Anmol Vachan In Hindi | 1500+ अनमोल वचन हिंदी में

Quotes

अगर आप भी भागदौड़ भरी जिंदगी में अपने लक्ष्य से भटक रहे है तो इन अनमोल वचनों Anmol Vachan in Hindi की सहायता से आप अपने जीवन में नए बदलाव ला सकते है. आज हम आपके साथ विद्वान लोगों द्वारा कहे गए अनमोल वचन शेयर कर रहे हैं. इन विचारों को आप रोज पढ़कर आप अपने अंदर नई ऊर्जा को महसूस करेंगे.

Anmol Vachan in Hindi

मिली थी जिंदगी,
किसी के काम आने के लिए,
पर वक़्त बीत रहा है,
कागज़ के टुकड़े कमाने के लिए.

दो बातों की गिनती करना छोड़ दे,
खुद का दुःख और दूसरों का सुख,
जिंदगी आसान हो जाएगी.

anmol vachan in hindi

ताश का जोकर और अपनों की ठोकर,
अक्सर बाजी घुमा देते है.

जैसे जैसे उम्र गुज़रती हैं,
एहसास होने लगता हैं,
माँ बाप हर चीज़ के बारे में सही कहते थे.

satya vachan in hindi

भरोसा जितना कीमती होता हैं,
धोखा उतना ही महंगा हो जाता हैं.

चेहरे अक्सर झूठ भी बोला करते हैं,
रिश्तों की हकीकत वक़्त पर पता चलती हैं.

katu vachan in hindi

मैंने अपनी जिंदगी में,
सारे महंगे सबक,
सस्ते लोगों से ही सीखे हैं.

कुछ मजबूत रिश्तें,
बड़ी ख़ामोशी से बिखर जाते हैं.

anmol vachan

जब तक आप खुद पर विश्वास नहीं करते
तब तक आप भागवान पर विश्वास नहीं कर सकते.

दुनिया का उसूल हैं,
जबतक काम हैं तबतक तेरा नाम हैं,
वरना दूर से सलाम हैं.

life anmol vachan

जैसा तुम सोचते हो, वैसे ही बन जाओगे,
खुद को निर्बल मानोगे तो निर्बल और
सबल मानोगे तो सबल ही बन जाओगे.

जो कुछ भी तुमको कमजोर बनाता है,
शारीरिक, बौद्धिक या मानसिक
उसे जहर की तरह त्याग दो.

anmol achhe vichar

संभव की सीमा जानने का एक ही तरीका है,
असंभव से भी आगे निकल जाना.

यदि परिस्थितियों पर
आपकी मजबूत पकड़ है,
तो जहर उगलने वाला भी
आपका कुछ नही बिगाड़ सकता.

life real life anmol vachan

हम वो हैं जो हमें हमारी सोच ने बनाया है,
इसलिए इस बात का ध्यान रखिये कि आप क्या सोचते हैं.

मनुष्य जितना अपने अंदर से करुणा,
दयालुता और प्रेम से भरा होगा,
वह संसार को भी उसी तरह पायेगा.

anmol vachan in hindi for life

Anmol Vachan

केवल उन्हीं का जीवन,
जीवन है जो दूसरों के लिए जीते हैं.
अन्य सब तो जीवित होने से अधिक मृत हैं.

आप अपने को जैसा सोचेंगे, आप वैसे ही बन जाएंगे.
यदि आप स्वयं को कमजोर मानते हैं तो आप कमजोर ही होंगे.
और यदि आप स्वयं को मजबूत सोचते हैं तो आप मजबूत हो जाएंगे.

amrit vachan

जितना बड़ा संघर्ष होगा,
जीत उतनी ही शानदार होगी.

लोग तुम्हारी स्तुति करें या निन्दा,
लक्ष्य तुम्हारे ऊपर कृपालु हो या न हो,
तुम्हारा देहांत आज हो या युग में,
परंतु तुम न्यायपथ से कभी भ्रष्ट न होना.

anmol vachan hindi mein

दिन में कम से कम एक बार खुद से जरूर बात करें,
अन्यथा आप एक उत्कृष्ट व्यक्ति के साथ एक बैठक गँवा देंगे.

