Motivational Thoughts in Hindi | 1500+ प्रेरक विचार हिंदी में
काम चाहे छोटा हो या बड़ा उसे अच्छे से पूरा करने के लिए मोटिवेशन की बहुत जरूरत होती है. दुनिया के सबसे पावरफुल Motivational Thoughts in Hindi प्रेरक विचार हिंदी में जो आपकी जिंदगी बदल देगें. चाहे कितने मुश्किल हालात हो सफलता कदम चूमेगी.
Motivational Thoughts in Hindi
खुल सकती हैं गांठें,
बस ज़रा से जतन से मगर,
लोग कैंचियां चला कर,
सारा फ़साना बदल देते हैं.
हर कोई आप को नहीं समझेगा,
यही जिंदगी हैं.
बड़ी अजीब सी हैं शहरों की रौशनी,
उजाला के बावजूद,
चेहरे पहचानना मुश्किल हैं.
जो व्यक्ति हर पल दुःख का रोना रोता हैं,
उसके व्दार पर खड़ा सुख
बाहर से ही लौट जाता हैं.
फ़िकर, ख़याल, इज्ज़त देने वाले,
नसीब से मिलते हैं.
क़दर कीजिये.
आज का इंसान,
सच्ची बातें दिल पे नहीं लेता,
और झूठी दिमाग पे ले लेता हैं.
अच्छे होते हैं हम जैसे बुरे लोग,
कम से कम अच्छा होने का
दिखावा तो नहीं करते.
हुआ तो कुछ भी नहीं,
बस थोड़े से ख्वाब टूटे हैं,
और थोड़े से लोग बिछड़े हैं.
किसी का सरल स्वभाव,
उसकी कमजोरी नहीं होता हैं,
संसार में पानी से सरल कुछ भी नहीं हैं,
किन्तु उसका बहाव बड़ी से बड़ी
चट्टान के भी टुकड़े कर देता हैं.
बहुत अंदर तक तबाही मचाते हैं,
वो अश्क जो आँखों से नहीं गिरते.
जिनके दिल अच्छे होते हैं,
उनकी किस्मत ख़राब होती हैं.
ख्वाहिशें कम हो तो,
पत्थरों पर भी नींद आ जाती है,
वरना मखमल का बिस्तर भी चुभता है.
उड़ कर गिरना, गिरकर उड़ना
सीखा है मैंने, बस ठहरना नहीं.
असल में वही जीवन की चाल समझता है,
जो सफ़र में धूल को गुलाल समझता है.
मेरे अपनों ने धक्का मारा,
मुझे डुबाने के लिए,
फायदा ये हुआ साहब,
मैं तैरना सीख गया.
मुझे गिरते हुए पत्तों ने ये समझाया है,
बोझ बन जाओगे तो अपने भी गिरा देते हैं.
शेर खुद अपनी ताकत से राजा कहलाता हैं,
जंगल में चुनाव नहीं होते.
इंसान ही इंसान का रास्ता काटता हैं,
बिल्लियां तो युही बदनाम है.
Motivational Thoughts in Hindi for Students
तजुर्बे ने शेरों को खामोश रहना सिखाया है,
क्योंकि दहाड़ कर शिकार नहीं किया जाता.
जो उड़ने का शौक रखते है,
वो गिरने का खौफ़ नही रखते!
बरसात गिरी और कानों में इतना कह गई,
गर्मी किसीकी भी हो हमेशा नहीं रहती.
जिंदगी जला ली हमने जब जैसी जलानी थी,
अब धुएं पर तमाशा कैसा और राख पर बहस कैसी?
एक बार अगर किसी इंसान पर से
भरोसा उठ जाए,
तो फिर वो जहर खाये या कसम
कोई फर्क नहीं पड़ता.
किसको अर्ज़ी दू?
मुझे खुद से छुट्टी चाहिए.
अगर नियत अच्छी हो तो,
नसीब कभी बुरा नहीं होता.
तजुर्बे ने एक ही बात सिखाई है,
नया दर्द ही, पुराने दर्द की दवाई है.
दिलों में खोट हैं,
जुबान से प्यार करते हैं,
बहुत से लोग दुनिया में
यही व्यापार करते हैं.
