इन बातों को हमेशा याद रखें!

Lifestyle

१) घर में जब बड़े बात कर रहे हों तो बीच में नहीं बोलना चाहिए. खासकर जब बहुत से लोग किसी गंभीर विषय पर बात कर रहे हों, जब बच्चों को बोलने के लिए सही समय आने का इंतजार करना चाहिए.

२) बड़ों को उनके नाम से भी नहीं बुलाओ. ऐसा करना अशोभनीय माना जाता है. घर के बड़ों या उनके दोस्तों व रिश्तेदारों के सामने उनके निक नेम या उनका नाम लेकर आवाज मत देना.

parenting tips

३) प्लीज और थैंक यू का यूज करने की आदत डालो. ये दोनों शब्द रेसपेक्ट दिखाते हैं. अगर कोई तुम्हें थैंक यू कहे तो उसे जवाब में यॉर वेलकम या आपका स्वागत है जरूर कहो.

४) अगर तुम किसी दोस्त के घर खेलने के बाद बिखरे हुए खिलौनों को सही जगह रखने में दोस्त की मदद करो.

५) एक अच्छे स्पोर्ट्समैन बनो. इससे मतलब ये है कि खेल में हार और जीत तो होती ही है, इसलिए खेल में हारो या जीतो, दूसरे साथियों के साथ सलीके से बात करो. अगर तुम जीत गए हो तो बाकी दोस्तों को चिढाएं नहीं और अगर हार गए हो तो झगड़ो नहीं.

Leave a Reply