जब तक आप खुद पर विश्वास नहीं करते,
तब तक आप ईश्वर पर विश्वास नहीं कर सकते.

anmol vachan in hindi status

हम जो बोते हैं वो काटते हैं.
हम स्वयं अपने भाग्य के निर्माता हैं.

जिस शिक्षा से हम अपना जीवन निर्माण कर सके,
मनुष्य बन सके ,चरित्र गठन कर सके,
और विचारों की सामंजस्य कर सकें,
वही वास्तव में शिक्षा कहलाने योग्य है.

चाहे आपमें कितनी भी योग्यता क्यों न हो,
केवल एकाग्रचित्त होकर ही
आप महान कार्य कर सकते हैं.

आपके सबसे असंतुष्ट ग्राहक
आपके सीखने का सबसे बड़ा स्त्रोत हैं.

अपने आप की तुलना किसी से मत करो,
यदि आप ऐसा कर रहे है तो,
आप स्वयं अपनी बेइज़्ज़ती कर रहे है.

सफलता एक घटिया शिक्षक है.
यह लोगों में यह सोच विकसित कर देता है,
कि वो असफल नहीं हो सकते.

जब आपके हाथ में पैसा होता है तो,
केवल आप भूलते है की आप कौन है,
लेकिन जब आपके हाथ खाली होते है तो,
संपूर्ण संसार भूल जाता है की आप कौन है.

Satya Vachan in Hindi

सफलता की खुशियां मनाना ठीक है लेकिन,
असफलताओं से सबक सीखना अधिक महत्वपूर्ण है.

यदि आप गरीब जन्मे है तो यह आपकी गलती नहीं है,
लेकिन यदि आप गरीब मरते है तो यह आपकी गलती है.

मैं एक कठिन काम को करने के लिए,
एक आलसी इंसान को चुनुंगा क्योकि
आलसी इंसान उस काम को करने का
एक आसान तरीका खोज लेगा.

यह सही हैं की सफलता का जश्न आप मनाये
पर अपने पुराने बुरे समय को याद रखते हुए.

बेवकूफ बनकरखुश रहिये,
और इसकी पूरी उम्मीद हैं की
आप अंत में सफलता प्राप्त करेंगे.

अगर हम अगली सदी की तरफ देखें तो,
लीडर वो होंगे जो दूसरों को शशक्त बना सकें.

हम सभी को ऐसे लोगों की जरूरत है,
जो हमे फीडबैक (प्रतिक्रिया) दे सके,
क्योंकि इन्ही के कारण हम सुधार करते है.

अक्सर आपको अपने अंतर्ज्ञान पर
ही भरोसा करना होगा.

जैसे एक बछड़ा हज़ारो गायों के
झुंड मे अपनी माँ के पीछे चलता है,
उसी प्रकार आदमी के अच्छे
और बुरे कर्म उसके पीछे चलते हैं.

सबसे बड़ा गुरु मंत्र,
अपने राज किसी को भी मत बताओ,
ये तुम्हे खत्म कर देगा.

एक समझदार आदमी को सारस की तरह,
होश से काम लेना चाहिए और जगह,
वक्त और अपनी योग्यता को समझते हुए,
अपने कार्य को सिद्ध करना चाहिए.

आदमी अपने जन्म से नहीं
अपने कर्मों से महान होता है.

पुस्तकें एक मुर्ख आदमी के लिए वैसे ही हैं,
जैसे एक अंधे के लिए आइना.

एक राजा की ताकत उसकी शक्तिशाली भुजाओं में होती है.
ब्राह्मण की ताकत उसके आध्यात्मिक ज्ञान में और
एक औरत की ताक़त उसकी खूबसूरती,
यौवन और मधुर वाणी में होती है.