एहसास कभी कह कर
नहीं करवाया जाता.
नहीं बदल सकते हम
खुदको औरों के हिसाब से,
एक लिबास मुझे भी दिया है,
खुदा ने अपने हिसाब से.
ऐसे माहौल में दवा क्या है
दुआ क्या हैं ?
जहाँ कातिल ही खुद पूछे कि
हुआ क्या हैं ?
जब दर्द और कड़वी बोली
दोनों सहन होने लगे,
तो समझ लेना जीना आ गया.
कमाल का ताना दिया आज मंदिर में भगवान ने,
मांगने ही आते हो कभी मिलने भी आया करो.
न रुकी वक़्त की गर्दिश और न ज़माना बदला,
पेड़ सूखा तो परिन्दो ने ठिकाना बदला.
पत्थर में एक ही कमी है
कि वो पिघलता नहीं,
लेकिन यही उसकी खूबी है
कि वो बदलता भी नही.
मैंने अपनी जिंदगी में सारे महंगे सबक,
सस्ते लोगों से ही सीखे हैं.
ये दुनिया है जनाब,
यहाँ मिट्टी में मिलाने के लिए,
लोग कन्धों पर उठा लेते हैं.
Thought in Hindi Motivational
उम्मीदों से बंधा एक जिद्दी परिंदा है इंसान,
जो घायल भी उम्मीदों से है और,
ज़िन्दा भी उम्मीदों पर हैं.
मैं कागज की कश्ती ठहरा,
अब बारिश देखूं या रास्ता.
दिल बड़ा होना चाहिए,
बाते तो सब बड़ी बड़ी करते हैं.
इबादत एक मुकाम तक ले जाती है,
आगे दीवानगी रास्ता दिखाती है.
दिल का बुरा नहीं हूँ,
बस लफ़्जों में थोड़ी
शरारत लिए फिरता हूँ.
जो अपना हैं,
वो कभी दूर जायेगा ही नहीं,
जो दूर चला गया,
वो कभी अपना था ही नहीं.
शर्म की अमीरी से
इज्जत की गरीबी अच्छी हैं.
ग़लतफ़हमी दूर न की जाए तो वो
नफरत में बदल जाती हैं.
दूसरों की गलती निकालने के लिए भेजा चाहिए,
पर खुद की गलती को कबुल करने के लिए,
कलेजा चाहिए.
अकेले जीना सिख जाता है इंसान,
जब उसे पता लग जाता है की,
अब साथ देने वाला कोई नहीं है.
जरुरी नहीं की जिनमे साँसे नहीं वो ही मुर्दा हैं
जिनमे इंसानियत नहीं वो कौन से ज़िन्दा हैं ?
अपने नसीब को बुरा कहने से पहले,
अपनी माँ को ज़रूर देख लेना.
कमाल होते हैं वो लोग,
जो अपना सब कुछ खो कर भी
दूसरों को खुश रखते हैं.
अजीब दस्तूर है ज़माने का,
अच्छी यादें पेनड्राइव में
और बुरी यादें दिल में रखते है.
किसी की चंद गलती पर
न कीजिये कोई फैसला,
बेशक कमियां होगी
पर खुबियां भी तो होगी.
अकेले रहने का आदी हूँ
न फेक हूँ, न फसादी हूँ.
जिन्हें गुस्सा आता है वो लोग सच्चे होते हैं,
मैंने झूठों को अक्सर मुस्कुराते हुए देखा है.
बदलना कौन चाहता है जनाब,
लोग यहाँ मजबूर कर देते हैं,
बदलने के लिए.
प्रेरक विचार हिंदी में
न जाने जिंदगी का ये कैसा दौर है,
इंसान खामोश हैं और ऑनलाइन
कितना शोर है.
जन्म और मृत्यु ईश्वर के हाथ में है,
इंसान के हाथ में सिर्फ मोबाईल है.
सुनो..
मत करना भरोसा गैरों पर,
क्योंकि चलना तुम्हे है,
अपने ही पैरों पर.
याद रहे बाप के आंसू
तुम्हारे सामने ना गिरे,
वरना रब तुम्हे जन्नत से गिरा देगा.
