Romantic Status in Hindi | 1500+ रोमांटिक स्टेटस हिंदी में

Quotes

प्यार तो बस हो जाता है. ये सदियों से चला आ रहा है. अपने प्यार का इज़हार करने का सबसे बेहतरीन तरीका होता है रोमांटिक होके प्यार का इजहार करना. दोस्तों आपका प्यार और भी रोमांटिक बनाने के लिए हम आपके लिए लेकर आये हैं दिल को छू जाने वाले Romantic Status in Hindi बेस्ट रोमांटिक स्टेटस हिंदी में.

Romantic Status in Hindi

सीख जाओ वक्त पर,
किसी की चाहत की
कदर करना.
कहीं कोई थक न जाये,
तुम्हें एहसास दिलाते दिलाते.

ज़िन्दगी में आपके आने से हर मुकाम मिला है हम को,
लगता है जैसे किस्मत का जाम मिला है हम को,
भर दिया आपने हमारी ज़िन्दगी को प्यार से इतना,
लगता है जैसे खुदा से की दुआ का अंजाम मिला है हम को.

romantic status in hindi

तुम दूर रहो या पास,
बस अपनी सलामती बताया करो.
जब भी नजरे ढूंढे तुम्हे,
तुम Online आ जाया करो!

मेरी हर खता पर नाराज़ न होना,
अपनी प्यारी सी मुस्कान कभी न खोना,
सुकून मिलता है देखकर आपकी मुस्कराहट को,
मुझे मौत भी आये तो भी मत रोना !

best romantic status in hindi

सुन पगली तेरा दिल भी धडकेगा,
तेरी आँख भी फड़केगी,
अपनी ऐसी आदत डालूँगा के,
हर पल मुझसे मिलने के लिए तडपेगी.

दिल का रिश्ता है हमारा,
दिल के कोने मे नाम है तुम्हारा,
हर याद मे है चेहरा तुम्हारा,
हम साथ नही तो क्या हुआ,
जिंदगी भर प्यार निभाने का वादा है हमारा.

romantic status in hindi for girlfriend

चाँद निकलेगा तो दुआ मांगेंगे,
अपने हिस्से मे मुकद्दर का लिखा मांगेंगे,
हम तलबगार नही दुनिया और दौलत के,
रबसे सिर्फ आपकी वफा मांगेंगे.

सुरज पास हो ना हो रोशनी आस पास रहती है,
दोस्त पास हो ना हो दोस्ती आस पास रहती है,
वैसे ही आप पास हो ना हो,
आपकी यादे हमेशा पास रहती है.

romantic whatsapp status in hindi

ना जिकर करो मेरी अदा के बारे मे,
हम भी जानते है सब कुछ वफा के बारे मे,
सुना है वो भी मोहब्बत का शौक रखते है,
जिन्हे खबर ही नही कुछ वफा के बारे मे.

Best Romantic Status in Hindi

दिल मे ना सही, कदमों मे ही सही,
जगह तो दी उसने,
ऐ अल्लाह तेरा लाख शुकर है,
कहीं से तो शुरुवात की उसने.

romantic status in hindi for wife

समेट लो इन नाजुक पलों को,
न जाने ये लम्हे कल हो ना हो,
चाहे हो भी ये लम्हे,
क्या मालूम शामिल उन पलों में हम हो ना हो.

हर शाम से तेरा इजहार किया करते है,
हर ख्वाब मे तेरा दिदार किया करते है,
दिवाने ही तो है हम तेरे,
जो हर वक्त तेरे मिलने का इंतजार किया करते है.

romantic status in hindi for husband

पहला प्यार..
भुलाया जा सकता है,
दूसरी वाली अगर पटाखा हो तो.

दिल को तेरी ही तमन्ना,
दिल को है तुझसे ही प्यार,
चाहे तू आये या न आये,
हम करेंगे इंतजार.

romantic status in hindi for boyfriend

उनकी जब मर्जी होती है,
तब वो हमसे बात करते है,
हमारा पागलपन तो देखिये हम पूरा दिन,
उनकी मर्जी का इंतजार करते है.

