लड़कियों को मदहोश कर देगा Apple का धांसू स्मार्टफोन, HD कैमरा क्वालिटी और पॉवरफुल बैटरी, देखे कीमत और फीचर्स
क्या आप जानते हो की Apple कंपनी के नए iPhone और पुराने iPhone में यह डायनैमिक आईलैंड ही सबसे बड़ा एक मुख्य प्रमुख अंतर है. यदि आप अगर इसे ऐपल के स्टोर में देखे तो इसमें मौजूद सभी आठ iPhone में यह अंतर काफी साफ तरह से दिखाई भी देता है. एप्पल की कंपनी इस बेहतरीन वाले फीचर को अपने आने वाले iPhone के बजट में भी इसे शामिल कर सकती है. हम यहां पर Apple iPhone SE 4 के बारें में बात कर रहे हैं, जिसका यह चौथा एडिशन भी जल्द लॉन्च होने वाला है.
ऐसी उम्मीद की जा रही है की एप्पल कंपनी अपना यह सस्ता iPhone इस साल भी लॉन्च कर सकती है. जबकि, अगर यह भी देखा जाए तो लोगों ने इस कंपनी के पहले वाले iPhone SE को बिलकुल भी पसंद नहीं किया था. हमें कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार यह भी पता चला है की एप्पल कंपनी कई प्रमुख बदलावों के जरिए अपने आने वाले iPhone को लॉन्च करने वाली है, जो इसके पहले वर्जन से बहुत अलग दिखेगी.
इस बार ऐसा क्या खास होगा :
हमें ऐसा पता चला है की सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म X पर एक टिप्स्टर Majin Bu Official ने यह Apple iPhone SE 4 के बारें में डिटेल्स शेयर कर दी है. उन्होंने ऐसा भी दावा किया है कि किसी एक सोर्स के द्वारा उन्हें ऐसी भी जानकारी मिल चुकी है कि यह iPhone SE 4 का डिजाइन ज्यादार लगभग iPhone 16 से ही प्रेरित हो सकता है. और इसमें iPhone XR की तरह ही डायमेंशन होने वाले है.
जबकि, इसमें यह डायनैमिक आईलैंड भी मिलने वाला है. इसके साथ फोन में सिंगल रियर वाला कैमरा भी उपलब्ध किया जाएगा, जिससे की इसका यह मॉड्यूल लगभग iPhone 16 से बहुत ज्यादा प्रेरित हो सकता है. हमें iPhone 16 में डुअल रियर कैमरा का सेटअप भी देखने को मिल जाएगा. लेकिन हमें अगर iPhone SE में भी यह डायनैमिक आईलैंड मिलेगा, जिसमें हमें यह फीचर अगले लाइन के बहुत सारे फोन्स में मिल सकता है.
इसे कब लॉन्च करेगी :
हमें कई सारे रिपोर्ट्स के अनुसार पता चला है की यह स्मार्टफोन तकरीबन साल 2025 में लॉन्च हो सकता है. लेकिन जबकि, कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार ऐसा भी पता चला है कि यह डिवाइस इस साल 2024 में ही लॉन्च होने की पूरी तरह से संभावना है. यह स्मार्टफोन एक ऑल डिस्प्ले डिजाइन के साथ आने वाला है, इसमें यह फ्लैट एज भी मिलने वाली है. ऐपल ने बिलकुल पूरी तरह से अपने इस टच आईडी वाले डिविजन को बंद किया है.
इसमें क्या क्या FEATURES और SPECIFICATIONS होंगे :
DISPLAY: इसमें 6.1-inch का OLED डिस्प्ले है.
CAMERA: इस फोन में 48MP का सिंगल कैमरा होगा.
PROCESSOR: इसमें A17 प्रोसेसर दिया जाने वाला है.
BATTERY: यह डिवाइस 3279mAh की बैटरी के साथ आने वाला है.
FEATURE: इसमें डायनैमिक आईलैंड का फीचर भी मिलने वाला है. इसमें फेस ID का सपोर्ट भी मिल सकता है. इसमें आपको USB-C पोर्ट के साथ एक्शन बटन भी मिलने वाला है.
यह भी पढ़े: Samsung का नया फोल्डेबल Smartphone जल्दी होगा लॉन्च, जानिए सब जानकारी
Winston Henriques is a Sub Editor with HeloPlus. He covers Technology, Business, Entertainment & Personal finance stories.