सिर्फ खाने से ही नहीं, प्याज को रगड़ने से भी मिलते हैं कई फायदे

Health

प्याज का इस्तेमाल सब्जियों का जायका बढ़ाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है. सलाद में इसे खाना स्वास्थ्य के लिए भी बहुत फायदेमंद होता है लेकिन आप शायद यह नहीं जानते होंगे कि प्याज सेहत के अलावा ब्यूटी से जुड़े फायदे भी देता है. प्याज काटते समय आंखों से निकलने वाले आंसू आंखों को साफ कर देते हैं. इसके अलावा स्किन से जुड़ी बहुत सी समस्याओं को दूर करने के लिए भी यह बहुत फायदेमंद है.

मच्छर के काटने पर लगाएं प्याज
कुछ लोगों को मच्छर बहुत जल्दी काटते हैं. इससे स्किन लाल हो जाती है और कई बार सूजन भी आ जाती है. इसको कम करने के लिए प्याज को स्किन पर रगड़ें. इससे सूजन कम हो जाएगी.

सिर्फ खाने से ही नहीं, प्याज को रगड़ने से भी मिलते हैं कई फायदे
सिर्फ खाने से ही नहीं, प्याज को रगड़ने से भी मिलते हैं कई फायदे

पैरों के छाले
तंग फुटवियर पहनने से या फिर किसी और वजह से पैरों पर छाले हो जाएं तो इन पर प्याज रगड़ लें. इससे छाले दूर हो जाएंगे.

जलन करें दूर
गर्मी के मौसम में बॉडी पर जलन हो रही है तो प्याज के टुकड़ों के बॉडी पर रगड़ें. इससे ठंड़क मिलेगी. प्याज खाने से भी बॉडी ठंड़ी रहती है.

बुखार
बुखार ठीक ना हो रहा हो तो मोजे में प्याज रखकर सो जाएं. इससे बहुत राहत मिलेगी.

उल्टी
जी मिचलाना रहा हो या उल्टी आ रही हो तो प्याज के रस में थोडा सा नमक डालकर पी लें. इससे उल्टी आनी बंद हो जाती है.

Leave a Reply