हर ख़ुशी से खुबसूरत तेरी शाम करू,
अपना प्यार मैं सिर्फ तेरे नाम करू,
मिल जाये अगर दोबारा ये ज़िन्दगी,
हर बार मैं ये ज़िन्दगी तेरे नाम करू.

hindi romantic status

क्या पता उसकी ज़ुबान से भी इज़हार निकले,
क्या पता उनके दिल में भी प्यार निकले,
सच है उसके बिना जी नहीं सकते हम,
क्या पता उसके दिल से भी यही बात निकले.

दिल की धड़कन को जब थाम लेता हैं कोई,
खयालो में अपने जब नाम लेता हैं कोई,
यादे तब और भी यादगार बन जाती हैं,
जब हमे हमसे ही ज्यादा जान लेता है कोई.

romantic status hindi

तेरी नफरत में वो दम कहाँ,
जो मेरी चाहत को, कम कर दे.

आखों की नज़र से नहीं,
हम दिल की नज़र से प्यार करते है..
आप दिखे या न दिखे फिर भी,
हम आपका दीदार करते है.

romantic status

Romantic Status in Hindi for Girlfriend

१० बार Bye बोलने के बाद भी,
फोन ना रखना,
यही तो सच्चे प्यार की निशानी है!

तेरे होने से ही,
मेरा होना है.
तुझ को खोना जैसा,
खुद को खोना है.

romantic whatsapp status

मेरी बस एक ही मंजिल है जो तुम हो,
मेरी एक ख्वाहिश है जो तुम हो,
कैसे छुपावु दिल की बातों को,
जब मेरी ज़िन्दगी मेरे जीने की वजह तुम हो.
I Love You More Than My Life !

मुलाकात नहीं होती तो क्या हुआ,
प्यार तो फिर भी बेशुमार
करते है तुमसे!

क्यों माँगू मैं तुम्हे दुवाओ में पगली,
खुदा ने तुम्हे मेरे लिए ही तो बनाकर भेजा है.

कुछ नहीं चाहिए मुझे तुमसे, बस इतना याद रखो.
तुम मेरे थे, मेरे हो, और मेरे ही रहोगे!

आपकी मुस्कान से सुधर
जाती है तबियत मेरी.
बताओ ना आप,
इश्क करते हो या इलाज.

हजारो रात मे,
एक रात होती है..
सुकून मिलता है जब,
तुमसे बात होती है.

खामोशी तेरी मुझपे बरसती है,
मेरी हर आह तेरा दर्द समझती है,
मालूम है की मज़बूर है तू,
फिर भी मेरी नज़र तेरे दीदार को तरसती है.

इंसान कितना भी बिजी क्यूँ ना हो,
अगर वो आप से सच में प्यार करता है,
तो आपके लिए वक्त जरूर निकालेगा.

एक बात हमेशा याद रखना,
किसी को अपना बनाकर,
उसे धोका मत देना.

कमाल के होते है वो लोग,
जो आपकी आवाज सुनकर,
आपकी ख़ुशी और उदासी,
दोनों पहचान लेते है.

बहुत खूबसूरत चेहरा है तुम्हारा,
हर एक शक्स दीवाना है तुम्हारा,
सब कहते है चाँद सा चेहरा है तुम्हारा,
हम कहते है तुम ही हो चाँद हमारा!

दिल में तेरी चाहत लबो पे तेरा नाम है,
तू मोहब्बत कर या ना कर,
मेरी ज़िन्दगी “तेरे नाम” है.

Romantic Status in Hindi for Boyfriend

क्यों किसी से इतना प्यार हो जाता है,
एक पल का इंतजार दुशवार हो जाता है,
लगने लगते है सब बेगाने और,
एक अजनबी पे इतना ऐतबार हो जाता है.

आपको Miss करना रोज़ की बात है,
आपको याद करना आदत की बात है,
आप से दूर रहना उल्फत की बात है,
मगर आप जैसी बीवी पाना किस्मत की बात है.

लोग प्यार दिल से नहीं चेहरे से करते है,
वो दिल पे नहीं सुंदरता पे मरते है,
हम सुन्दर नहीं पर दिल के साफ़ है,
इसीलिए बहुत काम लोग हमें पसंद करते है.

हमारी हर ख़ुशी का एहसास तुम्हारा हो,
तुम्हारे हर ग़म का दर्द हमारा हो,
मर भी जाए तो हमें कोई ग़म नही,
बस आख़िरी वक़्त साथ तुम्हारा हो.