वक़्त के रहते वक़्त दिया करो,
वक़्त कटने के बाद वक़्त ना रहेगा.
मुश्किल वक़्त दुनिया का सबसे बड़ा जादूगर हैं,
जो एक पल में आपके चाहने वालों के चेहरे से,
नकाब हटा देता हैं.
खेल सारे खेलना,
मगर किसी के भावनाओं के साथ,
मत खेलना.
लूट लेते हैं अपने ही
वरना गैरों को कहा पता,
इस दिल की दीवार कहाँ से कमज़ोर हैं.
आज फुर्सत नहीं लोगों को,
पलट के देखने की,
कल जब हम बदलेंगे,
तो रो रो कर आवाज़ देंगे.
इस साल का सफर कुछ यूँ गुज़र गया,
कुछ अपने अनजाने हो गए,
कुछ अनजानों को अपना कर गया.
जिंदगी में जो भी हासिल करना हो,
उसे वक़्त पर हासिल करो,
क्यूंकि, जिंदगी मौके कम
और धोके ज्यादा देती हैं.
गलत पासवर्ड से एक छोटा सा
मोबाईल का लॉक तक नहीं खुलता,
गलत तरीके से जिंदगी जीने से
जन्नत के दरवाजे कैसे खुलेंगे.
दुनिया के सबसे ज्यादा सपने,
इस बात ने तोड़े है की,
“लोग क्या कहेंगे “
जिम्मेदारियां मजबूर कर देती हैं,
अपना शहर छोड़ने को,
वरना कौन अपनी गली में
जीना नहीं चाहता.
अजीब हैं तेरे जिंदगी के लोग ए खुदा,
जिसको जितनी इज्जत दो,
वो उतना ही दुःख देता हैं.
हवा में हुई बातों पर यकीन न करें,
कान के कच्चे लोग अक्सर
अच्छे दोस्त खो देते हैं.
Hindi Motivational Thoughts
इंतजार करने वाला व्यक्ति
हर चौराहे पर मिलेगा,
कोशिश करने वाला व्यक्ति
हर दरवाजे पर मिलेगा.
गजब की एकता देखी लोगों की ज़माने में,
ज़िन्दों को गिराने में और मुर्दों को उठाने में.
हम खुद को बरगद बनाकर
ज़माने भर को छाँव बांटते रहे,
मेरे अपने ही हर दिन
मुझको थोड़ा-थोड़ा काटते रहे.
हम उस दौर में जी रहे हैं,
जहाँ मासूमियत को बेवकूफी कहा जाता हैं.
पैसा बेशक बड़ा होता हैं,
पर इतना बड़ा भी नहीं होता
की प्यार से जुड़े रिश्ते खरीद सके.
बुरा वक़्त भी गुज़र ही जाता है,
बस रब को हमारा
सबर आज़माना होता हैं.
कहते हैं कब्र में सुकून की नींद होती है,
अजीब बात है की,
यह बात भी ज़िन्दा लोगों ने कही.
सबसे तेज वही चलता हैं
जो अकेला चलता हैं,
लेकिन दूर तक वही जाता हैं
जो सबको साथ लेकर चलता हैं.
कलयुग है साहब,
यहाँ झूठे को स्वीकार किया जाता हैं,
और सच्चे का शिकार किया जाता हैं.
दुनिया के लोग बड़े जालिम हैं,
वो तुम्हारे दुःख, दर्द रो रो कर पूछेंगे
और हंस हंस कर सारी दुनिया को बताएंगे.
नियत अच्छी हो और मेहनत सच्ची हो,
तो कामयाबी जरूर मिलती हैं.
जो व्यक्ति अपनी ग़लतियों के लिए
खुद से लड़ता हैं,
उसे कोई भी हरा नहीं सकता.
बुरे वक़्त में
सबके असली रंग दिखते हैं,
दिन के उजाले में तो
पानी भी चांदी लगता हैं.
जो होता हैं
अच्छा ही होता हैं.
सुबह की सब ख्वाहिशों को
शाम तक टाला हैं,
ज़िंदगी को हमने कुछ इस तरह
संभाला है.
खूबसूरती की इंतहा बेपनाह देखी,
जब मैंने मुस्कुराती हुई माँ देखी.