Katu Vachan in Hindi

आग सिर में स्थापित करने पर भी जलाती है.
अर्थात दुष्ट व्यक्ति का कितना भी सम्मान कर लें,
वह सदा दुःख ही देता है.

जो गुजर गया उसकी चिंता नहीं करनी चाहिए,
ना ही भविष्य के बारे में चिंतिंत होना चाहिए.
समझदार लोग केवल वर्तमान में ही जीते हैं.

संकट में बुद्धि भी काम नहीं आती है.

जो जिस कार्ये में कुशल हो
उसे उसी कार्ये में लगना चाहिए.

ये मत सोचो की प्यार और लगाव एक ही चीज है.
दोनों एक दूसरे के दुश्मन हैं.
ये लगाव ही है जो प्यार को खत्म कर देता है.

किसी भी कार्य में पल भर का भी विलम्ब ना करें.

दौलत, दोस्त ,पत्नी और राज्य
दोबारा हासिल किये जा सकते हैं,
लेकिन ये शरीर दोबारा हासिल नहीं किया जा सकता.

पृथ्वी सत्य पे टिकी हुई है. ये सत्य की ही ताक़त है,
जिससे सूर्य चमकता है और हवा बहती है,
वास्तव में सभी चीज़ें सत्य पे टिकी हुई हैं.

फूलों की खुशबू हवा की दिशा में ही फैलती है,
लेकिन एक व्यक्ति की अच्छाई चारों तरफ फैलती है.

जैसे एक सूखा पेड़ आग लगने पे पुरे जंगल को जला देता है,
उसी प्रकार एक दुष्ट पुत्र पुरे परिवार को खत्म कर देता है.

जो हमारे दिल में रहता है, वो दूर होके भी पास है.
लेकिन जो हमारे दिल में नहीं रहता, वो पास होके भी दूर है.

जिस आदमी से हमें काम लेना है,
उससे हमें वही बात करनी चाहिए जो उसे अच्छी लगे.
जैसे एक शिकारी हिरन का शिकार
करने से पहले मधुर आवाज़ में गाता है.

वो व्यक्ति जो दूसरों के गुप्त दोषों के बारे में बातें करते हैं,
वे अपने आप को बांबी में आवारा
घूमने वाले साँपों की तरह बर्बाद कर लेते हैं.

अनमोल वचन हिंदी में

वो जो अपने परिवार से अति लगाव रखता है,
भय और दुख में जीता है.
सभी दुखों का मुख्य कारण लगाव ही है,
इसलिए खुश रहने के लिए लगाव का त्याग आवश्यक है.

एक संतुलित मन के बराबर कोई तपस्या नहीं है.
संतोष के बराबर कोई खुशी नहीं है.
लोभ के जैसी कोई बिमारी नहीं है.
दया के जैसा कोई सदाचार नहीं है.

शत्रु की दुर्बलता जानने तक
उसे अपना मित्र बनाए रखें.

भूख के समान कोई दूसरा शत्रु नहीं है.

सोने के साथ मिलकर चांदी भी सोने जैसी दिखाई पड़ती है
अर्थात सत्संग का प्रभाव मनुष्य पर अवश्य पड़ता है.

सभी प्रकार के भय से बदनामी
का भय सबसे बड़ा होता है.

ढेकुली नीचे सिर झुकाकर ही कुँए से जल निकालती है.
अर्थात कपटी या पापी व्यक्ति सदैव
मधुर वचन बोलकर अपना काम निकालते हैं.

अपने से अधिक शक्तिशाली और
समान बल वाले से शत्रुता ना करें.

धूर्त व्यक्ति अपने स्वार्थ के
लिए दूसरों की सेवा करते हैं.

आग में आग नहीं डालनी चाहिए.
अर्थात क्रोधी व्यक्ति को
अधिक क्रोध नहीं दिलाना चाहिए.