उसके सादगी की कोई इन्तहा नहीं है,
यही तो मेरे प्यार करने के वजह रही है,
माना की उसमे अलग कुछ भी नहीं है,
पर जो उसमे है वो किसी और में नहीं है.

मेरी यादो मे तुम हो, या मुझ मे ही तुम हो,
मेरे खयालो मे तुम हो, या मेरा खयाल ही तुम हो,
दिल मेरा धडक के पूछे, बार बार एक ही बात,
मेरी जान मे तुम हो, या मेरी जान ही तुम हो !

कुछ लोग खोने को प्यार कहते हैं,
तो कुछ पाने को प्यार कहते हैं,
पर हकीक़त तो ये है,
हम तो बस निभाने को प्यार कहते हैं.

सिर्फ मैं हाथ थाम सकूँ उसका,
मुझ पे इतनी इबादत सी कर दे,
वो रह ना पाऐ एक पल भी मेरे बिन,
ऐ खुदा तू उसको मेरी आदत सी कर दे.

इश्क क्या जिंदगी देगा किसी को,
ये तो शुरू ही किसी पर मरने से होता है!

रोमांटिक स्टेटस इन हिंदी

अपने वजूद पे,
इतना तो यकीन हैं मुझे की,
कोई दूर तो हो सकता हैं मुझसे,
“पर” भूल नहीं सकता.

तुमको मिल जायेगा बेहतर मुझसे.
मुझको मिल जायेगा बेहतर तुमसे.
पर कभी कभी लगता हैं ऐसे,
हम एक दूसरे को मिल जाते,
तो होता बेहतर सबसे.

काश मेरी जिंदगी में भी वो
खूबसूरत पल आ जाये,
की मेरी शायरी पढ़ते पढ़ते किसी को,
मुझसे प्यार हो जाये.

कुछ तो सोचा होगा कायनात ने,
तेरे मेरे रिश्ते पर..
वरना इतनी बड़ी दुनिया मे,
तुझसे ही बात क्यों होती.

हमें ऑनलाइन देखकर वो सोचते है,
हम किसी और से बाते कर रहे है..
पर उन्हें क्या पता हम तो ख़ामोशी से,
सिर्फ उन्हें ही ऑनलाइन देखते है.

जहाँ कदर ना हो,
वहाँ जाना फिजूल है..
चाहे किसी का घर हो,
चाहे किसी का दिल !

किसीका दिल ना तोडो,
उसके दिल में बस जाओ..
किसीकी जान न लो,
उसकी जान बन जाओ.

काश यह दिल अपने बस मे होता,
न किसी की याद आती,
न किसी से प्यार होता.

तमन्ना-ए-इश्क तो हम भी रखते है,
किसी के दिल में हम भी धड़कते है,
न जाने हमें वो कब मिलेंगे,
जिसके लिए हम रोज़ तड़पते है !

एक बार मेरी ज़िन्दगी में,
कदम तो रखो..
पुरी ज़िन्दगी तेरे कदमोंमे,
न रख दु तो बोलना !

कहा मिलेगा तुम्हे मुझ जैसा कोई,
जो तुम्हारे सितम भी सहे,
और तुमसे मोहब्बत भी करे !

ये ना सोचो के सिर्फ नाम लिया करता है,
एक दीवाना तेरी चाहत में जिया करता है,
वो जानता है के तु उसके मुकदर में नहीं,
फिर भी हर रोज तुझे याद किया करता है.

Romantic Status in Hindi for Wife

जिक्र करता है दिल सुबह शाम तेरा,
गिरते है आँसू बनता है नाम तेरा,
किसी और को क्यूँ देखे ये आँखे,
जब दिल पे लिखा है सिर्फ नाम तेरा.

क्यूँ इक पल भी तुम बिन रहा नहीं जाता,
तुम्हारा एक दर्द भी मुझसे सहा नहीं जाता,
क्यूँ इतना प्यार दिया है तुमने,
की तुम बिन मुझ से जिया नहीं जाता.

कभी लगा वह हमें सता रहे है,
कभी लगा के वह करीब आ रहे है,
कुछ लोग होते है आँसुओ की तरह,
पता ही नहीँ लगता,
साथ दे रहे है या छोड़ के जा रहे है.

