पपीता के इन उपायों से बालों को लंबा, घना और चमकदार बनाएं

Beauty Tips

अगर आप अपने बालों को लंबा  घना और कला बनाने के तरह-तरह के तरीके अपनाकर थक चुके हैं तो हम बताते हैं आपको इसका रामबाण इलाज जो आपकी समस्या को ख़त्म कर देगा. रूखे और बेजान बाल आपकी खूबसूरती में बट्टा लगा देते हैं. बालों को ठीक करने के लिए आपको किसी कॉस्मेटिक की नहीं बल्कि आपके फ्रिज में पड़ें पपीते को इस्तेमाल में लाने की जरुरत है, कहा जाता है की पपीते में पपाइन नाम का एंजाइम होता है. यह एंजाइम आपको बालों को जड़ों से मजबूत कर उन्हें लंबा  और खूबसूरत बनाता है. आज हम आपको पपीते से बनने वाले कुछ हेयर मास्क बताने जा रहे हैं. इन्हे आप रसोई में मौजूद सामग्री के साथ आसानी से तैयार कर सकते हैं.

पपीता और दही से बनाएं हेयर मास्क 
पपीते और दही का यह मास्क आपके बालों को मुलायम बनाएगा. साथ ही सर की खुजली से भी छुटकारा दिलाएगा. इस मास्क को तैयार करने के लिए कटोरी में पपीता डालें फिर उसमें २ चमच्च दही मिलाएं. दोनों चीजों को मिलकर एक मुलायम पेस्ट तैयार करें. फिर इस पुरे मास्क को अपने बालों में लगाकर उन्हें एक साफ तौलिये से लपेटें. पैक को बालों में एक घंटे के लिए रहने दें. बाद में अपने बालों को शैंपू  से धोएं.

papita

पपीता,नारियल का दूध और शहद 
इन तीनों चीजों को मिलकर बनाने वाला मास्क आपके बालों को जड़ों से मजबूत बनाएगा. एक कटोरी में ३ चमच्च पपीता, १ चमच्च नारियल का दूध और १ चमच्च शहद दें. इन तीनों चीजों को मिलकर एक मास्क तैयार करें. मास्क को एक घंटे तक बालों में रहने दें और बाद  में शैंपू  करके  अपने बालों को धो लें. शैंपू  के बाद कंडीशनर  भी लगाएं. हफ्ते में एक बार इस मास्क को अपने बालों में लगाएं.

पपीता, केला और शहद 
अगर आप चाहती हैं की आपके बाल लंबे चमकदार और स्ट्रेट लगें तो आप पपीते, केले और शहद से बनने वाले इस मास्क को आजमाएं. इसके लिए एक पके केले में ७-८ टुकड़े पपीते के डालकर मसलें. फिर इसमें १ चमच्च शहद डालें, इस साडी सामग्री से एक पेस्ट तैयार करें इस पेस्ट को अपने पुरे बालों में लगाएं.

Leave a Reply