दूध के लिए हथिनी पालने की जरुरत नहीं होती
अर्थात आवश्कयता के अनुसार साधन जुटाने चाहिए.

कठिन समय के लिए धन की रक्षा करनी चाहिए.

उड़ान तो भरना है.
चाहे कई बार गिरना पड़े
सपनों को पूरा करना है
चाहे खुद से भी लड़ना पड़े.

सुख और दुःख में समान रूप से सहायक होना चाहिए.

हारने वाले के मन मे हमेशा हार होती है
और जितने वाले के मन मे हमेशा जीत होती है.

यदि आप गरीब जन्मे है तो यह आपकी गलती नहीं है
लेकिन यदि आप गरीब मरते है तो यह आपकी गलती है.

Amrit Vachan in Hindi

में अलग पहचान बनाने में विश्वास रखता हूं.
तकलीफो में भी मुस्कुराने की आदत रखता हूं.
इसलिए में हमेशा खुश रहता हूं.

हर सफल लोगों में एक
बात समान होती है, वो हर हाल में बस
अपनी मंजिल पाना चाहते हैं.

जिंदगी में कभी न हार मानने
वाले व्यक्ति को हराना मुश्किल है.

जब तक आप खुद पर विश्वास नहीं करते
तब तक आप भागवान पर विश्वास नहीं कर सकते.

किसी के छाव के नीचे खड़े रहने से
खुद की छाव निर्माण नही होती,
खुद की छाव बनाने के लिए
कड़ी धूप में खड़ा रहना पड़ता है.

अक्सर आपको अपने अंतर्ज्ञान पर
ही भरोसा करना होगा.

हार मत मानो,
उन लोगों को याद करो जिन्होंने
कहा था तुझसे नहीं होगा.

जो जिस कार्ये में कुशल हो
उसे उसी कार्ये में लगना चाहिए.

चेहरे अक्सर झूठ भी बोला करते हैं,
रिश्तों की हकीकत वक़्त पर पता चलती हैं.

अपने आप को विकसित करें,
याद रखें,
गति और विकास जिंदा इंसान की निशानी है.

मैदान में हारा हुवा फ़िरसे जीत की उम्मीद कर सकता है
लेकिन मन से हारा हुवा उम्मीद हार चुका होता है.

कुछ अंदाज़ से कुछ नजर अंदाज से
जिंदगी बहोत आसाम बन सकती है.

जहाँ दुसरो को समझना मुश्किल हो जाए
वहाँ खुद को समझना ज्यादा बेहतर होता है.

खुशी से काम करोगे तो
ख़ुशी और सफलता दोनों मिलेगी.
इतिहास स्कूलों के टॉपर नहीं,
बल्कि जिद्दी लोग रचते है.

हमारे पास सिर्फ आज है,
कल पर निर्भर रहकर अपना आज खराब ना करे.

अनुभव के भट्टी में जो तपते है,
दुनियां के बाजार में वही सिक्के चलते है.

सफलता की खुशियां मनाना ठीक है लेकिन
असफलताओं से सबक सीखना अधिक महत्वपूर्ण है.

Life Anmol Vachan

कभी धूप कभी छाँव है,
लाइफ का ही दूसरा नाम संघर्ष है.

Winner वो होता है,
जो बार बार हारने के बाद एक और बार प्रयास करता है.

आपके सबसे असंतुष्ट ग्राहक
आपके सीखने का सबसे बड़ा स्त्रोत हैं.

वो सपने भी क्या काम के जो
तुम्हे नींद से नही जगाते.

जिस शिक्षा से हम अपना जीवन निर्माण कर सके,
मनुष्य बन सके ,चरित्र गठन कर सके
और विचारों की सामंजस्य कर सकें.
वही वास्तव में शिक्षा कहलाने योग्य है.

चाहे आपमें कितनी भी योग्यता क्यों न हो,
केवल एकाग्रचित्त होकर ही
आप महान कार्य कर सकते हैं.