सबको प्यारी है,
ज़िन्दगी अपनी.
तुम मुझे ज़िन्दगी से भी,
प्यारे हो !

बहुत मजबूर हो जाता है इंसान,
जब वो,
किसी का हो भी नहीं सकता,
और उसे खो भी नहीं सकता.

हम गुस्सा उन पर होते है,
जिन पर हमें यकीन होता है की,
वो हमें मना लेंगे,
और हम मनाते उसे है,
जिसे हम कभी भी खोना नहीं चाहते.

अगर जिंदगी में कभी दूसरी बार
प्यार हो जाये तो,
हमेशा ये सोचकर दूसरा प्यार चुनना की,
अगर पहला प्यार सच्चा होता,
तो दूसरा कभी होता ही नहीं.

ऐसे व्यक्ति से प्यार करो,
जो आपको तब भी हँसाये,
जब आप मुस्कुराना भी ना चाहते हो.

तेरी आरजू में हमने बहारो को देखा,
तेरी जुस्तुजू में हमने सितारों को देखा,
नहीं मिला इस से बढ़कर इन निगाहों को कोई,
हमने जिसके लिए हजारों को देखा.

किसी से रोज़ मिलने से,
लव हो या ना हो मगर,
किसी से रोज़ बात करने से,
उसकी आदत जरूर हो जाती है.

एक खूबसूरत दिल,
हजारो खूबसूरत चेहरो से
ज्यादा बेहतर होता है,
इसलिए ज़िन्दगी में ऐसे लोगो को चुने,
जिनका दिल चेहरे से ज्यादा खूबसूरत हो.

Romantic Status in Hindi for Husband

साथ अगर दोगे तो मुस्कुराएंगे जरूर,
प्यार अगर दिल से करोगे तो निभाएंगे जरूर,
कितने भी काटे क्यों न हो राहों में,
आवाज अगर दिल से दोगे तो आएंगे जरूर.

कोई कहता है प्यार नशा बन जाता है,
कोई कहता है प्यार सजा बन जाता है,
पर प्यार करो अगर सच्चे दिल से,
तो वो प्यार ही जीने की वजह बन जाता है.

क्यों मे करू दुआ की उसे
मेरी ज़िन्दगी लग जाए !
हो सकता है आज आखरी
दिन हो मेरी ज़िन्दगी का !

किसी इंसान का पहला प्यार बनना कोई बडी बात नही,
बनना है तो किसी का आखरी प्यार बनो,
इसीलिए ये मत सोचो की,
तुमसे पहले वो किसी का प्यार था या थी,
कोशिश करो की तुम्हारे बाद उसे
किसी के प्यार की आवश्यकता ही ना पडे.

हम चाहे तो भी भुला नही सकते,
तेरी यादों से दामन चुरा नही सकते,
तेरे बिना जीना एक पल भी नामुमकीन है,
तुम्हे चाहते है इतना की बता नही सकते.

जिंदगी बिन तेरे जिना अब मुमकीन नही,
किसी और को दिल मे बसाना अब आसान नही,
आने को तो हम दौड के चले आते तेरे पास,
पर तुमने कभी दिल से हमे पुकारा ही नही.

तुम जिंदगी मे आ तो गए हो,
मगर खयाल रखना,
हम जान दे देते है,
जाने नही देते.

इजहार मोहब्बत का कुछ ऐसे हुआ,
क्या कहे की प्यार कैसे हुआ,
उनकी एक झलक पे निसार हुए हम,
सादगी पे मर-मिटे और आँखो से इकरार हुआ.

आपको पता है प्रेम अंधा क्यों होता है,
क्योंकी आपकी माता ने,
आपका चेहरा देखने से पहले ही,
आपसे प्रेम करना शुरू किया था.

Romantic Whatsapp Status in Hindi

बात इतनी सी थी की तुम अच्छे लगते थे,
अब बात इतनी बढ गयी है की,
तुम बिन कुछ अच्छा नही लगता.

नींद से क्या शिकवा,
जो आती नही है रात भर,
कसूर तो उस चेहरे का है,
जो सोने नही देता.

मोहब्बत करो तो इतनी शिद्दत से.
की वो छोड़ भी जाये, किसी और का ना हो पाए.

आपकी याद ने मुझको बेकरार कर दिया,
तन्हा जीना मेरा दुश्वार कर दिया,
सोचा आज आपको हम याद ना करे,
कमबख्त दिल ने धडकने से इन्कार कर दिया.