वक़्त और अपने जब दोनों
एक साथ चोट पोहचाएँ,
तो इंसान बाहर से ही नहीं
अंदर से भी टूट जाता हैं.
Student Motivation Thought in Hindi
बहुत सौदे होते हैं संसार में साहब,
मगर, सुख बेचने वाले,
और दुःख ख़रीदने वाले नहीं मिलते.
अपने वो नहीं होते,
जो तस्वीर में साथ खड़े होते हैं,
अपने वो है जो तकलीफ में
साथ खड़े होते हैं.
क्यूँ बोझ हो जाते हैं,
वो झुके हुए कंधे साहब,
जिन पर चढ़ कर कभी तुम
दुनिया देखा करते थे.
एक मुर्दे ने क्या खूब कहा हैं,
ये लोग जो मेरी लाश पर रोते हैं,
कभी उठ जाऊं तो जीने नहीं देंगे.
जो आनंद अपनी छोटी पहचान बनाने में है,
वो किसी बड़े की परछाई बनने में नहीं है.
सुबह सुबह उठना पड़ता हैं,
कमाने के लिए साहब,
आराम कमाने निकलता हूँ
आराम छोड़कर.
सांप बेरोजगार हो गए,
अब आदमी काटने लगे,
कुत्ते क्या करे?
तलवे अब आदमी चाटने लगे.
रिश्तों की कदर भी
पैसो की तरह कीजिये जनाब,
दोनों को गँवाना आसान है,
और कमाना मुश्किल.
किसी की अच्छाई का
इतना फायदा मत उठाओ
की वह बुरा बनने पर मजबूर हो जाए.
किसने कहाँ था की खुशियाँ बाटने से बढ़ती हैं,
आजकल खुशियाँ बांट दो तो दुश्मन बढ़ जाते हैं.
कैसे करू भरोसा गैरों के प्यार पर,
अपने ही मजा लेते हैं,
अपनों की हार पर.
वक्त लगेगा लेकिन संभल जाऊँगा,
ठोकर से गिरा हूँ अपनी नज़रों से नहीं.
कौन कहता हैं की इंसान रंग नहीं बदलता,
किसी के मुँह पर सच बोलकर तो देखो,
एक नया रंग सामने आएगा.
दिल में चाहत का होना जरुरी हैं,
वरना याद तो दुश्मन भी करते हैं.
जरुरत तोड़ देती है इंसान के घमंड को,
अगर न होती मज़बूरी, तो हर बंदा खुदा होता.
जैसे ही भय आपके करीब आये,
उस पर आक्रमण कर उसे नष्ट कर दीजिये.
Motivational Thought of the Day in Hindi
बक्श देता है खुदा उनको,
जिनकी किस्मत ख़राब होती है,
वो हरगिज़ नहीं बक्शे जाते है,
जिनकी नियत ख़राब हो.
बेहतर से बेहतर की तलाश करो,
मिल जाये नदी तो समंदर की तलाश करो.
कुछ बातें तब तक समझ में नहीं आती,
जब तक ख़ुद पर ना गुजरे.
पतझड़ हुए बिना पेड़ों पर नए पत्ते नहीं आते,
कठिनाई और संघर्ष सहे बिना
अच्छे दिन नही आते.
मोड़ आये तो मुड़ना पड़ता है,
उसे रास्ता बदलना नहीं कहते.
छाता और दिमाग तभी काम करते है,
जब वो खुले हो,
बंद होने पर दोनों बोझ लगते है.
वाफिक तो मैं भी हूँ,
दुनिया के तौर-तरीकों से,
पर जिद्द तो यहां अपने हिसाब से जीने की हैं.
अगर कसमें सच होती
तो सबसे पहले खुदा मरता.
एक दिमाग वाला दिल, मुझे भी दे दे ख़ुदा,
ये दिल वाला दिल सिर्फ तकलीफ़ ही देता है.
इंसान को परखना हो तो,
बस इतना कह दो की,
“मैं तकलीफ में हूँ.”
किसी का हाथ तभी पकड़ना,
जब आप उसका साथ अच्छे से
निभा सकते हो.
सब मिल ही जाए,
तो तमन्ना किसकी करेंगे,
प्यास बनी रहे जरुरी हैं.