भटकते हुवे इन्सान को एक ना एक दिन
मंजिल मिलती है.
लेकिन उन लोगों का क्या जो
भटक जाने के डर से बाहर निकलते ही नही.

जैसा तुम सोचते हो, वैसे ही बन जाओगे.
खुद को निर्बल मानोगे तो निर्बल और
सबल मानोगे तो सबल ही बन जाओगे.

जिंदगी में डर की लहरों से भागकर
नौका पार नही होती.
अपने सपनों को पाने के लिए
लड़ने वालों की कभी हार नही होती.

कुछ भी आसानी से नही मिलता,
उसे हार्डवर्क से हासिल करना होता है.

अगर आपको कुछ बड़ा करना है,
तो बड़े लोगो की तरह सोचो.

एक समझदार आदमी को सारस की तरह
होश से काम लेना चाहिए और जगह,
वक्त और अपनी योग्यता को समझते हुए
अपने कार्य को सिद्ध करना चाहिए.

किसी भी कार्य में
पल भर का भी विलम्ब ना करें.

जब सपने हमारे है,
फिर तो कोशिशें भी हमारी होनी चाहिए,
इसमे दुसरो को क्या दोशी ठेराणा.

आग में आग नहीं डालनी चाहिए.
अर्थात क्रोधी व्यक्ति को
अधिक क्रोध नहीं दिलाना चाहिए.

भूख के समान कोई दूसरा शत्रु नहीं है.

Life Real Life Anmol Vachan

एक संतुलित मन के बराबर कोई तपस्या नहीं है.
संतोष के बराबर कोई खुशी नहीं है.
लोभ के जैसी कोई बिमारी नहीं है.
दया के जैसा कोई सदाचार नहीं है.

इस्नान को हर एक व्यक्ति गलत नजर आती है,
सिर्फ खुद छोड़ कर.

सोने के साथ मिलकर चांदी भी सोने जैसी दिखाई पड़ती है
अर्थात सत्संग का प्रभाव मनुष्य पर अवश्य पड़ता है.

पुस्तकें एक मुर्ख आदमी के लिए वैसे ही हैं,
जैसे एक अंधे के लिए आइना.

मैं एक कठिन काम को करने के लिए
एक आलसी इंसान को चुनुंगा क्योकि
आलसी इंसान उस काम को करने का
एक आसान तरीका खोज लेगा.

एक राजा की ताकत उसकी शक्तिशाली भुजाओं में होती है.
ब्राह्मण की ताकत उसके आध्यात्मिक ज्ञान में और
एक औरत की ताक़त उसकी खूबसूरती,
यौवन और मधुर वाणी में होती है.

सबसे बड़ा गुरु मंत्र,
अपने राज किसी को भी मत बताओ.
ये तुम्हे खत्म कर देगा.

आग सिर में स्थापित करने पर भी जलाती है.
अर्थात दुष्ट व्यक्ति का कितना भी सम्मान कर लें,
वह सदा दुःख ही देता है.

कभी भी उन बातों से और परिस्तिति से
निराश मत होना, जो आप के हातो में नही है.

आदमी अपने जन्म से नहीं
अपने कर्मों से महान होता है.

ढेकुली नीचे सिर झुकाकर ही कुँए से जल निकालती है.
अर्थात कपटी या पापी व्यक्ति सदैव
मधुर वचन बोलकर अपना काम निकालते हैं.

आग में आग नहीं डालनी चाहिए.
अर्थात क्रोधी व्यक्ति को
अधिक क्रोध नहीं दिलाना चाहिए.

इस संसार में यदि आप किसी चीज पर
पूर्ण रुप से विश्वास कर सकते हैं
तो वह केवल आपका मन है.

चलता रहूँगा पथ पर,
चलने में माहिर बन जाऊंगा !
या तो मंजिल मिल जाएगी,
या अच्छा मुसाफ़िर बन जाऊंगा !

सत्य वचन हिंदी में

धूर्त व्यक्ति अपने स्वार्थ के
लिए दूसरों की सेवा करते हैं.