काश ये सपना भी पूरा हो जाये,
हम भी किसी के सपनों मे आ जाये,
हो हमारा जिक्र उनके लबों पर,
हम भी उसके दिल मे बस जाये.

अपनी साँसों मे महकता पाया है आपको,
क्यों ना करे शिददत से याद आपको,
जब हमारे प्यार के लिए ही,
खुदा ने बनाया है आपको.

आपकी याद मेरी जान है,
शायद इस हकीकत से आप अंजान है,
मुझे खुद नही पता की मेरा वजूद क्या है,
शायद आपका प्यार ही मेरी पहचान है.

कल रात चाँद बिलकुल आप जैसा था,
वही खुबसूरती, वही नूर,
वही गुरुर और वही आप की तरह दूर.

इस बहते दर्द को मत रोक,
यह तो सजा है किसी के इंतज़ार की,
लोग इन्हे आँसू कहे या दिवानगी,
पर यह तो निशानी है किसी के प्यार की.

दिल मे बसा एक नाम है,
आपकी खुशबू तक की मुझे पहचान है,
अगर तुम मेरे ना हो सके तो कोई गम नही,
इश्क मे लूट जाना आशिकों का काम है.

दौलत के बाजार मे सबसे गरीब हूँ,
प्यार के दुनिया मे बदनसीब हूँ,
आपके पास मेरे लिए वक्त नही,
और लोग समझते है मै आपके सबसे करीब हूँ.

Couple Romantic Status

प्यार है मुझे पर जताना नही आता,
निभायेंगे जिंदगी भर पर बताना नही आता,
मुझसे कभी दूर ना जाना,
तेरे बिना हमे जीना नही आता.

तमन्ना से नही तन्हाई से डरते है,
प्यार से नही रुसवाई से डरते है,
मिलने की तो बहुत चाहत है तुमसे,
पर मिलन के बाद की जुदाई से डरते है.

जो नही आता उसका इंतजार क्यों होता है,
किसी के लिये अपना ये हाल क्यों होता है,
वैसे तो इस दुनिया मे काफी चीजे प्यारी है,
जो नही मिलता उसी से प्यार क्यों होता है.

दिल मेरे सिने से चुरा रहा है कोई,
दूर होकर भी याद आ रहा है कोई,
ऐ खुदा मुझे उस से एक बार मिला दे,
इंतजार मेरे लिये कर रहा है कोई.

जब से इस दिल पे तुम्हारा नाम आया है,
एक सुरूर सा हर वक्त हम पे छाया है,
ना जाने ये प्यार का नशा है,
या तुम्हारे दीदार का नशा है,
हर जगह हमे आपका ही चेहरा नजर आया है.

बडी गहराई से चाहा है तुझे,
बडी दुआओं से पाया है तुझे,
तुझे भुलाने की सोचु भी तो कैसे,
किस्मत की लकीरों से चुराया है तुझे.

सब खुशियाँ तेरे नाम कर जाएंगे,
ज़िंदगी भी तुझ पे कुर्बान कर जाएंगे.
तुम रोया करोगे हमें याद कर के,
हम तेरे दामन में इतना प्यार भर जाएंगे !

वो सामने थी पर हम पलके उठा ना सके,
चाहते थे पर पास उनके जा ना सके,
ना देख ले वो अपनी तस्वीर हमारी आँखों मे,
बस यही सोचकर हम उनसे नजरे मिला ना सके.

करनी है खुदा से एक गुज़ारिश,
तेरी चाहत के सिवा कोई बंदगी ना मिले.
हर जन्म में मिले तेरा प्यार,
या फिर कभी ज़िन्दगी ना मिले.

Husband Wife Romantic Status

दर्द है दिल में पर उसको एहसास नहीं होता,
रोता है दिल जब वह पास नहीं होता,
बर्बाद हो गए हम उनकी मोहब्बत मैं,
और वह कहते है इस तरह प्यार नहीं होता.

सुनो एक बार और मोहब्बत करनी है तुमसे,
लेकिन इस बार बेवफाई हम करेंगे.

ना जीने की खुशी ना मरने का गम,
बस तुमसे मिलने की दुआ करते है हम,
जीतें है इस आस पर एक दिन तुम आओगे,
मरते इसलिए नहीं क्युँकी अकेले रह जाओगे.