जबतक शिक्षा का मकसद नौकरी पाना होगा,
तब तक समझ में नौकर ही पैदा होंगे,
मालिक नहीं.
सब कहने की बातें हैं
जो सबके साथ अच्छा करता हैं,
उसके साथ कुछ भी अच्छा नहीं होता.
जिसने संसार को बदलने की कोशिश की,
वो हार गया,
और जिसने खुद को बदल दिया,
वो जीत गया.
मैंने कुछ लोग लगा रखे हैं,
पीठ पीछे बात करने के लिए,
पगार कुछ नहीं हैं,
पर काम बड़ी ईमानदारी से करते हैं.
खुद का बेस्ट वर्जन बनो,
किसी और की कॉपी नहीं.
Inspirational Thoughts in Hindi
अपनी टाँगो का इस्तेमाल
आगे बढ़ने के लिए करो,
दूसरों के मामले में अड़ाने के लिए नहीं.
जिंदगी गुजारने के दो तरीके है,
जो पसंद है उसे हासिल कर लो,
या जो हासिल है उसे पसंद कर लो.
क्रोध के समय थोड़ा रुक जाएं,
और गलती के समय थोड़ा झुक जाएं,
तो दुनिया की सब समस्याएं हल हो जाएगी.
कड़वी बात हैं लेकिन सच बात हैं !
हम किसीके लिए उस वक़्त तक ख़ास होते हैं,
जब तक उन्हें कोई दूसरा मिल नहीं जाता.
इंसान खुद की गलती पर,
अच्छा वकील बनता है,
और दूसरो की गलती पर सीधा
जज बन जाता है.
कभी मायूस मत होना दोस्तों,
जिंदगी अचानक कही से भी
अच्छा मोड़ ले सकती हैं.
अगर खुद पर यकीन हैं तो,
अँधेरे में भी रास्ते मिल जाते हैं.
सच्चाई और अच्छाई कहीं भी ढूंढ,
अगर तुझ में नहीं तो फिर कहीं नहीं.
किसी ने रोज़ा रखा,
किसी ने उपवास रखा,
कबूल उसका हुआ जिसने,
माँ-बाप को अपने पास रखा.
साथ चाहिए तो पूरा ज़िन्दगी भर का चाहिए,
कुछ पल का साथ तो
जनाजा उठाने वाले लोग भी दे देते हैं.
दरिया बनकर
किसी को डुबाना बहुत आसान हैं,
मगर जरियाँ बनकर
किसी को बचाये तो कोई बात बने.
अपने वो नहीं होते जो रोने पे आते हैं,
अपने वो होते है जो रोने नहीं देते हैं.
तूफान में कश्तियाँ और
घमंड में हस्तियाँ डूब जाती हैं.
मैं कुछ ख़ास तो नहीं,
मगर मेरे जैसे लोग कम हैं.
हर चीज की कीमत समय आने पर ही होती हैं,
मुफ्त में मिलता हुआ ये ऑक्सीजन,
अस्पताल में बहुत महंगा बिकता हैं.
अगर कोई आपको निचा दिखाना चाहता हैं,
तो इसका मतलब आप उससे ऊपर हैं.
Motivational Thoughts in Hindi for Success
इंसान घर बदलता हैं,
रिश्ते बदलता हैं, दोस्त बदलता हैं,
फिर भी परेशान क्यों रहता हैं?
क्योंकि वो खुद को नहीं बदलता.
मजाक और पैसा काफी
सोच समझकर उड़ाना चाहिए.
उस जगह पे हमेशा खामोश रहना,
जहाँ दो कौड़ी के लोग अपनी
हैसियत के गुण गाते हैं.
चीखकर हर ज़िद पूरी करवाता है,
इकलौता बेटा.
मगर बिटिया गुज़र कर लेती है,
टूटी पायल जोड़कर.
चीजों की कीमत मिलने से पहले होती हैं,
और इंसानो की खोने के बाद.
जो मिल गया वो मक़ाम कैसा,
जो छू ही लिया तो चाँद कैसा.
हम मुस्कुराकर ग़म छुपा लेते हैं अपना,
और लोग हम जैसा बनने की दुआ करते हैं.