दूध के लिए हथिनी पालने की जरुरत नहीं होती
अर्थात आवश्कयता के अनुसार साधन जुटाने चाहिए.

मेहनत करना आप का काम
बाकी सब ऊपर वाले के नाम.

जो कुछ भी तुमको कमजोर बनाता है
शारीरिक, बौद्धिक या मानसिक
उसे जहर की तरह त्याग दो.

ये मत सोचो की प्यार और लगाव एक ही चीज है.
दोनों एक दूसरे के दुश्मन हैं.
ये लगाव ही है जो प्यार को खत्म कर देता है.

याद रखे कोई भी काम बिना बाधा के पूरा नही होगा,
सफलता उन्ही लोगो के पैर चूमती है
जो अंततक प्रयास करते है.

दौलत, दोस्त ,पत्नी और राज्य
दोबारा हासिल किये जा सकते हैं,
लेकिन ये शरीर दोबारा हासिल नहीं किया जा सकता.

जिस आदमी से हमें काम लेना है,
उससे हमें वही बात करनी चाहिए जो उसे अच्छी लगे.
जैसे एक शिकारी हिरन का शिकार
करने से पहले मधुर आवाज़ में गाता है.

आप अपनी समस्याओं औऱ कठनाईयों से
छुटकारा नही पा सकते जबतक
आप दूसरों को जिम्मेदार ठहराते हो.

जैसे एक सूखा पेड़ आग लगने पे पुरे जंगल को जला देता है
उसी प्रकार एक दुष्ट पुत्र पुरे परिवार को खत्म कर देता है.

जो पढ़ाई आज आपको दर्द लग
रही है; अगर इस दर्द को झेलते
रहो; तो कल ये दर्द आपकी सबसे
बड़ी ताकत बन जाएगा.

जीवन में अच्छे लोगों की तलाश मत करो,
खुद अच्छे बनो और कोई तुम्हारे तलाश में आयेगा.

हिम्मत हारने वाले को रास्ते छोटे नजर आते है,
और आखरी दम तक लढने वाले के लिए
रास्ते खत्म नही होते.

दो बातों की गिनती करना छोड़ दे,
खुद का दुःख और दूसरों का सुख,
जिंदगी आसान हो जाएगी.

Anmol Vachan in Hindi for Life

जिसने रातों से है जंग जीती,
सुबह सूर्य बनकर वही चमकता है.

जो मेहनत पे भरोसा करते हैं
वो किस्मत की बात कभी नही करते.

अक्सर दरवाज़े उनलोगोंके लिए खुल्ते है,
जो उन्हें खटखटाने से कतराते नही.

जैसे एक बछड़ा हज़ारो गायों के
झुंड मे अपनी माँ के पीछे चलता है.
उसी प्रकार आदमी के अच्छे
और बुरे कर्म उसके पीछे चलते हैं.

दिमाव ठंडा हो तो decisions गलत नही होते,
और भाषा मीठी हो तो अपने दूर नही जाते.

अगर हम अगली सदी की तरफ देखें तो
लीडर वो होंगे जो दूसरों को शशक्त बना सकें.

वो कभी अपनी मजबूरी का डंका नही बजाते.
वह किसी भी परिस्थितियों में चलना पसंद करते है.

सफलता एक घटिया शिक्षक है.
यह लोगों में यह सोच विकसित कर देता है
कि वो असफल नहीं हो सकते.

जो महकता है उसे को बुझा सकता है
औऱ जो जलता है वह खुद बुझ जाता है.

अपने आप की तुलना किसी से मत करो,
यदि आप ऐसा कर रहे है तो
आप स्वयं अपनी बेइज़्ज़ती कर रहे है.

जिस आदमी से हमें काम लेना है,
उससे हमें वही बात करनी चाहिए
जो उसे अच्छी लगे.
जैसे एक शिकारी हिरन का शिकार
करने से पहले मधुर आवाज़ में गाता है.