प्यार में लोग बहुत मजबूत हो जाते है
और बहुत कमज़ोर भी,
मजबूत इतने की सारी दुनिया से लड़ जाते है,
और कमज़ोर इतने की,
सिर्फ एक इंसान बिना रह नहीं पाते.

सब कुछ है मेरे पास बस दिल की दवा नहीं,
दूर वो मुझसे है पर मैं उस से खफा नहीं,
मालूम है अब भी प्यार करता हैं वो मुझसे,
वो थोडासा जिद्दी है लेकिन बेवफा नहीं.

उदास आँखों में सबर देखा है,
पहली बार उसे इतना बेक़रार देखा है,
जिसे खबर न होती थी मेरे आने जाने की,
उसके आँखों में अब इंतज़ार देखा है.

सोचा था इस कदर उनको भूल जाएँगे,
देखकर भी अनदेखा कर जाएँगे,
पर जब जब सामने आया उनका चेहरा,
सोचा ईस बार देखले, अगली बार भूल जाएँगे.

भूलना चाहो तो भी याद हमारी आएगी,
दिल की गहराई में हमारी तस्वीर बस जाएगी,
ढूंढने चले हो हमसे बेहतर तो,
याद रखना तलाश हम से शुरू होकर,
हम पे ही खत्म हो जाएगी.

मुझसे रूठना मत,
मुझे मनाना नहीं आता.
मुझसे दूर मत जाना,
प्यार से मुझे वापस बुलाना नहीं आता.
तुम मुझे भूल जाओ यह तुम्हारी मर्ज़ी,
पर मै क्या करू,
मुझे तो भुलाना भी नहीं आता.

Love Romantic Status in Hindi

शाम भी खास है वक्त भी खास है,
तुझको भी एहसास है तो मुझको भी एहसास है,
इस से ज्यादा और मुझे क्या चाहिए,
जब मै तेरे पास और तू मेरे पास है.

होगा अफसोस जब हम ना होगे,
तेरी आँखों से आँसू क़म ना होगे,
बहुत मिलेंगे तेरे अरमानो से खेलने वाले,
लेकिन उस वक़्त तेरी परवाह करने वाले हम ना होगे.

कितना मुश्किल है मनाना उस शख्स को !
जो रूठा भी ना हो और बात भी ना करे !

सर झुकाने की आदत नहीं है,
आँसू बहाने की आदत नहीं है,
हम खो गए तो पछताओगे बहुत,
क्युकी हमारी लौट के आने की आदत नहीं है.

सबके चेहरे में वह बात नहीं होती,
थोड़े से अँधेरे से रात नहीं होती,
ज़िन्दगी में कुछ लोग बहुत प्यारे होते हैं,
क्या करे उन्ही से आजकल मुलाकात नहीं होती.

वो कहीं भी रहे सर पे उसके इलज़ाम तो है,
उसके हाथों की लकीरों में मेरा नाम तो है,
वो मुझे अपना बनाये या न बनाये,
ज़माने में मेरे नाम से वो बदनाम तो है !

Romantic FB Status

ज़िन्दगी एक चाहत का सिलसिला है,
कोई किसी से मिल जाता है तो,
कोई किसी से बिछड़ जाता है,
जिसे हम मांगते है अपनी दुआ में,
वो किसी को बिना मांगे मिल जाता है.

रख लू नज़र में चेहरा तेरा,
दिन रात ईस पे मैं मरती रहू,
जब तक ये साँसे चलती रहे,
मैं तुझसे मोहब्बत करती रहू !

जबसे तुमसे मोहब्बत की है,
हर पल तुम्हारे खयालों में खोया रहता हूँ.

हम तुम्हे पा कर खोना नहीं चाहते,
जुदाई में आप की रोना नहीं चाहते,
आप हमारे ही रहना हमेशा प्यार बनकर,
हम भी किसी और के होना नहीं चाहते.

यह भी पढ़े : लव स्टेटस हिंदी में

दोस्तों अगर आपको यह Romantic Status in Hindi पसंद आये हो तो जरूर अपने प्रेमी के साथ शेयर करें. हमें Pinterest, Facebook और Instagram पर फॉलो करें.

Leave a Reply