनेक्टिविटी में HDMI पोर्ट, 3.5mm ऑडियो जैक, USB A 3.2 और 2 थंडरबोल्ड दिए हैं, इस लैपटॉप में हरमन कारडन (Harmon Kardonn) स्पीकर्स भी दिए हैं, इसमें डबल स्क्रीन डेक्सटॉप और प्रेजेंटेशन जैसे मोड भी शामिल किये हैं। इसके कारण इस लैपटॉप का वजन 1.35 KG है.

Asus Zenbook Duo (2024) की कीमत

Asus ने इसे भारतीय मार्केट में 3 मॉडल लॅपटॉप में लॉन्च किया है, पहले Intel Core Ultra 5 वाला मॉडल है जिसकी कीमत भारत में 1 लाख 59 हजार 990 रुपये से शुरू होती है। इस लैपटॉप के दूसरा मॉडल Intel Core Ultra 7 वाला है, जिसकी कीमत 1 लाख 99 हजार 990 रुपये है। साथ में तीसरा मोडल Intel Core Ultra 9 वाला है, जिसमें दो वेरिएंट लॉन्च किए गए हैं। इसमें इस मॉडल का पहला वेरिएंट 2 लाख 19 हजार 990 रुपये का है, साथ में इस मॉडल का दूसरा वेरिएंट 2 लाख 39 हजार 990 रुपये का है।

यह भी पढ़े: Realme का 12GB रैम वाला स्मार्टफोन 15 अप्रैल को होगा लॉन्च, 5000mAh बैटरी के साथ कीमत भी कम

Leave a Reply