जब ठोकरे खाकर भी ना गिरो, तो समझ लेना
दुवाओं ने थाम रखा है.

कठिन रास्तो से ना घबराए,
कठिन रास्ते अक्सर खूबसूरत
मंजिल तक लेकर जाता है.

हमारे सपने औकात से बड़े है
और उसे पाने के लिए
हम ज़िद पे अड़े है.

बेवकूफ बनकरखुश रहिये
और इसकी पूरी उम्मीद हैं की
आप अंत में सफलता प्राप्त करेंगे.

Anmol Vachan Hindi Mein

जब आपके हाथ में पैसा होता है तो
केवल आप भूलते है की आप कौन है
लेकिन जब आपके हाथ खाली होते है तो
संपूर्ण संसार भूल जाता है की आप कौन है.

ऊपरवाले ने हम सबको हीरा ही बनाया है,
लेकिन शर्त यह है, की जो घिसेगा वही चमके गा.

ताश का जोकर और अपनों की ठोकर,
अक्सर बाजी घुमा देते है..

बिना मेहनत के कुछ नहीं मिलता
दोस्तों कुदरत चिड़िया को खाना
जरूर देता है, लेकिन घोसले में नहीं.

कभी ये मत सोचिए कि आप अकेले
हो, बल्कि ये सोचिए कि आप अकेले
ही काफी हो.

जिदगी मे रिस्क लेते राहो,
जित मिले या हार ,लेकिन सिख तो मिलेंगी.
यह काफी हे, आपको अनुभवी बनाने के लिए.

जो सचमें कुछ पाना चाहता है,
वो उसे पाने के लिए आखरी दम तक लढता रहेगा.

किसी लोंगोकि फ़ितरत है,
ठोकरे खाकर भी इतिहास रचने की.

अगर किसी चीज की चाहत हो
और ना मिले तो समझ लेना
की कुछ और लिखा है तेरे तकदीर में.

जैसे जैसे उम्र गुज़रती हैं,
एहसास होने लगता हैं,
माँ बाप हर चीज़ के बारे में सही कहते थे..

आपको हमेशा वो मिलेगा जो
आप आज कर रहे हो.
वो नही जिसकी आप चाहत कर रहें हो.

मैंने अपनी जिंदगी में,
सारे महंगे सबक,
सस्ते लोगों से ही सीखे हैं.

धूप कितनी भी तेज हो
समुन्दर सूखा नही पड़ सकता.
उसी तरह उमीदों का सागर
किसी एक हार से खाली नही हो सकता.

Anmol Achhe Vichar

ये मत सोचो की प्यार और लगाव एक ही चीज है.
दोनों एक दूसरे के दुश्मन हैं.
ये लगाव ही है जो प्यार को खत्म कर देता है.

तरक्की का सिर्फ एक ही रास्ता है,
कभी पीछे मुड़के न देखना.

कामयाब लोग खुद बोलने से
ज्यादा दुरोको सुनना पसंद करते है.

हौसले के तरकश में,
कोशिश का वो तीर जिंदा रखो,
हार जाओ चाहे जिन्दगी में सब कुछ,
मगर फिर से जीतने की
उम्मीद जिन्दा रखो.

फूलों की खुशबू हवा की दिशा में ही फैलती है,
लेकिन एक व्यक्ति की अच्छाई चारों तरफ फैलती है.

किताबों की एहमियत
अपनी जगह है जनाब,
सबको वही याद रहता है,
जो वक्त और लोग सिखाते है.

अगर आप सफलता को पाना चाहते हैं,
तो अपनी क्षमता से ज्यादा मेहनत करें.

यह भी पढ़े : Good Night Shayari in Hindi

दोस्तों अगर आपको यह Anmol Vachan in Hindi अनमोल वचन हिंदी में पसंद आते है तो जरूर शेयर करें. हमें Pinterest, Facebook और Instagram पर फॉलो करें.

Leave a Reply