मुझे छाव में रखा और खुद
जलता रहा धुप में,
मैंने देखा हैं एक फरिश्ता,
मेरे पिता के रूप में.
न कद बड़ा न पद बड़ा,
मुसीबत में जो साथ खड़ा,
वो सबसे बड़ा.
गलत को गलत और सही को सही
कहने की हिम्मत रखता हूँ,
तभी आज कल मैं रिश्ते कम रखता हूँ.
इज्ज़त तो जनाजे के दिन पता चलेगी,
पैसा तो हर कोई कमा लेता हैं.
जब लोग आपसे खफा होने लग जाएं,
तो आप समझ लेना की
आप सही राह पर हैं.
हर बात दिल से लगाओगे
तो रोते रह जाओगे,
इसलिए जो जैसा हैं,
उसके साथ वैसा ही बन कर रहो.
यार लिबास से मत तय करो तुम मेरी हैसियत,
अभी कफ़न ओढ़ लूंगा तो कंधे पर उठाए फिरोगे.
बुराई तो छोटी सोच वाला इंसान ही करता हैं,
बड़ी सोच वाले तो माफ़ करते हैं.
उजालों में मिल ही जायेगा कोई ना कोई,
तलाश उस हिरे की हैं जो अंधेरों में भी साथ दे.
अकेले हो तो विचारों पर काबू रखो
और सबके साथ हो तो जुबान पर काबू रखो.
Motivational Golden Thoughts of Life in Hindi
कभी नम न हो पाएँ घर के बुजर्गों की आँखे,
छत से पानी टपके तो दीवारें कमज़ोर होती हैं.
जीवन की सबसे बड़ी ख़ुशी,
उस काम को करने में हैं,
जिसे लोग कहते हैं.
“तुम नहीं कर सकते”
वाफिक तो मैं भी हूँ,
दुनिया के तौर-तरीकों से,
पर जिद्द तो यहां हिसाब से जीने की हैं.
खुद को इतना कमजोर मत होने दो,
की तुम्हे किसी के एहसान की जरुरत हो.
मछलियां भी खुश हो गयी ये जानकर,
की आदमी ही आदमी को जाल में फ़साने लगा हैं.
मैं वो खेल नहीं खेलता
जिसमे जीतना फिक्स हो,
क्योंकि जीतने का मजा तब हैं,
जब हारने का रिस्क हो.
मुर्ख व्यक्ति दूसरों को बर्बाद करने की चाहत में,
इतना अँधा हो जाता हैं की उसको खुद के बर्बाद
होने का पता नहीं चलता.
प्यार के दो मीठे बोल से खरीद लो मुझे,
दौलत दिखाई तो सारे जहाँ की कम पड़ेगी.
पूरी दुनिया नफरतों में जल रही है,
फिर भी जाने कैसे ठंड लग रही है.
शहंशाही नहीं मुझे,
ईन्सानियत अदा कर मौला,
मैं लोगो पर नहीं,
दिलों पर राज करना चाहता हूँ.
इंसान का असली चरित्र सामने तब आता हैं,
जब वो नशे में होता हैं,
नशा चाहे पैसे का हो, रूप का हो, या शराब का.
याद रखना लड़कियों,
किसी को खुश करने के खातिर,
अपनी इज्जत कुर्बान मत करना.
मन का झुकना बहुत जरुरी हैं,
मात्र सर झुकने से परमात्मा नहीं मिलते.
आप साल बदलते देख रहे हैं,
मैंने साल भर लोगों को बदलते देखा हैं.
तकलीफ अकेलेपन से नहीं,
अंदर के शोर से हैं.
संघर्ष से बढ़कर कुछ नहीं होता,
लेकिन संघर्ष बिना कुछ नहीं होता.
यह भी पढ़े : Motivational Quotes in Hindi
दोस्तों अगर आपको यह Motivational Thoughts in Hindi प्रेरक विचार हिंदी में पसंद आया हो तो जरूर शेयर करें. हमें Pinterest, Facebook और Instagram पर जरूर फॉलो करें.
Sanjay Jangam is a Chief Content Producer with HeloPlus. He covers Technology, Business, entertainment & Personal finance stories.