प्याज से बाल बनाएं स्ट्रांग और हेल्दी
बदलते मौसम, धुप, हवा और पानी के कारण आपके बाल भी कमजोर हो जाते हैं. जिसके चलते बाल टूटने गिराने लगते हैं. अगर आप भी तरह तरह के उपचारों को अपनाकर थक चुकी हैं और चाहती हैं की आपके बाल भी लंबे घने और खूबसूरत बने रहे तो आप घरेलु नुस्खों की भी मदद ले सकती हैं.
प्याज जिसको केवल खाने से ही फायदा नहीं होता बल्कि बालों में लगाने से भी खूब फायदा पहुंचता है. महंगे स्पा में ट्रीटमेंट लेने से अच्छा होगा की आप एक बार अपने बालों में प्याज लगा कर देखें. प्याज को कई तरह की सामग्रियों के साथ मिलाकर लगाया जा सकता है. चलिए जानते हैं की बाल झड़ने की समस्या को रोकने के लिए इसको कैसे आजमाया जा सकता है.
ऐसे लगाएं प्याज
१) प्याज का रस : इसको तैयार करने की लिए प्याज को मिक्सर में पीस लें और रस निकाल लें. इसको लगाने के लिए बालों को गरम तौलिये से ढँक कर आधे घंटे के लिए रखें. फिर प्यास के रस को सिर और बालों की जड़ों में अच्छी तरह लगाएं. ऐसा नियमित करने से बालों का झड़ना काम होगा.
२ प्याज और शहद : प्याज के रास को अपने सर पर लगभग पौने घंटे के लिए लगाएं उसके बाद शहद को हाथों में लेकर जड़ों पर लगा लें. इससे प्याज की महक हलकी पड़ जाएगी. अब बालों को किसी हलके शैंपू से धो लें.
३) प्याज, बीयर हेयर पैक : प्याज का रस निकालने के बाद जो उसका बचा हुआ भाग रह गया हो उसमें नारियल तेल मिलकर जेल बना लें. अब इस मिश्रण में एक कप बीयर मिला कर लगा लें. बीयर आपके बालों को प्राकृतिक रूप से चमकदार बनाएगा. नारियल ताल आपके बालों की जड़ों को पोषण देगा.
४) प्याज और रम : इसके लिए रात भर आपको रम के एक गिलास में घिसी हुई प्याज दाल कर रखना होगा. सुबह इस मिश्रण को छानकर अपने सर की मालिश करें. इससे आपके बालों को मजबूती मिलेगी और जल्द से जल्द बल आना शुरू हो जायेंगे जाएंगे.
Sanjay Jangam is a Chief Content Producer with HeloPlus. He covers Technology, Business, entertainment & Personal finance stories.